अशोक तंवर ने हुड्डा गुट पर किया पलटवार, कहा जिन्हें बताया महागठबंधन का चेहरा वहीं करें स्थिति स्पष्ट

न रोहतक रैली की सूचना, न महागठबंधन पर चर्चा
अशोक तंवर ने हुड्डा गुट पर किया पलटवार, कहा जिन्हें बताया महागठबंधन का चेहरा वहीं करें स्थिति स्पष्ट

चंडीगढ़:

एक तरफ जहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 अगस्त को रोहतक में महापरिवर्तन रैली के आयोजन का ऐलान कर दिया है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उन्हें अभी तक न तो रोहतक रैली की सूचना है और न ही चार अगस्त को होने वाली बैठक के बारे में पता है। कांग्रेस पार्टी की अधिकारिक बैठक पांच अगस्त को होगी जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में अशोक तंवर ने रोहतक में होने वाली रैली के बारे में उनके पास कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। इसके बारे में केवल सोशल मीडिया से ही पता चला है। तंवर ने चार अगस्त को भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बुलाई गई बैठक से भी अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकारिक रूप से बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें चुनावी रणनीति को फाइनल रूप दिया जाएगा।
कांग्रेस विधायक कर्ण दलाल द्वारा महागठबंधन के मुद्दे पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्लेटफार्म पर अभी तक महागठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हुड्डा की परोक्ष रूप से इशारा करते हुए तंवर ने कहा कि जिन लोगों को महागठबंधन के नेता के रूप में प्रचारित किया जा रहा है इस बारे में वही स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।
तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लडऩे में सक्षम हैं। इसके बावजूद भविष्य में राजनीतिक गठबंधन अथवा महागठबंधन को लेकर कोई भी फैसला हाईकमान द्वारा किया जाएगा।

दहिया से ज्यादा मैं भी आहत हूं, मुझे भी लठ पड़े थे

कांग्रेस के विधायक जय तीरथ दहिया द्वारा आज अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के मुद्दे पर भी अशोक तंवर ने बेहद स्पष्टता के साथ जवाब दिया। दहिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा तंवर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में हाईकमान को शिकायत दी थी। जिसके बारे में फैसला हाईकमान द्वारा किया जाएगा। तंवर ने हुड्डा खेमे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दहिया से पहले वह भी आहत हैं। उनपर भी जानलेवा हमला किया गया था। मुझे सरेआम लाठियों से पीटा गया था। मुझ से ज्यादा कोई आहत नहीं हो सकता। कांग्रेस में सभी की सुनवाई होती है।

ईवीएम पर फिर उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में पारदर्शिता नहीं अपना रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। उस बैठक में आयोग द्वारा इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी जिसमें यह कहा गया हो कि आयोग द्वारा चुनाव से पहले ईवीएम की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से आयोग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के इंजीनियरों को बुलाकर ईवीएम की मरम्मत अथवा जांच करवाई जा रही है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply