Sunday, January 5

आजम खान ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शाहबाद में हुई जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे.


ब्यूरो : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच में तेजी आ गई है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भी आज़म खान पुलिस की जांच में भी फंस गए हैं. पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट भी लगा दी है. गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ जुलाई महीने में 28 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि 15 आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमे लोकसभा चुनाव के दौरान हुए थे. 

यह भी पढ़ें : जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर ज़मीन का पट्टा निरस्त

बता दें कि आजम खान ने शाहबाद में हुई जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इस मामले में प्रशासन की ओर से मुकदमा कराया गया था. चुनाव आयोग ने उनपर पाबंदी भी लगाई थी. इसी प्रकरण में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने कानपुर में भी मुकदमा कराया था, जो विवेचना के लिए रामपुर स्थानांतरित हो गया है. शाहबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आजम खान के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है. धारा 509 (मानहानि) और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आरोप पत्र लगाया गया है.