चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण के पूरा समय वैज्ञानिक रहे तनावमुक्त

दिल्ली:

चंद्रयान-2 मिशन के प्रक्षेपण के समय कंट्रोल रूम में बैठे इसरो के अधिकारियों ने तनाव को अपने पास फटकने तक नहीं दिया और वह सतर्क बने रहे. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक एस. सोमनाथ ने बताया, “तनावपूर्ण होने का कोई कारण नहीं था और हम हमेशा की तरह सतर्क थे.” चंद्रयान-2 के लिए उपयोग में लाए गए रॉकेट जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लांच व्हीकल मार्क-3 (जीएसएलवी एम-3) द्वारा हासिल की गई अतिरिक्त छह हजार कि. मी. की परिक्रमा के बारे में पूछे जाने पर सोमनाथ ने कहा, “यह रॉकेट अधिकतम ईंधन उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है.”

सोमनाथ ने कहा, “रॉकेट की बनावट सरल है. इसे विफलता को रोकने के लिए भी डिजाइन किया गया है. रॉकेट की लागत अन्य रॉकेटों की तुलना में कम है.” अंतरिक्ष में रॉकेट के उड़ान भरने के दौरान अंतरिक्ष वैज्ञानिक अपनी कंप्यूटर स्क्रीन से चिपके हुए थे, मगर उनके चेहरे पर कोई तनाव दिखाई नहीं दे रहा था.

एक बार जब जीएसएलवी एम-3 चंद्रयान-2 को लेकर प्रक्षेपित किया गया तो वैज्ञानिकों ने उत्सकुता में अपनी सीट छोड़ दी. वह मुस्कुराए और एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन सहित सभी मुस्कुरा रहे थे. जब रॉकेट आसमान की ओर बढ़ रहा था तो मीडिया सेंटर की छत पर इसरो के अधिकारी और मीडियाकर्मी ताली बजा रहे थे.यह लांचिंग देखने के लिए पास की इमारतों की छतों पर भी लोग मौजूद थे.

जानें भारत ने क्यों चुना चाँद का दक्षिणी ध्रुव

मिशन चंद्रयान-2 के तहत लैंडर विक्रम और रोवर 48 दिन बाद चांद पर उतरेंगे. यह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विभिन्‍न शोध करेंगे। दक्षिणी ध्रुव के हिस्‍से में सोलर सिस्‍टम के शुरुआती दिनों के जीवाष्‍म होने के मौजूद होने  की संभावनाएं हैं. चंद्रयान-2 चांद की सतह की मैपिंग भी करेगा. इससे उसके तत्‍वों के बारे में भी पता चलेगा. इसरो के मुताबिक इसकी प्रबल संभावनाएं हैं कि दक्षिणी ध्रुव पर जल मिले.

नई दिल्‍ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज चांद पर शोध के लिए चंद्रयान-2 लॉन्‍च कर दिया है. इसरो ने इसे 44 मीटर लंबे और लगभग 640 टन वजनी जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लांच व्हीकल- मार्क तृतीय (जीएसएलवी-एमके तृतीय-एम1) से लॉन्‍च किया है. इसके तहत लैंडर विक्रम और रोवर 48 दिन बाद चांद पर उतरेंगे. यह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विभिन्‍न शोध करेंगे. 

यह भारत का दूसरा चंद्र मिशन है. चंद्रयान-2 मिशन के तहत शोध यान चांद के उस हिस्‍से में उतरेगा जिसपर अभी तक कम ही शोध हुआ है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस दक्षिणी ध्रुव पर शोध से यह पता चलेगा कि आखिर चांद की उत्‍पत्ति और उसकी संरचना कैसे हुई. इस क्षेत्र में बड़े और गहरे गड्ढे हैं. यहां उत्‍तरी ध्रुव की अपेक्षा कम शोध हुआ है.

दक्षिणी ध्रुव के हिस्‍से में सोलर सिस्‍टम के शुरुआती दिनों के जीवाष्‍म होने के मौजूद होने  की संभावनाएं हैं. चंद्रयान-2 चांद की सतह की मैपिंग भी करेगा. इससे उसके तत्‍वों के बारे में भी पता चलेगा. इसरो के मुताबिक इसकी प्रबल संभावनाएं हैं कि दक्षिणी ध्रुव पर जल मिले.

3.8 टन वजनी है चंद्रयान-2
भारत की ओर से चंद्रयान-2 का कुल वजन 3.8 टन (3,850 किलोग्राम) है. इस चंद्रयान-2 त‍हत एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर भी चांद पर जा रहे हैं. इनका नाम चंद्रयान-2 ऑर्बिटर, विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर है. चंद्रयान-2 22 जुलाई को लॉन्‍च हो गया है. लेकिन चांद की सतह पर इसका लैंडर विक्रम 7 सितंबर, 2019 को लैंड करेगा.

कुछ ऐसा है चंद्रयान-2 ऑर्बिटर
चंद्रयान-2 ऑर्बिटर का वजन 2,379 किलोग्राम है. यह 3.2*5.8*2.1 मीटर बड़ा है. इसकी मिशन लाइफ 1 साल की है. पूरे चंद्रयान-2 मिशन में यही ऑर्बिटर अहम भूमिका निभाएगा. इसी के जरिये चांद की सतह पर उतरने वाले विक्रम लैंडर और धरती पर मौजूद इसरो के वैज्ञानिकों के बीच संपर्क हो पाएगा. यह चांद की कक्षा पर मौजूद रहेगा. यह चांद की सतह पर मौजूद लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान से मिली जानकारियों को धरती पर वैज्ञानिकों के पास भेजेगा.

8 उपकरणों से शोध करेगा ऑर्बिटर

1. चंद्रयान-2 ऑर्बिटर के पास चांद की कक्षा से चांद पर शोध करने के लिए 8 उपकरण रहेंगे. इनमें चांद का डिजिटल मॉडल तैयार करने के लिए टेरेन मैपिंग कैमरा-2 है. 
2. चांद की सतह पर मौजूद तत्‍वों की जांच के लिए इसमें चंद्रययान-2 लार्ज एरिया सॉफ्ट एक्‍स-रे स्‍पेक्‍ट्रोमीटर (क्‍लास) है.
3. क्‍लास को सोलर एक्‍स-रे स्‍पेक्‍ट्रम इनपुट मुहैया कराने के लिए सोलर एक्‍स-रे मॉनीटर है.

4. चांद पर पानी की मौजूदगी का पता लगाने और वहां मौजूद मिनरल्‍स पर शोध के लिए इसमें इमेजिंग आईआर स्‍पेक्‍ट्रोमीटर है. 

5. चांद के ध्रुवों की मैपिंग करने और सतह व सतह के नीचे जमी बर्फ का पता लगाने के लिए इसमें डुअल फ्रीक्‍वेंसी सिंथेटिक अपर्चर रडार है.
6. चांद की ऊपरी सतह पर शोध के लिए इसमें चंद्र एटमॉसफेयरिक कंपोजिशन एक्‍सप्‍लोरर-2 है.

7. ऑर्बिटर हाई रेजॉल्‍यूशन कैमरा के जरिये यह हाई रेस्‍टोपोग्राफी मैपिंग की जाएगी.

8. चांद के वातावरण की निचली परत की जांच करने के‍ लिए डुअल फ्रीक्‍वेंसी रेडियो उपकरण है.

चांद पर 2 बड़े गड्ढों के बीच उतरेगा विक्रम
चंद्रयान-2 मिशन के तहत चांद की सतह पर लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान उतरेंगे. लैंडर विक्रम का वजन 1,471 किलोग्राम है. इसका नामकरण भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर हुआ है. इसे 650 वॉट की ऊर्जा से ताकत मिलेगी. यह 2.54*2*1.2 मीटर लंबा है. चांद पर उतरने के दौरान यह चांद के 1 दिन लगातार काम करेगा. चांद का 1 दिन पृथ्‍वी के 14 दिनों के बराबर होता है. यह चांद के दो बड़े गड्ढों मैजिनस सी और सिंपेलियस एन के बीच उतरेगा.

विक्रम के पास रहेंगे 4 इंस्‍ट्रूमेंट :
लैंडर विक्रम के साथ तीन अहम इंस्‍ट्रूमेंट चांद पर शोध के लिए भेजे जाएंगे. चांद पर होने वाली भूकंपीय गतिविधियों को मापने और उसपर शोध करने के लिए एक खास इंस्‍ट्रूमेंट लगाया गया है. इसके अलावा इसमें चांद पर बदलने वाले तापमान की बारीक जांच करने के लिए भी खास उपकरण है. इसमें तीसरा उपकरण है लैंगमूर प्रोब. यह चांद के वातावरण की ऊपरी परत और चांद की सतह पर शोध करेगा. विक्रम अपने चौथे उपकरण लेजर रेट्रोरिफ्लेक्‍टर के जरिये वहां मैपिंग और दूरी संबंधी शोध करेगा.

6 टायरों वाला प्रज्ञान रोवर भी है खास
चंद्रयान-2 के तहत चांद पर उतरने वाले लैंडर विक्रम के साथ ही वहां प्रज्ञान रोवर भी उतरेगा. प्रज्ञान रोवर एक तरह का रोबोटिक यान है. जो चांद की सतह पर चलकर वहां शोध करेगा. इसका वजन 27 किलोग्राम है. यह 0.9*0.75*0.85 मीटर बड़ा है. इसमें छह टायर लगे हैं जो चांद की उबड़खाबड़ सतह पर आराम से चलकर विभिन्‍न शोध कर सकेंगे. यह चांद की सतह पर 500 मीटर तक 1 सेंटीमीटर प्रति सेकंड कर रफ्तार से सफर कर सकता है. यह अपनी ऊर्जा सूर्य से प्राप्‍त करेगा. साथ ही यह लैंडर विक्रम से संपर्क में रहेगा.

2 विशेष उपकरण हैं प्रज्ञान के पास
रोबोटिक शोध यान (रोवर) प्रज्ञान के पास दो विशेष उपकरण रहेंगे. रोवर प्रज्ञान अल्‍फा पार्टिकल एक्‍स-रे स्‍पेक्‍टोमीटर के जरिये लैंडिंग साइट के पास में चांद की सतह पर मौजूद वातावरणीय तत्‍वों के निर्माण संबंधी जानकारी प्राप्‍त करने के लिए शोध करेगा. इसके अलावा लेजर इंड्यूस्‍ड ब्रेकडाउन स्‍पेक्‍ट्रोस्‍कोप के जरिये भी प्रज्ञान सतह पर मौजूद तत्‍वों पर शोध करेगा.

आज का पांचांग

पंचांग 23 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय 04.17 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद दोपहर 01.14 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 08.09 तक, 

करणः वणिज, सूर्य राशिः 

कर्क, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.41, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

विश्वास मत पर अभी भी असमंजस की स्थिति

स्पीकर ने विधायकों को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं यहां रात 12 बजे तक बैठने के लिए तैयार हूं. आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह सही नहीं है.

ब्यूरो :  विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस-JDS विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया. ‘संविधान बचाने की दुहाई’ के नारे लगाए. स्पीकर ने विधायकों की इस हरकत पर फटकार लगाई और कहा कि मैं यहां रात 12 बजे तक बैठने के लिए तैयार हूं. आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह सही नहीं है.

इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से उनके चैंबर में मुलाकात की. कुमारस्वामी के अलावा, कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर, जेडीएस विधायक सा रा. महेश, कृष्णा गौड़ा और सिद्धारमैया भी इस बैठक में मौजूद रहे. इससे पहले, स्पीकर ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. उधर, विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद वोटिंग पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि स्पीकर आज ही वोटिंग कराने पर अड़े हैं.

इससे पहले, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा बुधवार तक का समय मांगे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष कुमार ने नकार दिया. स्पीकर ने कहा, “जैसा कि शुक्रवार को निर्णय हुआ था मैं आज (सोमवार) विश्वास मत को मतदान के लिए रखूंगा.”

जेडीएस विधायकों ने बागी विधायकों को ‘जीरो ट्राफिक’ की सुविधा देने का आरोप लगाते गृहमंत्री एमबी पाटिल से स्पष्टीकरण मांगा. इस पर पाटिल ने कहा कि बागी विधायकों को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई थी. पाटिल ने कहा कि राज्यपाल ने बागी विधायकों को सुरक्षा देने के लिए कहा था, हमने वही किया. जीरो ट्राफिक उन्हें प्रदान नहीं किया गया. गृहमंत्री का यह जवाब जेडीएस विधायक एटी रामास्वामी को रास नहीं आया. उन्होंने कहा, “यदि गृहमंत्री सदन के सामने इस तरह से झूठ बोलते हैं तो मैं यहां कैसे ठहर सकता हूं.” यह कहते हुए रामास्वामी सदन से बाहर निकल गए. 

गौरतलब है कि 15 बागी विधायकों, जिसमें 12 कांग्रेस व 3 जेडीएस ने सत्र में भाग नहीं लेने का फैसला किया है और दो कांग्रेस विधायक (बी.नाग्रेंद्र व श्रीमंत पाटिल) बेंगलुरू व मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती है. इस तरह 225 सदस्यीय विधानसभा में सहयोगियों का संख्या बल 99 होगा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष (कांग्रेस) शामिल हैं. बीजेपी की संख्या दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ 107 होगी, जो प्रस्ताव के विरोध में होगा.

PU Results

Korel, Chandigarh July 22, 2019

            Panjab University Teaching Departments/Colleges has
declared the result of the following examination:-

Diploma Course in German, May 2019
Advanced Diploma Course in Urdu, May 2019
MA Sanskrit, 2nd Sem., May 2019
MA Sanskrit, 4th Sem., May 2019
M.Sc. Home Science (Food & Nutrition), 3rd Sem., Dec. 2018
M.Sc. Botany, 2nd Sem., May 2019
M.A. Philosophy, 2nd Sem., May 2019
 Bachelor of Physical Education (4 year course), 8th Sem., May 2019

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

Durga Shakti Team visit Village Majari & Saketri

Panchkula, 22 July: –

Another effort by the DURGA SHAKTI team. Visits to both Majari and Saketri villages spread information about Durga Shakti app and helpline numbers 1091 and 181.

The women of both areas were very excited and interested in sharing information. This is part of an ongoing Police-Public connect process. Under the planning of ACP/PKL Nupur Bishnoi, the Durga Shakti team was led by WPS Grief Counselor Renu Mathur.

Women safety is prime concern.

PU NSS Volunteers in GMSSS, Dhanas Organised Swachhata Mela under SBSI 2.0

Korel, Chandigarh July 22, 2019

            Swachh Bharat Summer Internship (SBSI 2.0), 2019 was re-launched by Ministry of Jal Shakti, G.O.I. on 10th June, 2019 which will last upto 31st July, 2019. NSS Volunteers team ‘We Mean C.A.G. (Clean & Green)’ from Panjab University organized various Swachhata Rallies against Plastic usage, Malaria, Water Conservation and Save Trees Save life. PU volunteers also organized Cleanliness drives, Parbhat Ferries with swachhata songs, Jan Andolan against Plastic bottles, Water Conservation to sensitize villagers.

            Door to door campaigns on Dry/Wet waste segregation motivated villagers to adopt compost pit methodology to consume their organic waste in nearby kitchen garden with the help of pits. C.A.G. volunteers are working in Dhanas since 15th of June, 2019 under SBSI 2.0 for the contribution of minimum 50hours for Swachhata. But their dedication to work for the development of village being adopted village of PU has already crossed 50hours in the first 12 days of registration. This team will be working in Village Dhanas upto 31st July, 2019 to sensitize villagers for swachhata concern by working on the grass root level as suggested by Team Leader Mr Binesh Bhatia, SBSI State Awardee 2018 who is working with a team of 10 registered NSS volunteers for SBSI 2.0 to work beyond the mentioned hours in the ministry guidelines.

            Apart from the mentioned activities in the guidelines, the most liked and attracted part of the team in the internship is their 15minute Nukkad Natak which was performed in Slum Area, outside Gurudwara, Dolphin park, GMSSS of Dhanas multiple times to address the swachhata issue. Second one is their Wall painting methodology to sensitize masses in one go with multiple messages on wall presenting Cleanliness, Hygiene, Water Conservation, Say No to Plastic under Swachhata theme.

            PU volunteers are working under the esteemed guidance of Dr Navdeep Sharma, NSS Programme Coordinator, Panjab University in the adopted Village of Dhanas and PU Campus. The C.A.G. team also contributed in the plantation drive held on 16th July, 2019 at PU South Campus with Honorable Governor of Chandigarh U.T. Shri. V.P. Singh Badnore & PU Vice-Chancellor Prof (Dr) Raj Kumar. The NSS volunteers of PU also adopted school with in the adopted village to sensitize the school students in GMSSS, Dhanas during first week of July which ended with Swachhata Mela for school students with due permissions of DO and Principal, GMSSS. Under Swachhata Mela, PU NSS Volunteers organized various sessions on Segregation of Waste, Water Conservation issue, Menstrual Hygiene Management (MHM), Say No to Plastic with a collection drive in the school with the help of school students, Workshops on Solid Waste Management, particularly stressing e-waste management and its scientific disposal at authorized legal centers offered by Govt. Of India (Team Leader of C.A.G. is a certified trainer of Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) for e-waste). 

            On the request of Vice Principal, Mr Ramesh Kumar NSS volunteers from PU arranged separate session for the NSS unit of school particularly 10+2 students for highlighting the State, National and International platforms in NSS to motivate volunteers for community service with the help of PU key speaker Mr. Sandeep, NSS IG Awardee. Team also organized the competitions for school students based on Swachhata theme such as Drawing, Speech, Best out of waste from Plastic bottles, Dance and Songs on Swachhata to sensitize school students for cleanliness, clean and hygiene environment. Team shortlisted the best volunteers from all the activities for students and awarded them at SWACHHATA MELA held on 20th July, 2019.

            Shri Bikram Singh Rana, State Liaison Officer Chandigarh U.T. was the Chief guest in Swachhata Mela organised by C.A.G. Team of PU in GMSSS Dhanas while PU NSS Programme Coordinator Dr. Navdeep Sharma was Guest of Honor for the valedictory function. Chief guest was briefed by school Principal Mrs. Seema Rani for school activities of SBSI team from PU. While addressing 1500 school students and faculty in the gathering, Mr. Rana appreciated volunteers initiative of vertical gardening in the school, model from best out of plastic bottle waste presented back stage during Swachhata Mela which was developed from waste plastic bottles collected with the help of school students to project Beat Plastic Pollution theme. Chief guest also highlighted the hidden message from the wall painting made in school premises by PU volunteers based on Water Conservation and Swachhata theme for celebrating 150 years of Mahatma under the visionary project of Honorable PM Narendra Modi for Swachh Bharat Mission which was launched on 2nd October, 2014.

            Mr. Rana suggested School Principal and Panjab University co-ordinator to promote Water Conservation Project not only in SBSI 2.0 but also as a Jan Andolan to address the scarcity issue of drinking water in India and follow-up the ministry guidelines for the larger interest of society.

            School Principal Smt. Seema Rani well appreciated the efforts of last two weeks made by PU volunteers in the school for their dedication and helping attitude for school students to work on their skill development with all cultural activities under IEC & SWM guidelines of SBSI 2.0. Mrs. Seema narrated the plastic work of PU Volunteers in school for installing dustbins in classrooms as a collection point for waste bottles and developing a habit in students to lead this Jan Andolan from school and help in declaring Dhanas Plastic free village. While PU coordinator highlighted the efforts of working Team C.A.G. in Campus and Village Dhanas. Programme coordinator also thanked school Principal and NSS unit for accommodating and full cooperation to PU NSS volunteers in making all necessary arrangements with open heart under SBSI 2.0.

            Dr Navdeep affirmed the PU commitment to work with same team spirit for the school being in the list of adopted Villages of Panjab University under NSS programme.

Swachhata Mela organised Nukkad Natak, Swachhata Dance (performed by 68 school students on stage), Swachhata speech by Ms. Parerna (Differently Abled Student of GMSSS, Dhanas) and Swachhata songs followed by certificate felicitation to best volunteers identified during various competition held in last two weeks for SWACHHATA MELA under SBSI 2.0 notified by Ministry of Jal Shakti. Mr. Ramesh, NSS PO added PU NSS volunteer Team C.A.G. is working selflessly in Village Dhanas. 

            C.A.G. Team also organized Cycle rally from Panjab University to Nada Sahib for outreaching and sensitize people on large scale where Mr. Arnold from Germany (outside gurudwara) noticed the volunteer work and congratulated NSS to ride 40kms for the noble cause of society initiated by Prime Minister Mr. Modi. PU NSS volunteers under SBSI 2.0 are also working in Dhanas, Khuda Lahora, Govindgarh and Manimajra.

Invitation for GAATHA – JALLIANWALA BAGH

Korel, Chandigarh July 22, 2019

            Panjab University Alumni Association and North Zone
Cultural Centre, Patiala are presenting The Beginning of the End of
the British Empire GAATHA – JALLIANWALA BAGH as per details below:-

Venue:             Law Auditorium

Date:               23.7.2019

Time:               6.30 pm

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 22.07.2019

04 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 03 cases, PS-I.T. Park = 01 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Balwinder R/o # 6548/B, Sector- 56, Chandigarh while he was illegally possessing 20 quarters of country made liquor from T-Point near Sports complex, Sector- 56, Chandigarh on 21.07.2019. A case FIR No. 230, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Sheru Kumar R/o # 6614/B, Sector- 56, Chandigarh while he was illegally possessing 20 quarters of country made liquor from near Sr. Sec. School, Sector- 56, Chandigarh on 21.07.2019. A case FIR No. 231, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Krishan Lal R/o # 256, Indira Colony, Manimajra, Chandigarh and Lakhan R/o # 1913, Indira Colony, Manimajra, Chandigarh both were arrested from Public toilet, Indira Colony, Manimajra, Chandigarh on 21.07.2019. Total cash Rs. 2,500/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 164, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Later they released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 101, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Pyara Singh R/o # 238, village- Sarangpur, who rent out his residence but did not given information to local Police.  Accused arrested and later bailed out.

MV Theft

Rajiv Kumar R/o # 757, Phase- 2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AP-6064 while parked near # 1280, Sector- 22/B, Chandigarh on 13.07.2019. A case FIR No. 233, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 163, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-I.T Park, against diver of unknown vehicle who sped away after hitting to motor cycle No. CH-01BL-4946 near railway light point, Chandigarh on 21.07.2019. Occupant of motor cycle namely Mohhamad Shanu R/o # 1436/16, Sector- 29/B, Chandigarh (age- 26 yrs.), Shahrukh (age- 25 yrs) and Haider R/o # 1435/11, Sector- 29/B, Chandigarh (age- 24 yrs) got injured and admitted in PGI, Chandigarh where they declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ladala R/o # 1310, Village- Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash 8000/-, 02 mobile phones, gold mangal sutra, 01 pair of anklets from complainant’s residence during night intervening 20/21.07.2019. A case FIR No. 190, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

अग्रवाल समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन

पंचकूला- 20 जुलाई– () अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन की गयी जिसमें आगामी 29 सितंबर को जगाधरी में होने वाले अग्रवाल वैश्य समाज के तीसरे वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज जगाधरी के प्रधान राजेंद्र गोयल, पंकज मित्तल ,राजेंद्र गोयल ,विनीत अग्रवाल, विनय बंसल ,तथा राकेश गोयल, नरेंद्र जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रधान राजीव गुप्ता, यश गर्ग, राकेश गोयल, आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि आने वाली 29 सितंबर 2019 को तीसरे युवक युवती परिचय सम्मेलन में पंचकुला जिला से शादी के लायक लड़के लड़कियों के फार्म भरवाये जाएंगे और पूरी सहायता की जाएगी।

इस अवसर पर जगाधरी से आए पंकज मित्तल ने बताया कि अभी तक 200 से ज्यादा फार्म आ चुके हैं उम्मीद करते हैं कि 1000 से ज्यादा फार्म आ जाएंगे उन्होंने बताया कि गत वर्ष जगाधरी में हुआ परिचय सम्मेलन 809 लोगों ने भाग लिया