Police Files Chandigarh

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Gagandeep @ Gourav R/o # 609, Phase-1, BDC, Sector- 26, Chandigarh from backside BDC light point on 03.07.2019 and recovered 5.3 gram heroin from his possession on 03.07.2019. A case FIR No. 144, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS- 26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for attempt to Murder

        Banti Kumar R/o # 1410, Mori Gate, Manimajra, Chandigarh alleged that Noni R/o # 1130, Govindpura, Manimajra, Chandigarh, Mohit R/o # 1069/7, Govindpura, Manimajra, Chandigarh and Honey R/o # 1069/8, Govindpura, Manimajra, Chandigarh who stabbed to complainant near shop No. 1117, Manimajra, Chandigarh on 03.07.2019. Complainant got injured admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 98, U/S 307, 34 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. All 03 alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing 12 boxes of illegal liquor

        Chandigarh Police arrested Amarjit Singh R/o # 41, Sudarshan Park, Distt.- Jalandhar, Punjab while he was illegally possessing 12 boxes of liquor carried in car No. PB-11AD-1456 near Sector 25/28 light point, Chandigarh on 03.07.2019. A case FIR No. 125, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Gurmit Singh R/o # 1887, Village- Burail, Chandigarh while he was gambling near Dev Samaj College new gate, Sector- 45, Chandigarh on 03.07.2019. Total cash Rs. 2,010/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 173, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Jagjeet Singh R//o # 869, H.B Colony, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 7,000/- on 30.06.2019 and 14 kg ghee, 04 boxes of milk, 04 boxes of cold drink and 04 boxes of penny from Vita Booth near gate No. 3, Sector- 38 West  after breaking lock on 03.07.2019. A case FIR No. 161, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Fakru Din R/o # 1487, Guru Nanak Enclave, Indra Gandi Marg, Dehradun, UK reported that unknown person stolen away complainant’s wife purse containing cash Rs. 57,000/-, Aadhar Card, pan Card, Voter Card from # 59, Phase-2, BDC, Sector- 26, Chandigarh on 03.07.2019. A case FIR No. 143, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

     Jitender Kumar R/o # 31/B, Sector- 31/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s mobile and cash Rs. 6,000/- from his residence on night intervening 03/04.07.2019. A case FIR No. 157, U/S 380 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

        Rupinder Singh R/o # 30/A, Sector- 11/A, Chandigarh alleged that 04 unknown persons beaten complainant near SCO No. 232-33, Sector- 34, Chandigarh on 27.06.2019. A case FIR No. 171, U/S 323, 325, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 189, U/S 452, 427, 511 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Gourav R/o # 546, Sector- 38/A, Chandigarh who alleged that 02-03 unknown persons who try to entered into complainant’s residence and throw stones on him on night intervening 01/02.07.2019. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

Rajesh Kumar R/o # 1252, DMC, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years has been missing from near his residence since 02.07.2019. A case FIR No. 86, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                              

युवा सम्मेलन भाजपा हरियाणा का नारा ‘अबकी बार 75 पार’

युवा सम्मेलन 21 जुलाई 2019

दिनांक 4 जुलाई 2019ः-

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई। यह बैठक आगामी 21 जुलाई को पंचकूला विधानसभा में होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक तथा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी अजय शर्मा विषेषतौर से उपस्थित रहे। 

बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और अगामी विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य पुरा करने में भी युवा मोर्चा एक अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनी। पहली बार बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता को बहुत अपेक्षाएँ थी, जनादेष का सम्मान करते हुए मनोहर जी के नेतृत्व में प्रदेष सरकार ने साढे़ चार वर्षो के कार्यकाल में प्रत्येक हरियाणवी के लिए स्वच्छ प्रषासन, पारदर्षिता व समान विकास की नींव को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की। वहीं प्रदेष की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास करवाकर व युवाओं को पारदर्षिता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के लगभग 66000 नौकरियाँ उपलब्ध करवाने से एक ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि विकसित हुई, इस कार्यषैली ने जनता के दिलों पर बिना भेदभाव व प्रदेषहित में काम करने वाली सरकार की अमिट छाप छोड़ी।
उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों पर 1 बूथ 10 यूथ का लक्ष्य जो पार्टी ने निर्धारित किया था उसे पूरा करने का काम युवा मोर्चा ने बखूबी किया है। जिसको अगामी 21 जुलाई को रजिस्टेड़ कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ है उस अनुसार 2000 से अधिक युवाओं का सम्मेलन करने जा रहे हैं। यह युवा सम्मेलन हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगें। 
इस बैठक में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप यादव एवं गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष महीपाल, अमित, संजू हरिपुर, कोषाध्यक्ष संजीव बंसल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यशपाल आरोड़ा, अनुभव भारद्धाज, रविन्द्र राणा एवं परमजीत राणा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।   

Indo-UK Workshop fits with GOI initiative JAL SHAKTI ABHIYAN

Korel, Chandigarh July 4, 2019

The inaugural function of the three day workshop on Waste water treatment: Approaches, Management and Capacity building” organized by Department of SAIF/CIL, Panjab University, Chandigarh in joint collaborative effort of PU and University Of Hull, UK. Prof. S. K. Mehta, Director, SAIF/CIL, PU, the Indian Coordinator of the workshop delineated the main objectives of the workshop focussing on the approaches, methodology, management and capacity building for dealing with the waste water treatment processes. He presented the brief idea of the workshop alongwith highlighting the instrumentation facilities available at the SAIF/CIL, PU.

            The workshop was presided over by Guest of honour, Dr. S. K. Vasudeva, Scientific Consultant Defence technologies, Office of Principal Scientific Advisor to Govt. of India. He expressed his satisfaction over the idea of the workshop that is a current alarming issue. Moreover, he also shared the highlights of the Jal Shakti Abhiyan for water conservation and water security, a campaign initiated by the Govt. of India owing to motivation from our Honourable Prime Minister, Sh.Narendra Modi where the main focus will be on water stressed districts and blocks in India. The campaign will run through citizen participation. Dr.Vasudeva expressed his content that the workshop is fulfilling one of the purpose by involving academia, industry for creating awareness and dealing with the water reclamation issues.

            Prof. Devinder Mehta, Dean Sciences, PU welcomed the UK participants, representatives of academia and industry.

            Prof. S. S. Marwaha, Chairman, Punjab Pollution Control Board, also the Guest of Honour, explained the importance of accurate water sampling which is the backbone for the concept of the waste water treatment. Dr. P. Dalai (IFS) highlighted the need for a sensitive balance between the academia and the industry in dealing with the global problem of water scarcity.

            Prof. Alex o. Ibhadon, UK coordinator of the workshop stressed on the need for the awareness and the capacity building for the wastewater remediation applications. He also thanked the Indian Coordinator for the hospitality and organisation of the workshop.

            Mr.Atin, a representative of the British Council expressed his satisfaction over the organisation of the workshop and enquired the audience with the various fellowships and the grants/funding sponsored by the British Council on the various social causes.

            Prof. Gang Pan, Nottingham Trent University, UK presented a plenary lecture sharing his expertise on the ecological restoration and waste water remediation processes. He thanked the organisers for this opportunity.

            Additionally, among the workshop participants, the major proportion is constituted by the private National and International Companies viz., Smart Storm Pvt. Ltd. UK and Ecological Concepts Pvt. Ltd, New Delhi.

Former PU Professor to deliver keynote in Spain

Purnoor, Chandigarh July 4, 2019

            Professor Manju Jaidka, who superannuated from the English Dept, Panjab University, has been invited to deliver a keynote address at the 9th Congress of the International American Studies Association (IASA) to be held at Alcala de Henares, Madrid, Spain, from 8 to 10 July 2019.  

            The theme of the Conference is New Challenges for American Studies in the 21st Century.Prof Jaidka’s presentation will be on “American Studies in a World of Flux”.  

            A former Chairperson at PU and the erstwhile head of the Chandigarh Sahitya Akademi, Prof Jaidka has travelled widely on professional assignments and on fellowships. She is an academician and creative writer who has published extensively, lectured at various international forums, been the recipient of prestigious fellowships from reputed institutions like the UGC, the Fulbright association and Rockefeller Foundation, and is on several national and international bodies.  

            IASA is an international association of academicians hailing from forty different countries. It meets over an international congress once in two years. 

आज का राशिफल

Aries

04 जुलाई 2019: वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें. जीवनसाथी से सलाह लेंगे तो फायदा हो सकता है. पैसे कमाने की योजनाएं बनाएंगे. नौकरी में कोई बहुत अच्छा ऑफर भी मिल सकता है. कुछ दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. जिनके साथ आप भविष्य की योजनाएं बनाएंगे. आपके दिमाग में लगातार प्लानिंग चलती रहेगी. ऑफिस में साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है. आपकी राय से लोगों को फायदा हो सकता है.

Taurus

04 जुलाई 2019: अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीदारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनी योजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.

Gemini

04 जुलाई 2019: आज आप नए प्रयोग करेंगे. आपका कॉन्फिडेंस आज बढ़ सकता है. मन की आवाज सुनें. हर तरह के संबंधों में सहजता हो सकती है. लोगों के साथ आपका तालमेल रहेगा. रोमांस के अवसर भी मिल सकते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

Cancer

04 जुलाई 2019:  आज आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं, आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.

Leo

04 जुलाई 2019: आज आप अपना काम पूरा करने के लिए हर तरीका अपना सकते हैं. बिजी होने के बावजूद दिन अच्छे से बीतेगा. पैसों के लिहाज से भी फायदा हो सकता है. कोई नई नौकरी भी आपको मिल सकती है. ज्यादातर लोग आपके लिए पॉजिटिव हो सकते हैं. परिवार में छोटे लोगोंसे मदद मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति के साथ सम्मान मिल सकता है. संतान के मामले में टेंशन खत्म हो सकती है.

Virgo

04 जुलाई 2019: ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है. आप परेशान न हों. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. गिफ्ट मिल सकता है. नए दोस्तों से मुलाकात होसकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं.

Libra

04 जुलाई 2019: खुद पर भरोसा रखें. मेहनत करें. जानकारी जुटाएं. लोगों से मिलें और जरूरत पड़े तो यात्रा भी करें. आपके जीवन के कई पहलुओं में बदलाव हो सकता है. कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. पुरानी बातों और यादों को भूलने की कोशिश करें. आज आप खुले मन और पूरे उत्साहसे सभी की बातें सुनते समझते हुए काम करेंगे. आपके रहन-सहन के स्तर में बदलाव का भी मन बन सकता है

Scorpio

04 जुलाई 2019: ऑफिस में कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आप नए काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं. दूसरों की बात ध्यान से सुनें. सकारात्मक रहें. काम ज्यादा नहीं रहेगा, फिर भी दिन तेजी से बीत सकता है. ऑफिस के किसी काम में आ रही रुकावट खत्म होसकती है. आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ेंगे. पैसों से जुड़े मामलों को खास तरह से निपटा दें.

Sagittarius

04 जुलाई 2019: ज्यादातर समस्याएं निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. कोई बड़ा निवेश किया हुआ है, तो आपको उससे फायदा हो सकता है. पैसा निवेश करने के मामले में लोगों से मिलें, बात करें और कोई अवसर न जाने दें. दिन तेजी से निकल सकता है. कुछ नए और दिलचस्प लोगों सेमुलाकात होने के योग बन रहे हैं. आज आप जॉब या बिजनेस में कुछ बदलाव करने का मन बना सकते हैं.

Capricorn

04 जुलाई 2019: बहुत धैर्य और नियमितता के साथ आपने जो मेहनत की थी, उसका नतीजा आपके ही फेवर में होगा. पुराने दोस्तों से बातचीत होगी या मुलाकात की संभावना है. आपकी जिम्मेदारियां पूरी हो सकती है. सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे. पैसा कमाना आपके लिए सरल है.कामकाज और यात्रा को लेकर आपके पास एक से ज्यादा विकल्प हो सकते हैं. साथ के लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. ऑफिस में कोई नई चीज सीखने का मौका आपको मिल सकता है.

Aquarius

04 जुलाई 2019: कुछ बदलावों की शुरुआत आज हो सकती है. रहस्यपूर्ण मामालों की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है. अच्छा व्यवहार न केवल आपको सफल बनाएगा, बल्कि आपसे मिलने लोग भी बहुत खुश रहेंगे. विपरीत लिंग से आकर्षण बढ़ सकता है. आप जीवनसाथी के साथ कहींघूमने भी जा सकते हैं. अपनी धारणा सकारात्मक रखें.

Pisces

04 जुलाई 2019: अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. नई प्लानिंग और अवसरों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आप कर सकते हैं. नौकरी में नया पद या नए काम का ऑफर मिल सकता है. बड़ी रुकावटें दूर हो सकती हैं. धन लाभ होगा, आमदनी का कोई नया सोर्स बनेगा. आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. दूसरों की कही हुई बातों पर ध्यान न दें. अपने काम से सबको खुश करने की कोशिश करें.

आज का पांचांग

पंचांग 04 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय 7.10 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 02.30 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः 08.30 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

100 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर “मोतीलाल” के नेतृत्व में

राहुल गांधी के कॉंग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से जो ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो रही थी जिस पर गांधी परिवार ने मोतीलाल वोहरा का नाम ला कर विराम लगा दिया। मोती लाल वोहरा गांधी परिवार के पुराने वफ़ादारों में से एक हैं। उनकी पहली प्रतिक्रिया थी की उन्हे इस बाबत कुछ नहीं पता। गांधी परिवार को यही चाहिए। मनमोहन के पश्चात यह बात सिर्फ वोहरा ही कर सकते थे। सनद रहे वोहरा, राहुल – सोनिया ओर जार्ज के साथ 5000 करोड़ के ‘ए जे एल घोटाले’ में शामिल हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वह अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द नया अध्‍यक्ष खोजना चाहिए. 

राहुल गांधी ने संसद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘पार्टी को तुरंत नया अध्‍यक्ष चुनना चाहिए. मैं इस प्रकिया में कहीं शामिल नहीं हूं. मैं पहले ही अपना इस्‍तीफा दे चुका हूं और अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्‍ल्‍यूसी) को जल्‍द से जल्‍द इस मसले पर मीटिंग करनी चाहिए और फैसला करना चाहिए.’

वोहरा का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित होते ही हूडा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

राहुल ने अपने इस्तीफे की कॉपी को सार्वजनिक की
उसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके पहली बार अपने इस्‍तीफे की कॉपी सार्वजनिक कर दी. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की कॉपी सार्वजनकि कर दी.  इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना परिचय बदल लिया.उन्होंने अपने परिचय से कांग्रेस अध्यक्ष हटा लिया है. 

गुजरात की राज्य सभा सीटों पर चुनाव से पहले कॉंग्रेस ने अपने विधायकों को भेजा माउंट आबू

नई दिल्‍ली: गुजरात में पांच जुलाई को दो सीटों के लिए होने जा रहे राज्‍यसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग की आशंका है. इसलिए पार्टी गुजरात के अपने सभी विधायकों को आज शाम बजे गुजरात से राजस्‍थान के माउंट आबू भेजने जा रही है. वर्कशॉप के नाम पर इन विधायकों को वहां रखा जाएगा. उधर पार्टी ने गुजरात राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने की जिम्मेदारी राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को दी है. सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात प्रभारी राजीव सातव से चर्चा भी की है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत राजीव सातव से मिले हैं.

इस बीच कांग्रेस के बागी विधायक अल्‍पेश ठाकोर ने दावा किया है कि 18 विधायक कांग्रेस को छोड़ना चाहते हैं. अल्‍पेश ठाकोर ने इसके साथ ही कहा कि वह माउंट आबू नहीं जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लोक सभा ही नहीं राज्य सभा में भी बढ़ेंगी भाजपा की सीटें

उल्‍लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं. भाजपा नेताओं अमित शाह और स्‍मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने और राज्‍यसभा से इस्‍तीफा देने के कारण ये सीटें खाली हुई हैं.  इन सीटों के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात के ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जुगलजी ठाकोर ने ठाकोर ने नामांकन दाखिल किया है.

ठाकोर उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले से हैं, जहां से नरेंद्र मोदी भी हैं. ठाकोर राज्य में ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. विदेश सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके एस जयशंकर को पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है और उन्‍हें विदेश मंत्री बनाया गया है. राज्‍यसभा चुनावों में संख्‍याबल के लिहाज से देखा जाए तो भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है.

राज्यसभा में स्थिति मजबूत करेगा एनडीए
इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस सप्ताह के अंत में चार और सदस्यों को शामिल कर राज्यसभा में अपनी स्थिति मजबूत करेगा. यह तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चार और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) के एक सदस्य के शामिल होने के बाद होगा. इसके साथ, राजग के पास 115 सांसद होंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा नीत एनडीए राज्य सभा में छू सकती है 130 का आंकड़ा

ये सदस्य बिहार, गुजरात और ओडिशा से हैं. बिहार में, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को जगह मिलेगी. गुजरात में भाजपा के खाते में दो और ओडिशा में एक सीट जुड़ जाएगी. भारतीय जनता पार्टी उच्च सदन में 75 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस 48 सदस्यों वाली सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस 13-13 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी गैर-कांग्रेस-गैर भाजपा पार्टी हैं.

24 जुलाई को तमिलनाडु से पांच सीटें खाली होंगी. ये सीपीआई के डी. राजा और अन्नाद्रमुक के के.आर. अर्जुनन, डॉ. आर. लक्ष्मणन, डॉ. वी. मैत्रेयन और टी. रथिनवेल हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के विपरीत, राजग इस बार राज्यसभा में कम बाधाओं की उम्मीद कर रहा है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में अपने भाषण में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विधेयकों को मंजूरी देने में बाधा डालकर लोगों के जनादेश को नहीं दबाया जाना चाहिए.

ए जे एल मामले में सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है. सरकार ने कहा है कि एजेएल की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. ऐसे में अदालत को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और इसे खारिज कर देना चाहिए. हलफनामे में केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली के आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस को खाली करने के अपने आदेश को सही बताया. 

मंत्रालय ने याचिका में दिए गए आधारों को बताया गलत, कहा पिछले दस साल से हेराल्ड हाउस में कोई प्रेस नहीं चल रही है और सार्वजनिक परिसर अधिनियम का उल्लंघन है. साथ ही लीज पर मुहैया करायी गई संपत्ति का दुरुपयोग है. जवाब में सरकार ने कहा है कि सोनिया गांधी,राहुल गांधी, मोतीलाल वोहरा और ऑस्कर फर्नाडिज द्वारा सौ फीसद शेयर को स्थानांतरित किया जाना भी एजेएल द्वारा किया गया उल्लंघन है. राजनीतिक पार्टी का बैकग्राउंड होने की वजह से भवन को खाली कराने का आदेश जारी किए जाने का आरोप गलत है. 

पांच अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने एजेएल मामले में बड़ी राहत दी है. शीर्ष कोर्ट ने दिल्ली के आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस खाली करने के आदेश पर रोक लगा दी थी. साथ ही एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्तों जवाब दाखिल करने को कहा था जिस पर केंद्र ने जवाब दिया है. इससे पहले नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रकाशक कंपनी एजेएल ने दिल्ली हाईकोर्ट के हेराल्ड हाउस खाली करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को लीज की शर्तें तोड़ने का दोषी पाते हुए एजेएल को दिल्ली के आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया था. मंत्रालय ने गतवर्ष ३० अक्टूबर को हाउस खाली कराने का नोटिस दिया था. 

एजेएल ने एकल न्यायाधीश के 21 दिसंबर के आदेश को खिलाफ अपील दायर की थी, जिसने शहरी विकास मंत्रालय के खिलाफ दायर एजेएल की याचिका खारिज कर दी थी. शहरी विकास मंत्रालय ने 30 अक्टूबर, 2018 को कहा था कि एजेएल की 56 साल पुरानी लीज समाप्त हो चुकी है. इसलिए उसे परिसर खाली करना होगा.

राहुल ने ट्विट्टर पर डाला 4 पन्नों का शिकायत पत्र

राहुल गांधी ने ट्विट्टर पर 4 पन्नों का शिकायति पत्र डाला है जिसकी शुरुआत उन्होने अपने इस्तीफे को दोहराते हुए की है। शेष पत्र में उन्होने भाजपा आरएसएस को कोसा है। एक बात और जो राहुल ने नहीं लिखी कि वह जनता के फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रहे। राहुल की नज़र में भाजपा की जीत जनादेश नहीं अपितु वोटों की लूट खसूट है।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी 542 में से केवल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. राहुल ने ट्विटर पर एक खुले पत्र में सार्वजनिक रूप से कहा कि भाजपा की व्यापक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का आरएसएस का लक्ष्य अब पूरा हो गया है.

राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा, “‘कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर मैं 2019 के चुनाव के नुकसान के लिए जिम्मेदार हूं. हमारी पार्टी के भविष्य के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”

राहुल ने चार पेज का एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा, “पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए कठोर निर्णयों की आवश्यकता होती है और 2019 की विफलता के लिए कई लोगों को जवाबदेह बनाना होगा.” अपने पत्र में राहुल ने कहा, “आरएसएस भाजपा के वैचारिक माता-पिता, देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने में सफल रहे. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाने की मांग की.”

राहुल ने कहा, “हमने चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा बल्कि हमने भारतीय राज्य की पूरी मशीनरी से लड़ाई लड़ी, जिसका हर संस्थान विपक्ष के खिलाफ था. इससे अब साबित हो गया है कि हमारी संस्थागत तटस्थता अब भारत में मौजूद नहीं है.” राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सांस नहीं रोकती है. उन्होंने कहा कि कोई भी राशि या प्रचार कभी भी सच्चाई की रोशनी को नहीं छिपा सकता है.  

राहुल ने अपनी चिट्ठी में जो लिखा, उसका टेक्स्ट कुछ इस प्रकार है:

“मेरा संघर्ष कभी भी राजनीतिक सत्ता के लिए साधारण लड़ाई नहीं रहा. मुझे भाजपा के प्रति कोई घृणा या क्रोध नहीं है, लेकिन मेरे शरीर में मौजूद रक्त की हर बून्द सहज रूप से भारत के उनके विचार का प्रतिरोध करती है. यह प्रतिरोध इसलिए पैदा होता है, क्योंकि मेरे होने की अनुमति एक भारतीय विचार से मिलती है और जो हमेशा उनके साथ सीधे टकराव में रहा है. यह कोई नई लड़ाई नहीं है; यह हजारों वर्षों से हमारी धरती पर छाई हुई है. जहां वे मतभेद देखते हैं, मैं समानता देखता हूं. जहां वे घृणा से देखते हैं, मैं प्रेम से देखता हूं. जहाँ वे डरते हैं, मैं गले लगाता हूं.

किसी भी तरह से मैं इस लड़ाई से पीछे नहीं हट रहा हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का एक निष्ठावान सिपाही और भारत का एक समर्पित बेटा हूं और अपनी अंतिम सांस तक उनकी सेवा और सुरक्षा करता रहूंगा.

हमने एक मजबूत और गरिमापूर्ण चुनाव लड़ा. हमारा अभियान भारत के सभी लोगों, धर्मों और समुदायों के लिए भाईचारे, सहिष्णुता और सम्मान में से एक था. मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रधान मंत्री, आरएसएस और उन सभी संस्थानों से लड़ाई लड़ी है, जिन पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. मैंने संघर्ष किया क्योंकि मैं भारत से प्यार करता हूं और भारत ने जिन आदर्शों का निर्माण किया था, उनकी रक्षा के लिए मैंने संघर्ष किया. कई बार, मैं पूरी तरह से अकेला खड़ा था और मुझे इस पर बहुत गर्व है. मैंने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों, पुरुषों और महिलाओं की भावना और समर्पण से बहुत कुछ सीखा है, जिन्होंने मुझे प्यार और शालीनता के बारे में सिखाया है.

एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए किसी देश के संस्थानों की निष्पक्षता की आवश्यकता होती है; एक चुनाव बिना मध्यस्थों के निष्पक्ष नहीं हो सकता – एक स्वतंत्र प्रेस, एक स्वतंत्र न्यायपालिका और एक पारदर्शी चुनाव आयोग जो उद्देश्यपूर्ण और तटस्थ हो. न ही एक चुनाव स्वतंत्र हो सकता है, अगर एक पार्टी का वित्तीय संसाधनों पर पूर्ण एकाधिकार हो.

हमने 2019 के चुनाव में हमारी लड़ाई एक राजनीतिक पार्टी से नहीं थी. बल्कि, हमने पूरी सरकारी मशीनरी से लड़ाई लड़ी, जिसका हर संस्थान विपक्ष के खिलाफ था. अब यह स्पष्ट हो गया है कि हमारी संस्थागत तटस्थता अब अस्तित्व में नहीं है. हमारे देश की संस्थागत संरचना पर कब्जा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोषित उद्देश्य अब पूरे हो गए हैं. हमारा लोकतंत्र बुनियादी रूप से कमजोर हुआ है. एक वास्तविक खतरा यह है कि अब से, चुनाव भारत के भविष्य को तय करने के बजाय औपचारिकता मात्र रह जाएंगे.

सत्ता पर कब्जा करने से भारत के लिए अकल्पनीय स्तर की हिंसा और दर्द होगा. किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्र की प्रतिष्ठा पर प्रभाव विनाशकारी होगा. प्रधानमंत्री की जीत उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की गंभीरता को कम नहीं करती है; कोई भी धन राशि और प्रचार कभी भी सच्चाई की रोशनी को छिपा नहीं सकता है. भारतीय राष्ट्र को अपनी संस्थाओं को पुनः प्राप्त करने और पुनर्जीवित करने के लिए एकजुट होना चाहिए. इस पुनर्जीवन का माध्यम कांग्रेस पार्टी होगी.

इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, कांग्रेस पार्टी को खुद को मौलिक रूप से बदलना होगा. आज भाजपा भारतीय लोगों की आवाज को व्यवस्थित रूप से कुचल रही है. इन आवाजों का बचाव करना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है. भारत कभी भी एक आवाज नहीं रहा है. यह हमेशा आवाज़ों का एक समूह रहा है. यही भारत माता का सच्चा सार है.

देश और विदेश में, उन हजारों भारतीयों को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे पत्र और समर्थन के संदेश भेजे हैं. मैं अपनी पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के लिए लड़ता रहूंगा. जब भी उन्हें मेरी सेवाओं या सुझाव की आवश्यकता होगी, मैं पार्टी के लिए उपलब्ध हूं. जो लोग कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करते हैं, विशेष रूप से हमारे समर्पित और प्यारे कार्यकर्ताओं के लिए, मुझे अपने भविष्य और आपके प्रति अत्यंत प्रेम पर पूर्ण विश्वास है. यह भारत में एक आदत है कि कोई भी शक्तिशाली सत्ता से चिपका रहता है, सत्ता का बलिदान नहीं करता. लेकिन हम एक गहरी वैचारिक लड़ाई और सत्ता की इच्छा का त्याग किए बिना अपने विरोधियों को परास्त नहीं कर पाएंगे. मैं एक कांग्रेसी पैदा हुआ था, यह पार्टी हमेशा मेरे साथ रही है और लहू के हर एक कतरे की तरह मेरे जीवन का अमिट हिस्सा है और हमेशा रहेगी.”