एशिया के सबसे बडी वकीलो की बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावो मे सोमवार को हुये मतदान की आज मतगणना हुई जिसमे अनिल चौधरी अध्यक्ष एवं सतीश शर्मा महासचिव निर्वाचित हुये!
अध्यक्ष पद पर अनिल चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल किशोर शर्मा 179 मतो से पराजित किया अनिल चौधरी को 2278 तथा कमल किशोर शरमा को 2099 मत प्राप्त हुये
चुनाव अधिकारी प्रशांत चतुरवेर्दी ने बताया कि अन्य पदो पर हुये मतदान मे,महासचिव पद पर सतीश शर्मा,उपाध्यक्ष पद पर सियाराम शर्मा,राकेश पबडी,संयुक्त सचिव पद पर नरेश गजराज,कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी शर्मा,पुस्तकालय सचिव पद पर रमन गुप्ता,उपकोषाध्यक्ष पद पर अंकित कपूर,सास्कृतिक सचिव पद पर राजेश शर्मा को निर्वाचित हुये!