Thursday, February 6

चंडीगढ़, 26 जुलाई-

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायाण आर्य से आज यहां हरियाणा राजभवन में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होनें शिक्षा, संस्कृति जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। भारत में राजदूत आचार्य ने राज्यपाल आर्य को रूद्राक्ष की माला भेंट की। आर्य ने भी उनकों राजभवन की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया व नेपाल दूतावास में संस्कृति और शिक्षा का कार्यभार देख रहे होम प्रसाद ल्यूटेल भी उपस्थित थे।