पंचकूला विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चंद गुप्ता ने शनिवार सुबह सेक्टर 16 के पार्क में पौधरोपण किया। विधायक ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है, वृक्ष ही जीवन है। इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। सभी लोगों को पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। पार्क में आए लोगों ने विधायक के समक्ष पार्क में ओपन एयर जिम बनवाने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि पार्क में जल्द ही ओपन एयर जिम बनवा दिया जाएगा ।
ज्ञान चंद गुप्ता ने पार्क में आए लोगों को रविवार सुबह 6:00 बजे पंचकुला शहर में होने जा रही वॉकथॉन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया । विधायक ने बताया कि उनकी सपोर्ट प्रमोशन सोसायटी द्वारा कराये जा रहे वॉकथॉन का उदेश्य लोगों को शहर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए जागरूक करना है । उन्होंने बताया कि इस वॉकथॉन आयोजन को केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री रतन लाल कटारिया जी हरी झंडी दिखाएंगे । यह वॉकथॉन सेक्टर 5 शालीमार मॉल से शुरू होगी तथा 2 से 2. 5 किलो मीटर तक चलेगी । विधायक ने सभी शहरवासियों से इस वॉकथॉन में पहुंचने की अपील की ।