पंचकुला, 29 जुलाई :-
श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये दिये हुए दिशा-निर्देशो के तहत जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी के दो अलग-अलग मामलों मे दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों की पहचान प्रकाश पुत्र रामबहादुर वासी डेराबस्सी, पंजाब तथा प्रदीप पुत्र जगदीश वासी जिरकपुर, पंजाब के रूप मे हुई है ।
दोनो मामले थाना सैक्टर-20 के है । दिनांक 02.06.19 को दीपक वासी गांव हरिपुर ने थाना सैक्टर-20 मे शिकायत दी थी कि वह निजी काम से मार्किट गया था तथा अपनी मोटरसाईकिल को खड़ा करके वह मार्किट मे चला गया जब उसने वापिस आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां से गायब मिली । इस मामले मे अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकाश पुत्र रामबहादुर को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया ।
दूसरे मामले मे अभयपुर वासी गगनदीप की मोटरसाईकिल इण्डस्ट्रियल एरियां, फेस-1 से कोई चोरी करके ले गया था । इस मामले मे पुलिस चौकी सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र जगदीश को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।
दोनो आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों का तींन-तींन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया ।