AIBOC celebrated 50 years of bank nationalisation with tree plantation

AIBOC CELEBRATES 50 YEARS OF BANK NATIONALISATION

ALL INDIA BANK OFFICERS’ CONFEDERATION (AIBOC) the largest apex trade union organization of Bank Officers representing 3.20 lakh members in both Public and Private sectors, Regional Rural Banks and Co operative Banks is celebrating, through its all state units and affiliates, the epoch making event of Bank Nationalisation as it completes 50 glorious years of defining contribution to National Economy on 19th July 2019. All state committees and affiliates are celebrating the event by conducting various programs across the country, viz. tree plantation, badge wearing, raksha bandhan, rallies, walkathons, human chain, symposiums, street theaters, taking BSNL connections in support of another PSU etc. The celebration assumes greater significance when an all out offensive is launched to reverse the process of nationalization in the name of consolidation, amalgamation and dilution of state equity ignoring the role played by the banking sector in transforming the financial landscape of the country braving all odds during the last 50 years.
Public sector banks have been going through challenging times currently, because of the decadent culture of Indian large corporate businesses, which have led to piling up of NPAs, wilful defaults and accumulation of humongous NPAs. The IBC process has so far not been effective enough to yield timely NPA recovery and the average recovery under this code is only 43%, which implies that Banks had to take ‘Haircuts’ amounting to 57%. AIBOC demands stringent punitive action against willful defaulters and economic offenders, who have looted the PSBs.
AIBOC recalls the roles played by the bankers’ post nationalization as banking reached historically unbanked regions, drew millions of countrymen in the organized financial sector and changed the very face of rural India by effecting a decisive shift in credit deployment in favour of priority sector, village and small scale industries including agriculture. The green and white revolutions, or the recent Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana(PMJDY), MUDRA, Stand Up India, Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) etc. could not have been implemented without the crucial role played by public sector banks.
AIBOC remains firmly committed to strengthening of the PSBs in order to continue serving the millions of ordinary bank customers, especially the depositors, small and marginal farmers, MSMEs, Self-Help Groups, students and the weaker sections of society like SC/STs, OBCs, minorities and women. AIBOC demands that all unjustified enhancements in service charges, which have put burdens on the bank customers, should be withdrawn forthwith. AIBOC will resolutely oppose any move to privatize/consolidate the PSBs, dilute public ownership and pass legislations like the FRDI Bill, which are against the interest of the depositors, small borrowers and common man. AIBOC pledges to extend the best possible service to our customers, who are our biggest stakeholders and solicits their support to protect public sector banks.
To commemorate the occasion AIBOC , Chandigarh State committee organized medical health check up camp at Panchkula and organised tree plantation camp at Govt. Model Schools at Khuda Ali Sher , DaduMajra and Sector 19 Panchkula.
Com. Sanjay Sharma , Com Ashok Goyal Rajiv Khanduja, Com T S Saggu, Com Vipin Berri , Com sachin, and com. Rakesh Garg , com. Navin were present on the occasion

Police File Chandigarh

Korel, Chandigarh – 19.07.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 18.07.2019. Later he was released on bail.

Two arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Shankar R/o # 2543, DMC, Chandigarh while he was illegally possessing 30 quaters of country made liquor near Karan Taxi Stand, Sector- 38 West, Chandigarh on 18.07.2019. A case FIR No. 100, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ravi R/o # 6402/B, Sector- 56, Chandigarh while he was illegally possessing 05 halves and 11 qauters of country made liquor near Senior Secondary School, Sector- 56, Chandigarh on 18.07.2019. A case FIR No. 218, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested while attempting theft

A case FIR No. 164, U/S 379, 511 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Amit Jain R/o M/s Aone Traders, SCF No. 86, Grain Market, Sector- 26, Chandigarh alleged that a person namely Lallu Verma R/o 3 292, Village- Mauli Jagran, Chandigarh was caught red handed by watchman while he was stealing complainant’s rehri from near said SCF on 17.07.2019. Lallu Verma has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Akash Dube R/o # 5405/1, MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away battery from complainant’s pulsar motor cycle No. TS-08FD-8773 and also stolen 05 batteries from other motor cycles parked near complainant’s residence during night intervening 17/18.07.2019. A case FIR No. 113, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Phase-1, Indst. Area, Chandigarh reported that her son age about 14 years has been missing/abducted from his residence since 17.07.2019. A case FIR No. 185, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 200, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against a lady resident of Sector- 51/D, Chandigarhwho rent out his SCO No. 174-75, 2nd floor, Sector- 9/C, Chandigarh without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 201, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Makhan Lal R/o # 128, Village- Kaimbala, Chandigarh who employed a worker namely Amit Kumar R/o Kansa Devi Colony near Mata Mansa Devi mandir, Village- Kansal, Distt.- Mohali, Punjab at his shop without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 152, U/S 188 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against Sant Ram R/o # 2273, Madi Wala Town, Manimajra, Chandigarh who rent out his house No. 118, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh  without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 140, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Nirpal Singh R/o # 170, Phase-6, Distt.- Mohali, Punjab who kept tenant in his house No. 2342, Sector- 25, Chandigarh without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 141, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Wazid R/o # 460, Village- Khuda Ali Sher, Chandigarh who employed Harsh R/o # 922, Dashmesh nagar, Village- Naya Gaon, Punjab and Vineet R/o  # 922, Dashmesh nagar, Village- Naya Gaon, Punjab  at his booth No. 66, Sector- 11, Chandigarh without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 142, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Rajwant Singh R/o # 82/A, village- Khuda Ali Sher, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 225, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Saurabh R/o # 3006, Sector- 21/D, Chandigarh who rent out 1st and 2nd floor of his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 95, U/S 188 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against Manish R/o # 3217, Sector- 21/D, Chandigarhwho kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 96, U/S 188 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against Kastoori Lal Sharma R/o 3 206, Sector- 20/A, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 165, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Vikramjit Singh R/o # 3084, Sector- 27/D, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 183, U/S 188 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against Abhishta R/o # 738, Village- Daria, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 184, U/S 188 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against Pritpal R/o # 1441/7, Sector- 29/D, Chandigarh who kept tenant in his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 186, U/S 188 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against Putu lal R/o # 86, Village- Khuda Ali Sher, Chandigarh who rent out his hotel Jeet Lodge, village- Daria, Chandigarh without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 115, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Amit Gupta R/o # 158, Old Ropar Road, Manimajra, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 156, U/S 188 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against Ramjan R/o # 190, Shastri Nagar, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 158, U/S 188 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against Satish Kumar R/o # 1030/1, Subhash Nagar, Manimajra, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 159, U/S 188 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against Madan Pal R/o # 288, Subhash Nagra, Manimajra, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 130, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Surinder R/o # 23, Charan Singh Colony, Village- Mauli Jagran, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 131, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Raj Kumar R/o # 71/1, Raipur Khurd, Chandigarh, who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

Snatching

Manmohan Singh R/o # 147/22, Sector-65, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown pedestrian person who sped away after snatched complainant’s mobile phone near Krishna Market, Sector- 41, Chandigarh on 18.07.2019. A case FIR No. 217, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Harpreet Singh R/o # 4100, Custom Colony, Sector- 37, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01BD-4739 while parked backside of SBI Bank, Sector- 37, Chandigarh on 15.07.2019. A case FIR No. 219, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kanwaljit Singh R/o # 6736, Sector- 56, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-05R-2637 while parked near his residence during night intervening 28/29.06.2019. A case FIR No. 220, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Munish R/o # 202/1, Pipli Wala Town, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01BF-3002 while parked near his residence on 05.07.2019. A case FIR No. 114, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vijender R/o # 144, Old Indira Colony, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s accent car No. CH-03P-8537 from open parking back side Subhash Nagar, Manimajra, Chandigarh during night intervening 17/18.07.2019. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

सर्वधर्म समभाव का केंद्र हैं गुरुद्वारा मानक टबरा- गुरु गोविंद सिंह के चरण स्पर्श का ऐतिहासिक स्थल है यह गुरुद्वारा रायपुररानी,

कोरल, पंछुला – 19 जुलाई:

गुरु गोबिंद सिंह के चरण स्पर्श स्थल गुरुद्वारा मानक टाबरा न केवल सिक्खों की आस्था का केंद्र है बल्कि यहां पर सभी धर्मों के लोग पूरी श्रद्धा भावना के साथ नतमस्तक होते है। गुरु गोबिंद सिंह जी वर्ष 1689 में पोंटा साहिब से आनंदपुर साहिब जाते समय इस स्थान पर रूके थे।

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में जहां 4 अगस्त को सिरसा जिला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वहीं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदेश में गुरु नानक देव जी व अन्य गुरुओं के चरण स्पर्श स्थलों की जानकारी एकत्रित कर रहा है। विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो इस जानकारी पर आधारित विभाग के माध्यम से एक पुस्तक प्रकाशित करने योजना की रूपरेखा भी तैयार कर रहे है। 

 जिला पंचकूला में सिक्ख इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है। इस क्षेत्र के राजा के मुख्यालय कहे जाने वाले रायपुर की रानी द्वारा गुरु गोविंद सिंह व उनके लावलश्कर की श्रद्धापूर्वक सेवा के कारण ही रायपुर को रायपुररानी का दर्जा हासिल हुआ था।

पंचकूला जिला में पिंजौर में स्थित गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श गुरुद्वारा मंजी सहिब, गुरु गोविंद सिंह के चरण स्पर्श पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब और गुरु गोबिंद सिंह के जीवन से जुड़े मानक टबरा गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई गई है ताकि इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों के इतिहास के बारे में प्रदेश व देश के अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।

  मानक टाबरा गुरुद्वारा के बारे में उपलब्ध इतिहास के मुताबिक रायपुर रिसायत की रानी गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धा और आदर के साथ हमेशा याद करती थी। गुरु गोबिंद सिंह रानी की इस आस्था को देखकर पोंटा साहिब से वापिसी के दौरान रायपुर पंहुचे लेकिन यहां किसी ने उनकी पहचान नहीं की। गुरुजी यहां से मानक टबरा स्थान पर चले गये और जब रानी को इस बात की सूचना मिली तो वह पश्चाताप करने के लिये मानक टबरा में गुरु गोबिंद सिंह से मिलने पंहुची। गुरुजी के दर्शन करने उपरांत इस रियासत की रानी ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके साथ उपस्थित सिक्खों व अन्य लश्कर की श्रद्धा सहित सेवा की। गुरु जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि आज के बाद रायपुर का राजा की बजाय रानी के नाम से जाना जायेगा और तब से ही रायपुर का नाम रायपुररानी प्रसिद्ध हुआ और आज तक रायपुररानी के नाम से जाना जाता है। 

आयुष्मान भारत से जिले ए 669 लोग लाभान्वित

कोरल, पंचकूला – 19 जुलाई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिये आरंभ की गई आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पंचकूला जिला के 669 गरीब लोगों को इलाज पर 66.64 लाख रुपये खर्च की जा चुकी है। 

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में शामिल परिवारों को वर्ष में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभपात्र पैनल में शामिल राजकीय और निजी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते है।

पंचकूला जिला में सिविल अस्पताल सेक्टर-6, मदर टेरेसा साकेत अस्पताल सेक्टर-1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालका और रायुपररानी के साथ साथ 11 निजी अस्पतालों को भी आयुषमान भारत योजना के पेनल में शामिल किया गया है। लाभपात्र को स्वास्थ्य सेवायें लेने के लिये इन अस्पतालों मे कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती, केवल योजना के तहत जारी किया गया गोल्डन ई-कार्ड दिखाना होता है। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जिला में 13363 परिवारों को लगभग 65 हजार सदस्यों को इस योजना के लिये चुना गया है। उन्होंने कहा कि योजना में ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है, जिनका नाम वर्ष 2011 के आर्थिक-सामाजिक सर्वें की सूची में शामिल था।

उन्होंने बताया कि इनमें से अब तक 23347 लोगों के गोल्डन ई-कार्ड जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास के साथ साथ जनकल्याण की योजनाओं को भी विशेष प्राथमिकता दी है और पहली बार ऐसे प्रयास किये गये है ताकि गरीब व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे।

कमल नाथ ने मोदी का आभार मनाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम औद्योगिकीकरण की बात राजनीति के लिये नहीं, नौजवानों के भविष्य के लिये करते हैं. 

भोपाल/विवेक पटैया: मुख्यमंत्री कमल नाथ ने विधानसभा में अपने विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी में नित नए परिवर्तन हो रहे हैं. युवाओं को नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रखकर उनकी ऐसी स्किलिंग होनी चाहिए जिससे उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि आधुनिक तकनीक के अनुसार प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनका जोर प्रशिक्षणार्थियों की संख्या की बजाय उनकी नौकरी पर है. मुख्यमंत्री ने बताया कि देश ही पूरे विश्व में एक ही जिले में सर्वाधिक ट्रेनिंग सेंटर छिंदवाड़ा में हैं.

बिजली का स्टोरेज होगा 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली के स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. विश्व स्तर पर इसका टेंडर जारी किया जा चुका है. इस संबंध में चर्चा के लिये चीन की टीम को आमंत्रित किया गया है, जो शीघ्र ही मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रही है. मध्यप्रदेश बिजली का स्टोरेज करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा.

नौजवानों के भविष्य का नया नक्शा बनाना है 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम औद्योगिकीकरण की बात राजनीति के लिये नहीं, नौजवानों के भविष्य के लिये करते हैं. हम नौजवानों के भविष्य का नया नक्शा बनाना चाहते हैं. वर्तमान में युवाओं के हाथ को काम चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश नीति हर सेक्टर के लिये अलग-अलग बनाई जायेगी और हर नीति में रोजगार को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण के लिये निवेशकर्ताओं में विश्वास का वातावरण जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 15 साल में देश में जितना घरेलू और विदेशी निवेश भारत में आया, उसका बहुत कम हिस्सा मध्यप्रदेश में आया है… इससे हमको सबक लेने की जरूरत है…अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाना होगा. मुख्यमंत्री कमल नाथ के जवाब के बाद सदन ने उनके विभागों से संबंधित 3259 करोड़ 29 लाख 9 हजार रूपये की अनुदान माँगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी का माना आभार 
सीएम कमलनाथ ने सदन में बजट पर चर्चा के बीच कहा मुझे नीति आयोग की सब कमेटी में शामिल किया गया. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभारी हूं. उन्होंने बिना भेदभाव के काम किया.

‘अंकल नेल्सन’ ने कैसे उन्हें कहा था कि उनको पहले ही राजनीति में आ जाना चाहिए: प्रियंका

कॉंग्रेस की रीत अनूठी है, अध्यक्ष पद के लिए शर्मनाक हार का सेहरा सर पर होना ज़रूरी है। बस एक शर्त और है की शर्मनाक हार दिलवाने वाला गांधी-वाड्रा परिवार का हो। प्रियंका गांधी जिसे पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गयी थी वह वहाँ से अपनी माँ की 1 सीट तो बचा गयी, यह बात दीगर है की अमेठी जैसी पारंपरिक, पारिवारिक सीट बुरी तरह से हार गयी, वह भी तब जब उन्होने अपने भाई की अमेठी सांसदिया क्षेत्र में अपनी पूरी जान लगा दी थी। इस प्रचंड हार के पश्चात राहुल ने इस्तीफा दे दिया और बाकी सभी से भी अपेक्षा की कि वह अपनी ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें। बस यही बात प्रियंका को रास नहीं आई, उन्होने अपनि इच्छा को अपने ट्वीट में ज़ाहिर कर दिया।सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को पार्टी की कमान संभालने के लिए मनाने में विफल होने पर पुराने कांग्रेसी अब प्रियंका का नाम ले रहे हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रियंका गांधी को पार्टी की बागडोर सौंपने की मांग उठने लगी है लेकिन नेतृत्व का संकट जल्द समाप्त होता नहीं दिख रहा है क्योंकि पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं.

सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को पार्टी की कमान संभालने के लिए मनाने में विफल होने पर पुराने कांग्रेसी अब प्रियंका का नाम ले रहे हैं. पुराने कांग्रेसियों की पहली पसंद अब प्रियंका गांधी हैं जबकि राहुल गांधी इस जिद पर अड़े हैं कि नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. परिवार के बाहर से पार्टी के शीर्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट शायद पसंद हो सकते हैं. 

हालांकि प्रियंका गांधी की ओर से राजनीति में बड़ी भूमिका को लेकर कोई संकेत नहीं है. सिवा यह कि उन्होंने गुरुवार को नेल्सन मंडेला को याद करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि ‘अंकल नेल्सन’ ने कैसे उन्हें कहा था कि उनको पहले ही राजनीति में आ जाना चाहिए. 

उन्होंने मंडेला के 101वीं जयंती पर ट्वीट करके कहा, ‘दुनिया को नेल्सन मंडेला जैसे शख्स की कमी आज भी खलती है. उनका जीवन सत्य, प्यार और स्वतंत्रता का प्रमाण है.’

अपने गढ़ को बचाने की काँग्रेस की आखिरी कोशिश

कर्नाटक विधानसभा में भाजपा बहुमत के साथ आई थी, लेकिन चुनावों के दौरान डीएचआर विरोधी रहे कॉंग्रेस – जेडीएस ने भाजपा की बढ़त को रोकने के लिए गठबंधन किया और सरार बना ली। अब लो सभा चुनावों में कर्नाटक की जनता ने एक बार फिर 28 में से 25 लोक सभा सीटें भपा को सौंप दीं। लोक सभा चुनावों में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत को देख कर काँग्रेस में निराशा का ज्वार आया हुआ है। बंगाल में टीएमसी के विधायक त्यागपत्र दे कर भाजपा में शामिल हो रहे हाँ तो स्दूर पश्चिम में गोवा में काँग्रेस के 15 विधायक भाजपा में शामिल हो गए( यहाँ कॉंग्रेस का वजूद ही खतरे में आ गया है)। मध्यप्रदेश में भी कॉंग्रेस ई गार्डन पर तलवार लटक रही है। करनाटक में बागी विधायों ने तो भाजपा में जाने आ मन बना लिया है, और तो और कारणता के दिग्गज काँग्रेस नेता तो पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। काँग्रेस बहुत डरी हुई है, कर्नाटक में सत्‍ता का संघर्ष बढ़ता जा रहा है. स्‍पीकर ने विधानसभा को एक दिन के लिए स्‍थग‍ित कर दिया है. बीजेपी फ्लोर टेस्‍ट आज ही चाहती है, ऐसे में बीजेपी विधायक विधानसभा में ही सो रहे हैं. अब राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी को पत्र लिखकर कहा है कि वह शुक्रवार को अपना बहुमत साब‍ित करें.

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार रहेगी या जाएगी, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. इस बीच सत्‍ता हासिल करने का ‘नाटक’ राज्‍य में बढ़ता जा रहा है. विधानसभा स्‍पीकर ने पहले व‍िश्‍वासमत हासिल करने के लिए गुरुवार का दिन तय किया, लेकिन शाम होते होते सदन को एक दिन के लिए स्‍थगि‍त कर दिया. इस पर बीजेपी भड़क गई है. उसने मांग की है कि फ्लोर टेस्‍ट गुरुवार को ही किया जाए. राज्‍यपाल ने स्‍पीकर से कहा था कि वह गुरुवार को ही विश्‍वासमत हासिल करने पर विचार करें. लेकिन स्‍पीकर ने सदन एक दिन के लिए स्‍थगित कर दिया. 

कर्नाटक में बढ़ते सियासी संकट के बीच राज्‍यपाल वजू भाई वाला ने अब मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी को पत्र लिखकर कहा है कि वह शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे अपना बहुमत साबित करें. इससे पहले राज्‍यपाल ने विधानसभा स्‍पीकर से आग्रह किया था कि वह गुरुवार को ही फ्लोर टेस्‍ट पर विचार करें. लेकिन स्‍पीकर ने सदन एक दिन के लिए स्‍थग‍ित कर दिया.

इसके बाद बाद बीजेपी ने अपने विधायकों के साथ विधानसभा में ही धरना देना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा अपने सभी साथी विधायकों के साथ फ्लोर पर सोते दिखाई दिए.

बीजेपी विधायकों ने अपना धरना विधानसभा में शुरू भी कर दिया है. बीजेपी विधायकों और विपक्ष के नेता बीएस येदि‍युरप्‍पा से कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार और एचएस पाट‍िल ने बात की है. हालांकि इस मुलाकात का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है. कर्नाटक बीजेपी के विधायक विधानसभा में ही सो गए.

बीजेपी के नेता बीएस येद‍ियुरप्‍पा ने कहा, हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि आज ही फ्लोर टेस्‍ट कराया जाए. लेकिन मुख्‍यमंत्री इसके लिए तैयार नहीं हैं. वह सदन और लोगों का भरोसा खो चुके हैं. उनके पास सिर्फ 98 विधायक हैं. हमारे पास 105 सदस्‍य हैं.

दरअसल नंबर गेम के कारण कांग्रेस और जेडीएस की सरकार चाहती है कि गुरुवार को सदन में फ्लोर टेस्‍ट न हो. वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि सदन में विश्‍वास मत आज ही हा‍स‍िल किया जाना चाहि‍ए. इसके ल‍िए बीजेपी विधायकों ने राज्‍यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की. इसके बाद राज्‍यपाल ने स्‍पीकर से कहा क‍ि वह आज ही विश्‍वासमत पर वि‍चार करें.

इधर कांग्रेस व‍िधायकों ने फि‍र से विधानसभा में हंगामा शुरू कर दिया है. उन्‍होंने हाथ में प्‍ले कार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस का का कहना है कि बीजेपी ने उसके विधायकों का अपहरण किया है. वह मुंबई में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाट‍िल की तस्‍वीरें भी लहराते दिखे.

इधर, कांग्रेस विधायक एचके पाट‍िल ने सदन में कहा राज्‍यपाल की सलाह पर कहा, राज्‍यपाल सदन की कार्यवाही में हस्‍तक्षेप नहीं कर सकते हैं. सदन की कार्यवाही संव‍िधान के हिसाब से चलेगी. मैं राज्‍यपाल से कहना चाहूंगा कि वह सदन की कार्यवाही में हस्‍तक्षेप न करें.

विधानसभा में बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येद‍ियुरप्‍पा ने कहा, अगर रात 12 बजे तक बहस चले तो उसके बाद भी आज ही फ्लोर टेस्‍ट होना चाहि‍ए. दरअसल कांग्रेस और जेडीएस की सरकार आज सदन में फ्लोर टेस्‍ट से हिचकिचा रहे हैं. उनके पास जरूरी संख्‍या बल नहीं है.

गुरुवार को विश्वास मत पर विधानसभा में बहस शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही मतदान कराने से हिचकिचा रहे हैं. बहस के दौरान अपनी बात रखते वक्त सदन में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू होता है या फिर हमारा व्हिप काम में आता है, तो दोनों ही तरफ से हमारी सरकार पर संकट बरकरार है.

कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाट‍िल की हालत बिगड़ी, मुंबई में भर्ती
इधर, कर्नाटक कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल विधानसभा सत्र में चल रहे विश्वास मत प्रस्ताव में शामिल नहीं हुए. उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूत्र के अनुसार, “पाटिल ने बुधवार को सीने में दर्द व सांस लेने में शिकायत के बाद मुंबई के लिए उड़ान भरी और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

पाटिल, राज्य के उत्तरपश्चिमी बेलगाम जिले के कागवाड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह शहर के बाहरी इलाके में देवनहल्ली के पास एक रिजॉर्ट में पार्टी के अन्य विधायकों के साथ ठहरे हुए थे. सूत्र ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, “हमें सुबह रिजॉर्ट से उनके गैरहाजिर होने की बात पता चली और पता करने पर सामने आया है कि वह इलाज के लिए मुंबई गए हैं.”

पाटिल के सत्र से गैरहाजिर होने के बाद सत्तारूढ़ सहयोगी की विधानसभा में संख्या 66 रह गई है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ बागी विधायक आर.रामलिंगा रेड्डी शामिल हैं. कांग्रेस के 12 बागी विधायकों व जद (सेक्युलर) के तीन विधायकों के गैर हाजिर होने से सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन की संख्या 101 है. इसमें बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक शामिल है. इस तरह से सदन की कुल संख्या 225 से घटकर 210 हो गई है.  इस तरह से बहुमत के लिए 106 सदस्यों की जरूरत होगी.

आज का पांचांग

पंचांग 19 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया(की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 6.55 तक है),

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रिः 04.25 तक है, 

योगः आयुष्मान प्रातः 05.19 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.39,

सूर्यास्तः 07.15 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

चंद्रयान-2, 22 जुलाई को उड़ान भरने को आतुर

रॉकेट को भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 के साथ सोमवार तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इस लांचिंग के एक घंटा पहले एक खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया.

नई दिल्लीःइंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने चंद्रयान-2 के लॉन्च होने की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. चंद्रयान-2 अब 22 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले सोमवार 15 जुलाई को चंद्रयान-2 को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरनी थी, मगर तकनीकी खराबी के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (जीएसएलवी मार्क-3) में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया है. 

बता दें कि बुधवार को एक अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि रॉकेट के लांच के लिए कई तारीखों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि लांच की तिथि 20 से 23 जुलाई के बीच रखी जा सकती है. रॉकेट को भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 के साथ सोमवार तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इस लांचिंग के एक घंटा पहले एक खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया.

इसके बाद इसरो ने ट्वीट किया था, “इसरो को प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियात के तौर पर चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को रोक लिया गया. संशोधित प्रक्षेपण तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.”

“आपका कसूर नहीं – फैसला अँग्रेजी में है”, गिरिराज सिंह

अपने तीखे बयानों और हाजिरवाबी ए ल्ये मशहूर गिरिराज सिंह ने जाधव मामले पर आए आईसीजे के फैसले पर पाइस्टन ओ आड़े हाथों लिया है।

पटना : अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अपना फैसला सुना दिया है. आईसीजे ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. हालांकि पाकिस्तान सरकार इसे अपनी जीत भी बता रही है. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें इस निर्णय को पाकिस्तान की बड़ी जीत बताया गया है. मामला भारत-पाकिस्तान से जुड़ा हुआ हो तो भला केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह कैसे इस मौके को गंवा देते.

गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान सरकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह आपकी गलती नहीं है. फैसला अंग्रेजी में सुनाया गया.’ गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर काफी रोचक प्रतिक्रिया भी देखने को मिले.

ज्ञात हो कि आईसीजे ने कहा है कि पाकिस्तान जाधव पर दिए अपने फैसले पर विचार करे. आईसीजे ने कहा कि कुलभूषण पर मुकदमे की प्रक्रिया पर फिर से विचार हो. आईसीजे ने कहा कि पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने मानवाधिकार का उल्लंघन किया. आईसीजे ने यह भी कहा कि जाधव को राजनीतिक मदद दी जानी चाहिए. 

बता दें पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत जासूसी के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुना चुकी है, जिसे भारत ने बेबुनियाद बताया है. भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव का पाकिस्तानी एजेंसियों ने तीन मार्च 2016 को ईरान से अपहरण कर लिया था जहां वह अपने व्यापार के सिलसिले में गए थे.

भारत ने आईसीजे से पाकिस्तान सरकार को सैन्य अदालत का आदेश रद्द करने का निर्देश देने की मांग करने और ऐसा न किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय कानून और समझौते के अधिकारों का उल्लंघन करने के कारण आईसीजे द्वारा उस आदेश को गैर कानूनी घोषित करने की मांग की.