गर्व भरी नाम आँखों से प्रधानमंत्री ने कारगिल शहीदों को याद किया

पीएम मोदी ने कहा, करगिल में विजय भारत के वीर बेटे, बेटियों के अदम्य साहस की जीत थी. करगिल में विजय भारत के सामर्थ्य और संयम की जीत थी. करगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी. करगिल में विजय भारत के मर्यादा और अनुशासन की जीत थी.

कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ समेत भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत समेत कई लोगों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों ने भी शिरकत की. कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों को प्रधानमंत्री के बगल वाली सीट पर बैठाया गया.

इस कार्यक्रम में एक पल ऐसा भी आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखें डबडबा गईं और वह अपने आंसू नहीं रोक सके. दरअसल कारगिल युद्ध में शहीद हुए एक जवान की आखिरी चिट्ठी को पढ़ने हुए एक डांस ग्रुप ने परफॉर्मेंस दी थी. इस परफॉर्मेंस के बाद एक ऐसा क्षण आया जब प्रधानमंत्री मोदी की आंखों में आंसू भर आए.

करगिल युद्ध में भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर मिली जीत के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र ने देश के वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान और बहादुरी को सलाम किया. उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर कश्मीर में कई पर्वत चोटियों पर फिर से अपना नियंत्रण स्थापित किया था.

यह 26 जुलाई का ही दिन था, जब भारतीय थल सेना ने करगिल की बर्फीली पर्वत चोटियों पर करीब साढ़े तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद ऑपरेशन विजय के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की थी. इस सीमित युद्ध में भारत ने अपने लगभग 500 सैनिक गंवाये थे.

सड़क पर कोई नमाज़ नहीं पढ़ेगा: उलेमा देवबंद

देवबन्द के उलेमाओं ने सरकार के उस आदेश का स्वागत किया है जिसमें सड़क पर नमाज ना पढ़ने के लिए कहा गया है. उलेमाओं का कहना है कि ये सरकार का एक अच्छा कदम है इसका स्वागत होना चाहिए. चाहे हिंदू हो या मुसलमान दोनों को ही सड़क पर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं करना चाहिए.

उलेमाओं ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग देश का माहौल खराब करना चाहते थे लेकिन उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब ये नहीं होगा. हालांकि उलेमा ने इसपर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि डीएम अलीगढ़ ने जो अपना बयान जारी किया है उसमें कहा कि सड़क पर कोई भी धार्मिक काम नहीं होगा, जैसे नमाज पढ़ी जाती है, या हमारे हिंदू भाई कोई और प्रोग्राम करते हैं. तो हम डीएम साहब के इस आदेश का समर्थन करते हैं.

इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द के उलेमा मुफ्ती असद ने आगे कहा कि  इस वक्त में मुल्क के हालात ऐसे हैं कि कुछ फिरका परस्त लोग देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं. सड़क पर कोई भी धार्मिक काम या कोई हमारे हिंदू भाई प्रोग्राम करते हैं और फिरका परस्त उसको बिगाड़ने का काम करते हैं. तो उससे मुल्क का माहौल खराब होता है. तो डीएम साहब ने जो आदेश जारी किया है हम इसका समर्थन करते हैं

क्या काँग्रेस 4 विधानसभा च्नवोन मेन 2018 वाला जादू दोहरा पाएगी

करीब 4 महीने बाद हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार चुनावी प्रदेशों का दौरा कर जनता का नब्ज़ टटोल रहे हैं लेकिन कांग्रेस अबतक ये तय नहीं कर पाई है कि प्रदेश में कमान किसके हाथ मे दें?

2019 के लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फंसी हुई है. 2 महीने बाद भी पार्टी असमंजस में है. इस बीच 4 राज्यों के चुनाव सिर पर हैं. बीजेपी ज़मीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस अबतक लोकसभा चुनावों की हार से उबर नहीं पाई है. इन दो महीनों में पार्टी ने बहुत कुछ खोया है. राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बैठे हैं, कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई, लोकसभा चुनावों की हार का असर पार्टी कार्यकर्ताओं और राहुल गांधी दोनों पर ही साफ नज़र आता है. ऐसे में कांग्रेस यदि अपनी गलतियों से नहीं सीखती तो देश सच में कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.

