Wednesday, December 25

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव शामिल हैं. इस बैठक में आईबी चीफ भी शामिल हैं.

नई दिल्ली : 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव शामिल हैं. इस बैठक में आईबी चीफ भी शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू कश्मीर के हालातों पर चर्चा हो रही है. 

संसद सत्र के बाद शाह जाएंगे कश्मीर

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह संसद सत्र के बाद दो दिनों के लिए घाटी का दौरा सकते हैं. वह जम्मू भी जाएंगे. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने की सलाह दी थी.

जम्मू में बने अमरनाथ यात्रियों के बेस कैंप से भी यात्रियों को जाने के लिए कह दिया गया है. ऐसे में यात्रियों के लिए बेस कैंप छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है. सरकार का या आदेश घाटी में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए आया.

विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है…