Thursday, December 26

-हुड्डा समर्थक विधायक ने खेला बड़ा दाव–
कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया इस्तीफा
मानसून सत्र से पहले गरमाई कांग्रेस की राजनीति
तंवर गाली-गलौच प्रकरण में हाईकमान ने नहीं की कार्रवाई
हुड्डा को कमान नहीं सौंपने से भी थे आहत

चंडीगढ़:

एक तरफ जहां शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है वहीं सत्र शुरू होने से एक दिन पहले राई से कांग्रेस विधायक जयतीरथ दहिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दहिया ने अपना इस्तीफा खुद विधानसभा सचिवालय में पेश होकर दिया। दहिया दूसरी बार विधायक बने थे। जिनके इस्तीफे के पीछे कई राजनीतिक कारण हैं।
दहिया ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब हरियाणा में कांग्रेस की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची हुई है। हुड्डा और अशोक तंवर के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान के बीच जय तीरथ दहिया अहम कड़ी रहे हैं। दहिया ने इस्तीफा देकर एक तीर से कई शिकार खेलने का प्रयास किया है।
जय तीरथ दहिया ने इस्तीफे के पीछे खुलकर कोई कारण तो नहीं बताया है लेकिन सूत्रों की मानें तो वह पार्टी में कई माह से अनदेखी की शिकार हो रहे थे। लोकसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली में जब पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बैठक बुलाई थी तो उस बैठक के बाद जयतीरथ दहिया ने अशोक तंवर पर सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच का आरोप लगाया था। दहिया ने इस मामले में पार्टी प्रभारी को शिकायत भी दी थी लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा किसी भी साथी विधायक ने दहिया का साथ नहीं दिया जबकि तंवर के विरूद्ध सभी लड़ाई लड़ रहे थे। इस्तीफे का दूसरा बड़ा कारण हाईकमान द्वारा हुड्डा को बागडोर नहीं सौंपना है। हुड्डा ने 18 अगस्त को रैली का आयोजन करके आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। ऐसे में दहिया के इस्तीफे को हाईकमान पर दबाव की दिशा में पहला प्रयास बताया जा रहा है। दहिया के बाद हुड्डा समर्थक एक और विधायक इस्तीफा देकर हुड्डा के समर्थन में कांग्रेस के विरूद्ध लड़ाई लड़ सकते हैं।