हरियाणा-दिल्ली में अंतर्कलह से जूझ रही काँग्रेस

करीब 4 महीने बाद हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार चुनावी प्रदेशों का दौरा कर जनता का नब्ज़ टटोल रहे हैं लेकिन कांग्रेस अबतक ये तय नहीं कर पाई है कि प्रदेश में कमान किसके हाथ मे दें? या चुनाव की तैयारी कैसे करें? चार राज्यों में कांग्रेस की स्थिति देखें तो हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर हैं, लेकिन पार्टी के पास अध्यक्ष के अलावा कोई कमेटी नहीं है, जो जिलों या प्रखंड स्तर पर पार्टी का ज़िक्र भी करे. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको के निर्देश पर चल रही है. ब्लॉक कमेटियों को भंग कर दिया गया है, और पार्टी में दो फाड़ हैं.

झारखंड में कोई संतोष जनक कार्यवाई नहीं

झारखंड कांग्रेस की बात करें तो लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेशअध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिन पहले झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल प्रभारी आरपीएन सिंह से मिला, मौजूदा अध्यक्ष को लेकर शिकायत की, लेकिन दिल्ली दरबार में भी इन नेताओं को माकूल जवाब नहीं मिला, जिसके बाद वो प्रदेश लौट गए.

महाराष्ट्र में भी बागी पहुंचा सकते हैं नुकसान

देश के बड़े राज्यों में महाराष्ट्र की गिनती होती है. इसी कारण कांग्रेस ने महाराष्ट्र पर खास ध्यान देते हुए वहां हाल के दिनों में कई नियुक्तियां भी कर डालीं. महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर पार्टी ज़रूर काम कर रही है लेकिन प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी से गठबंधन नहीं होने का नुकसान भी कांग्रेस को झेलना होगा.

लाख कहें पर मनोबल टूटा है

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी भले ही 2019 का चुनाव हार चुकी है लेकिन मनोबल कहीं से कम नहीं हुआ है. पार्टी ने आगामी चुनावों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसमे मुम्बई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ की नियुक्ति, प्रदेश में इलेक्शन कमिटी, मेनिफेस्टो कमिटी सहित कई कमेटियों का गठन है.

जया प्रदा के खिलाफ आपत्तीजनक और अमर्यादित टिप्पणी मामले में आजम खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

आजम खान ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शाहबाद में हुई जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे.


ब्यूरो : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच में तेजी आ गई है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भी आज़म खान पुलिस की जांच में भी फंस गए हैं. पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट भी लगा दी है. गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ जुलाई महीने में 28 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि 15 आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमे लोकसभा चुनाव के दौरान हुए थे. 

यह भी पढ़ें : जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर ज़मीन का पट्टा निरस्त

बता दें कि आजम खान ने शाहबाद में हुई जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इस मामले में प्रशासन की ओर से मुकदमा कराया गया था. चुनाव आयोग ने उनपर पाबंदी भी लगाई थी. इसी प्रकरण में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने कानपुर में भी मुकदमा कराया था, जो विवेचना के लिए रामपुर स्थानांतरित हो गया है. शाहबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आजम खान के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है. धारा 509 (मानहानि) और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आरोप पत्र लगाया गया है.

जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर ज़मीन का पट्टा निरस्त

जमीन के इस पट्टे को एसडीएम सदर की कोर्ट ने निरस्त किया. कोर्ट ने यह भी माना कि इस जमीन को गलत तरीके से लीज पर दिया गया था.

ब्यूरो: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खानकी मुश्किलें रोज बढ़ती जा रही है. ससंद में बीजेपी महिला सांसद पर की विवादित टिप्पणी के बाद जहां, वह दो दिन से संसद में विभिन्न दलों के सांसद ने उन पर निशाना साधा हुआ है. वहीं, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के मामले पर भी उनकी मुसीबतें कम होना का नाम नहीं ले रही है. एसडीएम सदर कोर्ट ने आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया गया है. 

तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा घोटाला

जानकारी के मुताबिक, 7.135 हेक्टेयर जमीन का पट्टा निरस्त किया गया है. यह मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव नसीर अहमद खान के नाम से लीज पर दी गई थी. जौहर यूनिवर्सिटी जमीनी घोटाला सामने आने के बाद ये मामला सामने आया और तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान इसमें घोटाला पकड़ा, जिसके बाद जांच की गई और जमीन के इस पट्टे को एसडीएम सदर की कोर्ट ने निरस्त कर दिया.

60 रुपये में लीज पर दी है ये जमीन 

ये जमीन सपा सरकार मैं 24 जून 2013 को 30 साल के लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के सन्युक्त सचिव नसीर अहमद खान के नाम से लीज पर दी गई थी. वो भी सिर्फ 60 रुपये में. ज़मीन गलत तरीके से लैंड यूज़ चेंज करके दी गई थी. जबकि यह कोसी नदी छेत्र की रेत की ज़मीन थी. जो सार्वजनिक उपयोग की भूमि है इसलिए इस ज़मीन को पट्टे पर नहीं दिया जा सकता है. लेकिन उस समय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने इसे नवीन परती भूमि बताते हुए शासन को ग़लत रिपोर्ट भेजी.

कोर्ट ने ये कहा…

कोर्ट ने कहा कि यह कोसी नदी क्षेत्र की रेतीली जमीन है, जो सार्वजनिक उपयोग की है. कोर्ट ने यह भी माना कि इस जमीन को गलत तरीके से लीज पर दिया गया था.

गेट तोड़ने का दिया आदेश

आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने 15 दिन में पीडब्ल्यूडी की रोड पर से अवैध कब्जा खाली करने और क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 27 लाख 60 हज़ार रुपये जमा किए जाने ने के आदेश दिए हैं.

अबकी बार 75 पार करके हरियाणा में एक इतिहास लिखेंगे: अनिल जैन

हरियाणा में अक्‍टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने अब विधानसभा चुनाव में 90 में से 75 सीटें हासिल करने के लिए रणनीति‍ बनानी शुरू कर दी है.

हरियाणा ब्यूरो:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 90 में से 75 सीटें हासिल करने के लिए बीजेपी ने रणनीति‍ बनानी शुरू कर दी है. इसी के तहत पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी ने 2 दिनों में 13 कार्यक्रम सुनिश्चित किए हैं. रोहतक की अनाज मंडी में शक्ति केंद्र प्रमुख- पालक सम्मेलन हुआ, इसमें जेपी नड्डा के साथ साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे. पहले चरण में जेपी नड्डा ने शक्ति केंद्र के प्रमुख और पालकों को संबोधित किया. 

आपको बता दें कि रोहतक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. हालांकि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने इसे भेद दिया था. कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि रोहतक जिले की तमाम सीटें भी बीजेपी के खाते में आ जाएं. जेपी नड्डा हाल ही में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में जेपी नड्डा चाहते हैं कि हरियाणा बीजेपी विधानसभा के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोबारा से सरकार बनाए.

सीएम खट्टर बोले, परीक्षा देनी है और टारगेट भी हासिल करना है

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि हमारी पार्टी में संगठन है जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लोग अपने अध्यक्ष को ढूंढने में लगे हैं.  अक्टूबर के चुनाव को जीतने की हम तैयारी में लग जाएं. 75 को पार करना है, इसके लिए हम सभी को मेहनत करते हुए वातावरण बनाना होगा. खट्टर ने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि वो जनता के बीच जाएं तो डेटा लेकर जाएं, ताकि ठीक से डिबेट कर सकें. हमने बहुत योजनाएं बनाई है, उन योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाइए. पुरानी सरकार और बीजेपी के कार्यकाल की तुलना करके जनता को बताएं. जनता को वोटिंग बिहेवियर पर लाना है, वोटिंग प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए.

हरियाणा में मोदी को लाने की तैयारी

हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि अगली बार 75 पार करके हरियाणा में एक इतिहास लिखेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब बचा नहीं है. सब छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं. हरियाणा में पहले लूटखसोट करने वालों की. कब्जाधारियों की सरकार होती थी, लेकिन अब जनता की सरकार है. उन्होंने कहा प्रदेश में 4136 शक्ति केंद्र है, और 20 हज़ार बूथ हैं. 3 लाख पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन हरियाणा में करने वाले हैं. इस सम्मेलन में आने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया गया है.

जेपी नड्डा ने दिए टिप्स, बोले जुट जाओं, अब दक्षिण में भी आगे बढ़ना है..

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को विशेष टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत से ही हरियाणा लोकसभा में 100 में से 100 नम्बर आए. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी देश के 17 राज्यो में राज कर रही है, लेकिन इसे दक्षिण में और आगे बढ़ाना है. हरियाणा के बारे में नड्डा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की यात्रा निकलने वाली है, जब यह यात्रा निकलेगी तो उसमें पूरी ताकत लगा दें. ऐसे ही सदस्यता अभियान में भी ताकत लगा दीजिये.  

कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है

बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है, तो भाजपा युक्त भी बनाना है. कांग्रेस मुक्त भारत से हमारा मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत से है. कार्यकर्तओं से नड्डा ने कहा कि हरियाणा में जितने बूथ है, उन्हें मजबूत करें.  राजनीति के एजेंडे आपको खुद को सेट करना है. ये एजेंडे है विकास विकास और विकास. साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार.

