Afgan Students met VC-PU

Korel, Chandigarh July 16, 2019

            2 representatives of Afgani students namely Shukria Sadat and Naweed Altaf today met Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh. They informed that there are various students who are drop-outs from UG/PG Courses of Panjab University because of various personal issues.  A letter from Embassy of Afghan was submitted to PU VC to consider conducting their special exam for these drop-out students in order to complete their degrees and go back to their respective countries. PU VC has assured to provide help in this regard.

Fresh batch for the Coaching Classes for IAS(Preliminary) examinations

Korel,Chandigarh July 16, 2019

            The Centre for IAS & Other Competitive Examinations, Panjab University Chandigarh is going to start a fresh batch for the Coaching Classes for IAS(Preliminary) examinations .The last date for submission of Admission form is 18th July 2019. The Admission will be based on test will be held on 19th  July 2019. The Classes will commence from 8th  August 2019. For More details contact office 0172-278156 or see the website: http:/iasc.puchd.ac.in. 

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 16.07.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 15.07.2019. Later he was released on bail.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rohin R/o # 674/1, Sector- 38/A, Chandigarh from near slip road, Sector- 38/A, Chandigarh andrecovered 30 injections of drugs from his possession on 15.07.2019. A case FIR No. 212, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Manoj R/o # 857, DMC, Chandigarh while he was illegally possessing 20 quarters of country made liquor from backside of Community Centre, DMC, Chandigarh on 15.07.2019. A case FIR No. 96, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rajesh Kumar R/o Jhuggi No. 394, DBC, Sector- 25/D, Chandigarh while he was illegally possessing 24 quarters of country made liquor from near gate No.1, Motor market, Sector- 38 West, Chandigarh on 15.07.2019. A case FIR No. 97, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vicky R/o # 2938, Sector- 25/D, Chandigarh while he was illegally possessing 32 quarters of country made liquor from near Gaushala, Gwala Colony, Village- Maloya, Chandigarh on 15.07.2019. A case FIR No. 98, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Arjun R/o # 53, Charan Singh Colony, village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s black color bullet motor cycle No. CH-01BL-5146 while parked in front of Naveen Textile, Sector- 17, Chandigarh on 13.07.2019. A case FIR No. 221, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manish Sharma R/o # 2210, Ambedkar Colony, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AU-5469 while parked near his residence on 06.07.2019. A case FIR No. 96, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vinod Kumar R/o # 93 near Govt. School, Village- Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti car No. PB-27B-5421 and another complainant namely Narinder Kumar R/o # 89, village- Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-04H-5596 while both vehicles were parked near # 83, village- Hallo Majra, Chandigarh on night intervening 13/14.07.2019. A case FIR No. 201, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vilson Chaudhary R/o # 1514, village- Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BT-0284 while parked near his residence on 04.07.2019. A case FIR No. 186, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sukhbir Singh R/o # 2880, Sector- 49, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bullet motor cycle No. CH-01BP-0231 from the parking of # 2880, Sector- 49/D, Chandigarh in between 06.07.2019 to 08.07.2019. A case FIR No. 89, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Raj Kumar R/o # 4 near Bajaj Shopping Complex, Village- Behlana, Chandigarh reported that unknown person stolen away some boxes containing Balancing Ball (Parts of AC) from plot No. 360, Phase- 1, Indst. Area, Chandigarh during night intervening 14/15.07.2019. A case FIR No. 180, U/S 380 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Udayan Rai R/o # 716, Sector- 8/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bag containing cash Rs. 30,000/- mobile phone, cheque, pen and some documents from his car No. HP-64/A-8406 while parked near Shiv Mandir, Phase-2, Indst. Area, Chandigarh on 15.07.2019. A case FIR No. 200, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Reshu Walia R/o # 3495, Sector- 46, Chandigarh reported that unknown person stolen away 02 complete wheel tyres of left side and wiper blades of complainant’s car No. CH-74T-5923 while parked near his residence during night intervening 13/14.07.2019. A case FIR No. 185, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 179, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the statement of Monty R/o # 1439/2, Sector- 30/B, Chandigarh against diver of car No. CH-01AW-1439 namely Amritpal R/o # 1439, Sector- 34/C, Chandigarh who hit to motor cycle No. KA-04HR-9004 near Sector- 29/30 light point, Chandigarh on 14.07.2019. Driver of motor cycle namely Rohit R/o Capapura, Banglore and pillion rider namely Shashant got injured & Rohit admitted in GMCH-32, Chandigarh and Prashant admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Drones and other low flying objects are prohibetid in Chandigarh for next 60 days

ORDER UNDER SECTION 144 Cr. P.C.

Korel, Chandigarh, 16th July 2019: 

It has been made to appear to Sh. Mandip Singh Brar, I.A.S., District Magistrate, Chandigarh, that because of possibility of law & order problem, security threats and possibility of misuse of Drone by anti-social elements and others who can create panic in the public and also public nuisance, and as such there is very high apprehension of breach of peace and disturbance of public tranquility besides danger to human lives and safety by using of Drone and low flying objects.

And whereas Sh. Mandip Singh Brar, I.A.S., District Magistrate, Chandigarh, in view of the above and request made by SSP, U.T., Chandigarh is  of the opinion that flying of Drone and low flying objects, within the Union Territory, Chandigarh must be prohibited to prevent undue loss to the life and the property.

Now therefore, Sh. Mandip Singh Brar, I.A.S., District Magistrate, Chandigarh do, hereby, prohibit as measure of urgency to the public generally or any member thereof on the flying of Drone and low flying objects etc., within the limits of Union Territory of Chandigarh for a period of 60 days.

This order shall come into force from zero hours and shall be effective for a period of sixty days up-to and including 12.09.2019

जलशक्ति अभियान की कार्यशाला का आयोजन

पंचकूला, 16 जुलाई-

जलशक्ति अभियान के तहत आज जिला सचिवालय के बैठक हाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती रितु सिंगला ने किया और कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री निशु सिंगल सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्राम सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में तलाबों के जीर्णोद्धार के लिये कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि वर्षा के पानी का संग्रह करके वाॅटर रिचार्जजिंग को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि घटता जल स्तर चिंता का विषय है और इसके लिये प्रशासन व नागरिक मिलकर जल संरक्षण के लिये प्रयास करें। 

उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जहां वाॅटर शैड इत्यादि के माध्यम से जल संरक्षण की संभावना है, उसके लिये भी संबंधित विभागों के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्राकृतिक जल स्त्रोतों को सुरक्षित करने के अलावा जागरूकता गतिविधियों पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां किसानों को कम सिंचाई वाली फसलें उगाने के लिये सरकार द्वारा जल ही जीवन है कार्यक्रम चलाया गया है वहीं घरों और संस्थानों में प्रतिदिन प्रयोग होने वाले जल की बचत के लिये भी जागरूकता जीवन है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ियों के लिये जल के पर्याप्त भंडारण के लिये आज से जल संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

  इस कार्यशाला में सिंचाई विभाग के अधिकारी अभियंता संदीप कुमार, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक श्योकंद, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डाॅ. दलजीत सिंह, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी राहुल बढकोटिया, परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को जलशक्ति अभियान के अलग अलग पहलुओं की जानकारी दी।  

पर्यावरण सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति लगाये पौधे- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 16 जुलाई

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 से जिला में पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चों को पौधारोपण करने और लगाये गये पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चें प्रतिदिन नहाने के बाद लगाये गये पौधे में पानी डालना न भूले और पौधों के साथ सेल्फी खिचवायें।

  उन्होंने कहा कि बढ़ रहा पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिये एक बड़ी चुनौति के रूप में सामने आया है और इसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे व्यक्ति को जीवन से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में सहयोग करते है और पर्यावरण में फैली हुई जहरीली गैसों को स्वयं ग्रहण करके मानवता को शुद्ध आक्सीजन देते है।

  जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमत्री मनोहरलाल द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये स्कूली बच्चों के लिये पौधागिरी कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को घर आंगन में पौधे लगाने के लिये निशुल्क पौधे दिये जाते है। बच्चों द्वारा पौधों के साथ सेल्फी भी ली जाती है और पौधों की बेहतर देखरेख करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्याार्थियों को लगभग एक लाख पौधे निशुल्क वितरित किये जायेंगे।

  इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, सहायक वन मंडल अधिकारी यशपाल जागंड़ा, शिक्षा विभाग के इको क्लब इंचार्ज नरेंद्र बलहारा, प्रिंसीपल सतीश कुमार सहित अन्य अध्यापक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

मोदी विरोध की पाई नौकरी चुनाव हारने पर गंवाई

लोकसभा चुनावों के दोरान हार्वेस्ट टीवी नाम के साथ एक न्यूज़ चैनल शुरू हुआ था, लेकिन कुछ तकनीकि विवादों के चलते इसका नाम तिरंगा टीवी कर दिया गया। इसके मालिक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं काँग्रेस नेता कपिल सिब्बल हैं। इस चैनल के में छिबबर, करन थापर ओर बरखा दत्त जैसे नामचीन (मोदी विरोधी) पत्रकार जुड़े थे।

लोकसभा चुनावों के परिणामों को आए अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता था कि चैनल में छंटनी कि खबरें आनी शुरू हो गईं। सूत्रों के अनुसार कई पत्रकारों ने अच्छी ख़ासी नौकरियाँ छोड़ तिरंगा टीवी जॉइन किया, लेकिन सिब्बल ने उन्हे अधर में लटका दिया मात्र 1 महीने के वेतन के साथ उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया। सनद रहे कि तिरंगा टीवी कि शुरुआत एक अजेंडे के तहत हुई थी। एजेंडा लोकसभा चुनाव एवं मोदी विरोध की राजनीति थी। इस चैनल में पकी पकाई छोड़ कर आने वाले भी मोदी विरोध की मानसिकता से ग्रस्त थे।

निकले गए कर्मचारियों ने अपील सिब्बल से सोशल मेडिया पर इंसाफ की गुहार भी लगाई, लेकिन कपिल सिब्बल ने इनकी कोई बात नहीं मानी। कर्मचारियों का आरोप था कि कपिल सिब्बल के तिरंगा चैनल ने उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के, बिना कंपनसेटरी वेतन दिये नौकरी से निकाल दिया है।

इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तिरंगा टीवी में काम कर रही बरखा दत्त को निशाने पर लेना शुरू कर दिया और बरखा को इस मामले में दाखल देने के लिए कहा। बरखा दत्त ने उस समय पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उसका कंपनी प्रबंधन से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन आज अचानक हैरतअंगेज तरीके से कपिल सिब्बल और प्रमिला सिब्बल को निशाने पर लेते हुए सारी हकीकत का पर्दाफाश कर दिया।

कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी पर लगाए आरोप

बरखा दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा – ‘’कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी के चैनल तिरंगा टीवी में भयावह स्थिति है. 200 से ज्यादा कर्मचारियों को 6 महीने की सैलरी दिए बिना ही निकाल दिया गया है. वो व्यक्ति जो खुद को समाज में बहुत अच्छा दिखाने की कोशिश करता है, उसने पत्रकारों के साथ ऐसा घिनौना व्यवहार किया है.’’

बरखा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि इस टीवी चैनल से जुड़े कई लोगों ने कपिल सिब्बल और दो साल तक चले इस न्यूज चैनल में आने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, लेकिन चैनल बंद होने को लेकर पति-पत्नी ने स्टाफ से बात तक नहीं की, जबकि सभी लाइव प्राग्रामिंग को 48 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया. सिब्बल की पत्नी जो एक मीट फैक्ट्री चलाती थीं, उसने ऑफिस में तेज आवाज में कहा कि मैंने मजदूरों को एक भी पैसा दिए बिना अपनी फैक्ट्री बंद कर दी. पत्रकार 6 महीने की सैलरी मांगने वाले कौन होते हैं. उनके मजूदरों को भी सही भुगतान मिलना चाहिए था. लेकिन पत्रकारों के लिए सिब्बल की पत्नी की अपमानजनक भाषा काफी घिनौनी है.

बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल को आड़े हाथों लेते हुए रोजाना उनकी करोड़ों की कमाई का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा,

सबसे शर्मनाक बात ये है कि कपिल सिब्बल हर रोज करोड़ों रुपये कमाते हैं और इंडस्ट्री नियमों के मुताबिक अपने 200 कर्मचारियों को 6 महीने या फिर कम से कम तीन महीने की सैलरी नहीं दे रहे हैं. 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.


सिब्बल को बताया माल्या

बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल की तुलना भारत से हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर भागे कारोबारी विजय माल्या से कर दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे बताया गया कि कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी ने स्टाफ को मोदी का बहाना बनाकर नौकरी से निकाला है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी चैनल नहीं चलने दे रहे हैं. लेकिन ये बिल्कुल गलत है. भारत सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. पति-पत्नी ने स्टाफ को फेस तक नहीं किया और छुट्टियों पर लंदन चले गए. जिसके कारण मैं उन्हें माल्या कहने को मजबूर हो गई हूं.

बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल पर उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है – ‘’पत्रकारों के अधिकारों के लिए लड़ने पर मुझे धमकी दी गई. मुझे कहा गया कि आप सिब्बल को माल्या से तुलना करने वाला ई-मेल को वापस लीजिए. लेकिन मैंने इनकार कर दिया. मैं तिरंगा टीवी के स्टाफ का समर्थन करती हूं और कानूनी तौर पर लड़ने के लिए उनकी मदद करती रहूंगी.’’

बरखा दत्त ने इस बात का भी खुलासा किया कि काओसे कपिल सिब्बल ओर उनकी पत्नी इस छंटनी का दोष भी प्रधान मंत्री मोदी पर मढ़ना चाहते थे, जबकि स्वयं बरखा के अनुसार मोदी सरकार ने चैनल के किसी काम में कोई रुकावट नहीं डाली। बरखा ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें सत्य उजागर करने के कारण आपराधिक मानहानि के मुकद्दमों कि धमकी दी जा रही है।

बरखा ने पत्रकार बिरादरी से भी सिब्बल के खिलाफ आवाज़ उठाने कि बात कही है। ताकि उन कर्मचारियों को इंसाफ मिल सके। सनद रहे बरखा भी यह मान चुकी है कि उसका एक वर्ष का वेतन भी सिब्बल पास बकाया है, अब लड़ाई 1 के लिए हो या 200 के लिए नतीजा सबके लिए बराबर का होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 16 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रिः 03.08 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 08.43 तक है, 

योगः वैधृति रात्रि 03.21 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37,

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

नोटः आज गुरूपूर्णिमा व आषाढ़ी तथा चन्द्रग्रहण है। रात्रि 1.31 बजे से।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पंचकूला में हुआ जिला स्तरीय नामचर्चा का आयोजन भारी संख्या में पहुंची साध संगत

पक्षियों के दाना-पानी के लिए 1000 सकोरे किए वितरित

रामगढ़14 जुलाई (अशाेक वर्मा):

पंचकूला स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चाघर सैक्टर 23 में जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने शिरक्त की। साध संगत ने संत. गुरूमीत राम रहीम इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा समाज में चलाये जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए, एक मुहिम चलाकर हजारों की संख्या में पहुंचे डेरा प्रेमियों ने हाथ खड़े करके प्रण लिया कि पक्षियों की सम्भाल करेंगे। उनके लिये घरों की छत पर दाना-पानी की व्यवस्था करेंगे। इसके लिये शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा पक्षियों के दान पानी के लिए सकोरे वितरित किए। दरअसल डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंन्सां द्वारा चलाये जा रहे खूनदान, गुरदा दान, आंखे दान, देहदान, सफाई अभियान आदि 134 मानवता भलाई के कार्य चलकर समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। और इसी के तहत रविवार को सै.23 पंचकूला मे नामचर्चा समारोह के दौरान साध संगत को पक्षियों के दाना-पानी के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए।

इस बारे में जिला पंचकूला भंगी दास अनिल इन्सां ने बताया कि “पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा पक्षियों की देखभाल हेतु अपने सत्संगो में लगातार आह्वान किए जाता रहा है व् डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा किये जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्यों में भी इस मुहीम को शामिल किया गया है। हर साल गर्मियों के दिनों में यह कार्य श्रद्धालुओं द्वारा बड़े सत्तर पर किया जाता है।”

साध संगत का कहना है कि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम इंसा द्वारा दी गई शिक्षा का प्रचार प्रसार करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। डेरा सच्चा सौदा ने सदा ही मानवता की भलाई के लिए कार्य किए है। सतसंग समारोह को लेकर साध संगत में काफी उत्साह दिखाई दिया।  इस नामचर्चा में बड़ी संख्या में प्रेमियों ने शिरकत कर के इस मुहिम में अपना योगदान दियाl

पंचकूला के एक समागम में करंट लगने से चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई की मौत

पंचकूला,(कमल कलसी) चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई संजीव कुमार की सोमवार तड़के पंचकूला (हरियाणा) के शालीमार ग्राउंड में करंट लगने से मौत हो गई। सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ सेक्टर-26 पुलिस लाइन में बतौर एएसआई तैनात थे| बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार रविवार देर शाम को पंचकूला में एक प्रवचन समारोह में शामिल होने गए थे । यह समागम रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चलना था|वहीँ लगातार बारिश के चलते प्रवचन समारोह में लगे एक लोहे के पोल में अचानक करंट आ गया, जिसके पास एएसआई सुरेंद्र कुमार बैठे थे, जिसके चलते सुरेंद्र कुमार करंट की चपेट में आ गए| उधर किसी तरह से सुरेंद्र कुमार को करंट की चपेट से मुक्त कराने के बाद पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सुरेंद्र कुमार की जान न बच सकी|डॉक्टरों ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक एएसआई सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में अपने परिवार समेत रहते थे| सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी को बेसहारा कर गए और अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए। परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है| मृतक सुरेंद्र कुमार का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद उनकी डेड बॉडी को उनके परिवार को सौंपा जायेगा । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की जो भी कार्यवाही होगी वो की जाएगी|
एएसआई सुरेंद्र कुमार का दाह संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित शमशान घाट में शाम पांच बजे किया जायेगा|