पंचकूला, 23 जुलाई-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण किया जा रहा है। इस पुर्ननिरीक्षण के दौरान 01 कालका विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से 138 मतदाताओं के नाम हटाने के लिये 15 जुलाई से 21 जुलाई तक फार्म नंबर 7 प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से 78 मतदाताओं का नाम हटाने के लिये फार्म नंबर 7 प्राप्त हुए है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करके मतदाता सूचियों का निशुल्क अवलोकन कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे फार्म नंबर 6 भरकर और इस फार्म के साथ आवास व आयु का प्रमाण और रंगीन फोटोग्राफ लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते है। इसी प्रकार मृतक मतदाताओं, स्थान छोड़कर अन्य स्थान पर चले गये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिये फार्म नंबर 7 भरकर दिया जा सकता है। इसी प्रकार मतदाता सूची में शामिल नाम में कोई अशुद्धि दूर करवाने के लिये फार्म नंबर 8 और एक ही विधानसभा क्षेत्र में किसी दूसरे मतदान केंद्र पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिये फार्म नंबर 8क का प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण का कार्य 30 जुलाई तक किया जायेगा और इसके उपरांत मतदाता सूचियों से संबंधित दावें व आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी।