Wednesday, December 25

पंचकुला 03 अगस्त :-

          पुलिस उपायुक्त श्री दीपक गहलावत, भा0पु0से0 के दिशा-निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत जिला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-19 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सट्टा खाई वाली करने के आरोप मे एक को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र खचेरा राम वासी बीड-घग्गर, जिला पंचकुला के रूप मे हुई है ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-19 को सूचना मिली थी कि अशोक कुमार वासी बीड-घग्गर सट्टाखाई वाली का काम करता है और इस समय भी बीड-घग्गर मे सट्टा खाई वाली कर रहा है । अपराध शाखा की टीम द्वारा सूचना मिलते ही तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को सट्टा खाई वाली करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी के पास से 3080 रूपये नकद बरामद किये गये है ।