आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, पंचकूला की बैठक जिला प्रधान राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित सुमित गोयल, बी डी गर्ग, राजेश गोयल, अश्विन गुप्ता, दर्शन बंसल, सतपाल गर्ग, अभिनव अग्रवाल, संजय जिन्दल, अंकित गोयल तथा प्रदीप गुप्ता ने भाग लिया । बैठक में 29 सितम्बर को जगाधरी में होने वाले अग्रवाल वैश्य युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया गया ।जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में अच्छा रिश्ता ढूंढना भी एक चुनौती बन गया है । हमारे समाज के युवक युवतियों को कई बार 30 से 32 साल की आयु तक भी उपयुक्त रिश्ता नहीं मिल पाता है, ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं होता है । इसमें एक दिन में एक मंच पर सैकड़ों की संख्या में आए हुए प्रत्याशियों में से अपना मनपसंद जीवन साथी ढूंढने का सुनहरा मौका मिलता है और दहेज जैसी कुप्रथा पर भी रोक लगती है । महासचिव सुनीत सिंगला ने बताया कि परिचय सम्मेलन के दिन कई रिश्ते मौके पर ही तय हो जाते हैं और अभिभावकों को प्रत्याशियों के बारे में ज्यादा छानबीन भी नहीं करनी पड़ती है । उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों से अपील की कि वे इस सम्मेलन के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें ।
Trending
- Polie Files, Panchkula – 04 January, 2025
- स्वतंत्रता सेनानियों की उत्तराधिकारी एसोसिएशन
- भारत विकास परिषद युवा विंग ने गौशाला में लगाई सवामनी
- भाई लखविंदर सिंह ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पाठ रामकली राग में गाया
- सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का शुभारंभ
- नर सेवा से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते है : बजरंग गर्ग
- अन्न भंडारा लगाके किया नव वर्ष का स्वागत
- कोहरे का कोहराम लील गया जिंदगियां