Tuesday, December 24

नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली  की हालत स्थिर है. AIIMS की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अरुण जेटली की हालत स्थिर है. उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है. जेटली को कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. निगरानी में जुटे डॉक्टरों से जेटली की वर्तमान कंडिशन के बारे में जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एम्स से लौट गए हैं. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एम्स में मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता अभी भी एम्स में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अरुण जेटली कार्डियो-न्यूरो विभाग के ICU में हैं.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अरुण जेटली को क्या समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.

https://twitter.com/ANI/status/1159839045536497667

इस बार शरीर के साथ नहीं देने के चलते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए, जिसे मान लिया गया है. पिछली सरकार में अरुण जेटली सरकार में कद्दावर मंत्री रहे. इन्हीं वित्तमंत्री रहते हुए मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे कड़े फैसले ले पाई.

यहां आपको बता दें कि इसी सप्ताह बीजेपी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को खो चुकी है. अब अरुण जेटली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि जेटली को चाहने वाले यही दुआ कर रहे हैं कि वे स्वस्थ्य होकर लौटेंगे. जेटली बीजेपी के बड़े नेता होने के साथ ही देश के जाने-माने वकील भी हैं.