पंचकूला, 13 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रविवार को सुबह गगनदीप सिंह बेदी नामक युवक की हत्या की गुत्थी जिला पुलिस द्वारा एक दिन मे सुलझा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा आरोपी को भटिंडा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया कर लिया गया है । आरोपी की पहचान संदीप उर्फ सिप्पू पुत्र प्रदीप कुमार वासी नजदीक वृद्धाश्रम रामपुर फूल, जिला भटिण्डा, पंजाब के रूप मे हुई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खून से लथपथ हालत मे ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास जख्मी हालत मे पडा हुआ है जिसको सिर, मुंह व बाजुओ मे काफी चोटें लगी हुई है । मौका पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा हुआ है । पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे अभियोग अंकित करके कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप उर्फ सिप्पू को दबोच लिया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया ।