पंचकूला, 28 जुलाई :-
पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने तथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर-15 व पुलिस चौकी सैक्टर-16 की टीमों की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 55 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद करने के साथ-साथ तींन आरोपियों को पकड़ने मे भी कामयाबी हासिल की है ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तींन आरोपियान को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये आरोपीयो की पहचान गोबिन्दा पुत्र प्यारे लाल वासी म0न0 1061, राजीव कलौनी, सै0 17, पंचकुला, सुरज पुत्र रामपाल वासी म0न0 1635, मौली जागरा, चण्डीगढ तथा गोबिंद पुत्र धर्मपाल वासी गांव भागलपुर, जिला जींद हाल झुग्गी, सैक्टर-5, पंचकुला के रूप मे हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना प्राप्त होने पर राजीव कलौनी के एक मकान मे पंहुचे तो देखा कि दो नौजवान लडके थैला मे से कुछ सामान पोलोथिन मे डाल रहे थे जो पुलिस पार्टी के देखकर एक दम से भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया । पकड़े गये आरोपियान को काबू कर जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया ।
आरोपी पकडे गये तीनों आरोपियान के खिलाफ थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है । आरोपीयो को पेश माननीय न्यायालय करके दो आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया व गोबिंद पुत्र धर्मपाल का पांच दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।