Saturday, December 21

प्रेमचन्द की कहानी ‘सद्गति’ का नाट्य मंचन

कानून विभाग की अर्शी ने जीती भाषण प्रतियोगिता

आज हिंदी विभाग द्वारा कथाकार मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य तीन कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता एवं नाट्य मंचन किया गया। पहले चरण में मुंशी प्रेमचंद के जीवन और साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई और दूसरे चरण में ‘यदि प्रेमचंद आज के समय में होते’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई और आख़िर में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रेमचन्द की कहानी सद्गति का नाट्य मंचन किया गया। जिसमें राहुल, ममता चौबे, राहुल संधेर, इंदु, राहुल-2, अंजू, रुचि, अनुज और अजय मौर्य ने विभिन्न भूमिका अदा की। विभागाध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 5 महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के विभागों से 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डी.यू.आई. प्रो. शंकरजी झा मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए। उन्होंने हिंदी विभाग के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘अर्न व्हाईल लर्न’ की शुरुआत भी हिंदी विभाग से हुई है। आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आयोजनकर्ता हिंदी विभाग की टीम के प्रतिभागी ‘राहुल व ऋषभ’ ने जीत हासिल
की, किंतु सद्भावना के तौर पर उन्होंने खुद को प्रतियोगिता से अलग कर लिया, जिसके बाद विजेता सांध्यकालीन विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय की टीम के प्रतिभागियों अंकित कुमार और सोनिया रहे , जी.सी.जी., सेक्टर – 11 की प्रतिभागियों ज्योति और ज्योति -2 उपविजेता रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान कानून विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय की प्रतिभागी अर्शी ने
प्रथम स्थान, एस. डी., सेक्टर – 32 के प्रतिभागी सिद्धार्थ सरण ने द्वितीय स्थान और एम.सी.एम.डी. ए.वी., सेक्टर – 36 की अमनदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रूसी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज मालवीय, उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास और मानव अधिकार विभाग की अध्यक्ष डॉ. नमिता गुप्ता शामिल हुईं।
कार्यक्रम का आयोजन संध्याकालीन सभागार में किया गया।

इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के प्रकाशन ब्यूरो द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह, प्रो. नीरजा सूद, प्रो. बैजनाथ प्रसाद, प्रो. सत्यपाल सहगल और डॉ. अशोक कुमार उपस्थित रहे।