चण्डीगढ़।। 28/07/2019
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों पर डाली गई एन्हासमेंट रिकैलकुलेशन की माँग को लेकर 1 अगस्त से प्रस्तावित धरने के आयोजन की हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कान्फिड्रैशन पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
कान्फीड्रैशन के प्रदेश संयोजक यशवीर मलिक ने बताया कि धरने के लिए आज पंचकुला के नौ सेक्टरों की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन्स ने आज बैठक कर संयुक्त कार्य समिति का गठन किया है जो धरना आयोजन की व्यव्स्था देखेगी।
आरडब्लयूए सेक्टर 24 के प्रधान धर्मसिंह हीरा को इस समिति का सर्वसम्मत संयोजन सचिव चुना गया है जिन पर धरना आयोजन की पूरी व्यव्स्था का जिम्मा रहेगा। इसके साथ ही उन्हें हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कान्फिड्रैशन का पंचकुला इकाई का जिला संयोजक भी मनोनित किया गया है। बैठक में रिटार्यड ले.कर्नल मूलचंद तलवार, भानूप्रसाद शर्मा, प्रेम प्रकाश, एम. बल्हारा, आर आर पहल, भगवानदास मित्तल, अविनाश मलिक, चमनलाल कौशिक, बीएस चौहान, सतपाल गर्ग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
एचएसवीपी के पंचकुला सेक्टर 6 स्थित प्रदेश मुख्यालाय के मुख्य द्वार पर आयोजित होने वाले इस धरने के प्रथम दस दिनों कि शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। धरना प्रतिदिन दिन के 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक दिया जायेगा।पहले दिन प्रदेशभर के सभी सेक्टरों की कार्यकारिणी भाग लेगी और फिर प्रतिदिन जिलेवार कार्यसमितियाँ भाग लेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार हिसार जिले की कार्यसमिति दो अगस्त को अपनी भागीदारी देगी।
मलिक ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में लोक सर्वोपरि होता और तंत्र यानी सरकार और प्रशासन उसके सुलभ जीवन की व्यव्स्था करने के लिए है। परंतु वर्तमान सरकार और एचएसवीपी प्रशासन प्रदेशभर के 62 सेक्टरों के दो लाख परिवारों पर एन्हांसमेंट के रूप में 4850 करोङ का नाजायज आर्थिक बोझ लादकर उन्हें बर्बाद कर देने पर आमादा है जिससे लोकतंत्र का मूल भाव ही तहन नहस हो जाता है। उन्होनें कहा कि सरकार अगर थोङी सी भी सकारात्मक सोच रखती है एन्हासमेंट रिकैलकुलेशन को लेकर पंजाब एवम् हरियाणा हाइकोर्ट के तीन रिटार्यड जजों की कमेटी की रिपोर्ट को अविम्लब लागू करने का नोटिफिकेशन जारी करे।