पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर-7, पंचकुला की टीम द्वारा पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला के अभियोग संख्या 211 दिनांक 02.06.19 धारा 363, 366-ए भा0द0सं0 मे आरोपी कर्मवीर पुत्र कृष्ण सिंह वासी गांव मित्ताथल, थाना सदर, भिवानी को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । दिनांक 02-06-2019 को एक व्यक्ति द्वारा आरोपी के खिलाफ अपनी 14 वर्षीय पोती को रात के समय कहीं ले जाने बारे अंकित करवाया गया था । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश माननीय अदालत करके 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट