Saturday, May 10

फोटो – खबर: कुलबीर कलसी, चंडीगढ़ – 30 जुलाई, 2019:

आज दिनांक 30 जुलाई को सेक्टर 41-40 में एक नशे से धुत छोटे टेंपो के ड्राइवर ने स्कूटी वाले को टक्कर मार कई मीटर रोंदत्ता ले गया।  टक्कर लगने से स्कूटी वाला एक तरफ गिर गया उसे चोट तो लगी किंतु बच गया।  

स्कूटर के टेंपो के निचे फंसने की वजह से ड्राइवर गाड़ी भागा ना सका और लोगों ने उसके पकड़ लिया पुलिस को सूचित किया और तुरंत उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई किंतु सारी वजह से सेक्टर में 1 किलोमीटर का जाम लग गया जिसे खोलने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।