Wednesday, October 15

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ, जिसके पूरे देशभर में 3.20 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी सदस्य हैं, ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण की स्वर्ण जयन्ती मनायी गई इस अवसर पर विभिन जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये गये जिन में पंचकुला में भारतीय अधिकारी संघ के कार्यालय में मेडिकल कैंप लगाना जिसमे लगभग 200 से जायदा करमचारियो/ग्राहको की जाच की गई.

इस मोके पर भारतीय अधिकारी संघ के पदाधिकारी सर्व संजय शर्मा, अशोक गोयल, टी एस सग्गू , राजीव खंडूजा , परदीप गुप्ता , आर के अरोरा, नवीन , राकेश गर्ग, हरविंदर सिंह और विपन बेरी मोजूद रहे