पंचकूला, 15 अगस्त-
स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सेक्टर-5 पंचकूला से रैफरल ट्रास्पोर्ट योजना के तहत 15 बेसिक लाईफ सेविंग एंबुलेंस गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाडियों में से 7 गाड़ियां हिसार जिला, 5 अंबाला, 2 चरखी दादरी और 1 करनाल जिला को उपलब्ध करवाई जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस तरह की 30 गाड़ियां प्रदेशवासियों को समर्पित की गई है, जिनमें से 15 पंचकूला से रवाना हुई है और शेष 15 गाड़ियों को सोनीपत जिला से मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया है।
उन्होंने कहा कि रैफरल ट्रांसपोर्ट सुविधा से मरीजों विशेषकर गरीब लोगों और महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा हैं। इस वर्ष इस सुविधा के लिये 70 गाड़ियां ली गई है और पहले से उपलब्ध गाड़ियों में से जो पुरानी हो चुकी हैं उनके स्थान पर इन्हें शामिल किया गया है। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, सिविल सर्जन योगेश शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गगनदीप सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे।