Wednesday, December 25

बरवाला (प्रिंस):

मामला यह है कि गांव रिहोड से होते हुए जो नेशनल हाईवे 73 निकला उस समय गांव वालों ने फ्लाईओवर की मांग की थी यह 15 गांव का रास्ता है लोगों को रोजमर्रा के काम करने के लिए बरवाला जाना पड़ता है इसलिए यह फ्लाईओवर की मांग की गई थी।

गांव के लोगों ने विधायक जी को ज्ञापन दिया था और अन्य संस्थान जहां ज्ञापन देना चाहिए था वहां ज्ञापन दिया था और धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन फिर भी कुछ लोगों की गंदी राजनीति के चलते राजनीतिक दबाव के कारण यह फ्लाईओवर पास ना हो पाए, बहुत मेहनत करने के बाद धरना प्रदर्शन देने के बाद भी लोगों को अंडर पास के नाम पर मिला पानी का कुआं यह हमेशा पानी का भरा रहता है उस पर मच्छर इकट्ठे होते हैं और गांव में बीमारियां फैल रही हैं गांव की लड़कियों व छोटे बच्चों को पढ़ने के बरवाला स्कूल जाना पड़ता है नेशनल हाईवे से गुजरना पड़ता है।

और इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है हमेशा कोई घटना घटने का डर लगा रहता है प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर रखी है आम लोगों की आवाज को राजनैतिक दवाब के चलते दबाया जा रहा है