द लास्ट बेंचर्ज ने मनाया तीज का त्योहार

चंडीगढ़:

एन जी ओ द लास्ट बेंचर्ज ने तीज का त्योहार हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया। यह समारोह सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित किया गया। चंडीगढ़ की पूर्व मेयर आशा जायसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी।

समारोह में क्लब के पदाधिकारियों सहित मेंबर्स व अन्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ मनोरंजक गेम्स भी खेले गए। समारोह की विशेषता 70 वर्ष की आयु से अधिक महिलाओं का फिल्मी गानों पर डांस रहा। मुख्य अतिथि आशा जायसवाल ने एन जी ओ द लास्ट बेंचर्ज को तीज सेलेब्रेशन की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह से अपनी संस्कृति और पर्व की विशेषता से अवगत होने का अवसर मिलता है। इसके अलावा आपस मे प्यार और सौहार्द भाव पैदा होता है।

द लास्ट बेंचर्ज की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली के अनुसार भारतीय संस्कृति में तीज पर्व की महत्वता को समझते हुए ही समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न तरह की मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की गई थी ।

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में शुरू:

हरी सिमरन सेवा समिति सेक्टर 46 और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 ने कलश यात्रा निकाल किया विधिवत शुभारंभ

चंडीगढ़:

आज हरी सिमरन सेवा समिति सेक्टर 46 चंडीगढ़ और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 चंडीगढ़ के सौजन्य से रुबी गुप्ता की अध्यक्षता में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर विधिपूर्वक प्रारंभ किया गया.

कथा व्यास विवेक जोशी जी वृंदावन वाले के मुखारविंद से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर भगवान की विभिन्न लीलाओं का आनंद प्रदान किया उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा श्रीमद् भागवत कथा जीव को इस दवा नल रूपी संसार से शीतलता प्रदान करती ही है बल्कि इस कथा का श्रद्धा पूर्वक मनन करने से 8400000  लाख जन्मों से मुक्ति प्रदान होकर भगवान के चरणों में भगवान की सेवा का उनके परमधाम में प्राप्ति होती है भगवान की परमधाम में सिर्फ आनंद ही आनंद है, ना कोई ईर्ष्या है ना कोई दुख है ना ना कोई जन्म है ना कोई मरा नहीं है. सौभाग्यशाली जीव इस मुखी का फायदा उठाते हैं और विधि पूर्वक श्रद्धा पूर्वक श्रीमद् भागवत कथा का मनन करते हैं.

कार्यक्रम की उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम ने बताया कि प्रतिदिन 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन होगा एवं 2 अगस्त को हवन यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा आज के कार्यक्रम में आज के कार्यक्रम में विशेष रुप से रामप्रसाद जी, धीरज दास जी, श्रीमती कांति देवी जी इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने पर चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया कलश यात्रा में महिलाओं में अपने सिर के ऊपर जल कलश रखकर 2 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की एवं तत्पश्चात कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ।

With the arrest of 5, 5 cases of theft and burglary solved

27.07.2019, Chandigarh

Chandigarh Police achieved a major success when police team of Police Station Sector-39, Chandigarh arrested Gaurav, Vinod & also apprehended three Juveniles. 05 cases were solved, i.e. 2-cases of snatching, 1-case of burglary and 2-cases of Motor Vehicle Thefts have been worked out. On 24.07.2019, accused Gaurav and Vinod were arrested and the stolen items have been recovered from them. Further three juveniles apprehended and stolen vehicles etc. were recovered from them.

Brief facts of worked out cases are as under :-

1. FIR No. 204 dated 10.07.2019 U/S 356, 379 IPC Added 411 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Ms. Sarita Rani W/o Late Tirathpal R/o #2471, Sector-39, Chandigarh reported that on 10.07.2019, his daughter’s son (Dohta) (06 years old) was playing in the courtyard of her house Sector 39-C, Chandigarh. After some time, he came back and told that two Motor Cyclist youngsters came there and snatched Mobile Oppo F-11 from him.

2. FIR No. 233 dated 22.07.2019 U/S 380, 454 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Shri Ram Kishan Verma S/o Shri Asa Ram R/o House No. 304, Sector-37-A, Chandigarh reported that on 21.07.2019 between 11.30 AM to 04.00 PM, someone stolen his Mobile Phone, Cash 12,000/- , two gold bangles, one gold ring and one gold chain from his house by broke open the lock of Almirah lying at his house.

3. FIR No. 232 dated 22.07.2019 U/S 379 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Shri Bharat Bhushan Madan S/o Shri Radha Krishan Madan R/o House No. 2852/2, Sector-37-C, Chandigarh reported that on 21.07.2019 at 8.45 PM, he parked his Maruti Car No. CH-03-H-3193 infront of his house and on 22.7.2019, at 8.45 PM, he found that someone stolen the Battery of his above said car.

4. FIR No. 240 dated 26.07.2019 U/S 379 IPC, PS-39, Chandigarh.

The complainant Dr. T Sai Shiva S/o Shri T Gurumurthy R/o #684, Sector-40-A, Chandigarh, Age-24 Years reported that he is working as Doctor in PGI, Chandigarh and on intervening night of 04/05.07.2019 at about 10 PM, he parked his black colour bike No. PY-01-Z-5593 outside his house and on 05.07.2019 at about 7 AM he found that his bike was missing.

5. FIR No. 241 dated 26.07.2019 U/s 473, 411 IPC, PS-39, Chandigarh.

ASI Parminder Singh PS-39, Chandigarh reported that on 26.07.2019, at about 5.15 PM while he alongwith other police party at naka duty near Sector-40 C+D, Chandigarh, he nabbed apprehended juvenile while he was roaming on a motor cycle make Splendor Plus affixed fake number plates i.e. CH-04-H-5071 on both rear and front side. On further enquiry, the said Motor Cycle found stolen from the area of PS Sector-11 vide FIR No. 262/2017 U/s 379 IPC. The actual number of stolen motor cycle emerged as CH-01-AB-9070. Both fake number plates CH-04H-5071 alongwith Motor Cycle taken into police possession.

Accused Profile :

  • Gaurav S/o Shri Pappu Lal Address-#1870, Village-Burail, Chandigarh, Age-18 ½ Years, Qualification-9 h , Occupation-Nothing, Father- Patient (Paralyzed), Mother- Working in Private Hospital, Habits-Drug Addict.
  • Vinod S/o Shri Dashrath Bisht Address-R/o #2925, Sector-37-C, Chandigarh, Age-18 ½ Years, Qualification-9 th , OccupationAgriculture, Father-Agriculture, Mother-House wife, (he is having 01 elder brother working in Hotel at Mumbai & 01 sister married).
  • Three Juveniles.

Recovery of items :

  • One Mobile Phone Oppo F-11 from both the accused (FIR No. 204/2019) of snatching.
  • One Mobile Samsung, one gold ring, one gold chain & Rs. 12,000/- distributed half-half by both the accused (FIR No. 233/2019) of burglary.
  • One battery (FIR No. 232/2019) of theft.
  • Splendor Motor Cycle No. PY-01-Z-5593 (FIR No. 240/2019) of M.V. theft.
  • Motor Cycle with fake number plates i.e. CH-04-H-5071 & CH-04H-5071 on both rear and front side) (FIR No. 241/2019 PS-39, Chd) of theft.

Previous History:

  • Nil.

जगाधरी सम्मेलन ओ लेका अग्ग्र्वल समाज पंचकुला की बैठक

आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, पंचकूला की बैठक जिला प्रधान राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित सुमित  गोयल, बी डी गर्ग, राजेश गोयल, अश्विन गुप्ता, दर्शन बंसल, सतपाल गर्ग, अभिनव अग्रवाल, संजय जिन्दल, अंकित गोयल तथा प्रदीप गुप्ता ने भाग लिया । बैठक में 29 सितम्बर को जगाधरी में होने वाले अग्रवाल वैश्य युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया गया ।जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में अच्छा रिश्ता ढूंढना भी एक चुनौती बन गया है । हमारे समाज के युवक युवतियों को कई बार  30 से 32 साल की आयु तक भी उपयुक्त रिश्ता नहीं मिल पाता है, ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं होता है । इसमें एक दिन में एक मंच पर सैकड़ों की संख्या में आए हुए प्रत्याशियों में से अपना मनपसंद जीवन साथी ढूंढने का सुनहरा मौका मिलता है और दहेज जैसी कुप्रथा पर भी रोक लगती है । महासचिव सुनीत सिंगला ने बताया कि परिचय सम्मेलन के दिन कई रिश्ते  मौके पर ही तय हो जाते हैं और अभिभावकों को प्रत्याशियों के बारे में ज्यादा छानबीन भी नहीं करनी पड़ती है । उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों से अपील की कि वे इस सम्मेलन के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें ।