भाजपा बनाएगी जनता की राय पर अपना चुनाव घोषणा पत्र

जिले में निकाली जाएगी “संकल्प पत्र संकलन यात्रा”

पंचकूला 31 जुलाई:

भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे वह केंद्र की हो या प्रदेश की वह अपने मूल सिद्धांत सबका साथ,सबका विकास, और सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रही हैं। इसी तर्ज पर संगठन ने आगामी विधानसभा चुनावों में सब की राय के साथ चुनाव घोषणा पत्र बनाने का निर्णय लिया है। गत  29 जुलाई  को  गुरुग्राम से  “संकल्प पत्र संकलन यात्रा “ का शुभारंभ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा तथा हिसार से प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा किया गया था। इसी क्रम में जिला पंचकूला में भी संकल्प पत्र संकलन यात्रा का संचालन किया जाना तय हुआ है।

      प्रदेश संगठन द्वारा जिला में संकल्प पत्र संकलन यात्रा के लिए जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल को संयोजक बनाया गया है तथा चंदन कुमार को सह संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य जिले के हर वर्ग समाज क्षेत्र व व्यक्ति तक पहुंच कर उनके सुझावों का लिखित संकलन करना है। जनता के जो भी सुझाव होंगे उन्हीं को सामने रखकर आगामी चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। गौर रहे पिछले लोकसभा चुनावों में भी इसी प्रकार आमजन की राय लेकर ही पार्टी ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया था। 

संकल्प पत्र संकलन यात्रा की सफलता हेतु संयोजक संजीव कौशल ने जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं जिला के प्रमुख पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर जिला के 8 मंडलों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए हैं जिनमें राजीव गिरिधर, शिव वर्मा, राकेश बाल्मीकि, संतोष, विनोद जैन, परमजीत ढिल्लों, सुरेंद्र शर्मा, रवी भूषण, गगन सिंह चौहान, सुनील चौधरी, योगेश कक्कड़, राजेंद्र शर्मा, श्रीमती प्रतिभा, सचिन शर्मा, लाल सिंह एवं हेमराज के नाम शामिल है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply