अमित शाह – कश्मीरी पंडितों की उम्मीद की किरण

गृह मंत्री काश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं जिससे विभिन्न राज्यों मेन शरणार्थियों के रूप में रह रहे काश्मीरी पंडितों को आशा की किरण दिखाई दे रही है। सूत्रों के अनुसार विस्थापित काश्मीरी अब काश्मीर में अपनी ज़मीनों पर वापिस जा सकेंगे और 35-a के अंत करने का यह अप्रत्यक्ष प्रयास है। हो सकता है महिला बिल उसमें भी संशोधन के मार्ग प्रशस्त हों।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उनकी टीम द्वारा घाटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए प्रभावकारी नीति बनाई जा रही है. गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने इस संबंध में पिछले एक महीने के दौरान गृह मंत्रालय के कश्मीरी डिवीजन के प्रमुख अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रणनीति के साथ बाहरी व आंतरिक आतंकवाद से निपटते हुए शाह कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास करवाना चाहते हैं. कश्मीर में 1989 के बाद शुरू हुए उग्रवादी गुटों के पूर्व नियोजित हिंसक हमलों के बाद घाटी से पलायन कर चुके कश्मीरी पंडितों की तादाद तकरीबन तीन लाख हैं. 

सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए सुरक्षित रिहायशी क्षेत्र बनाने पर विचार कर रही है. यह योजना इससे पहले 2015 में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव से अधिक कारगर होगी. पुनर्वास योजना के अलावा, गृहमंत्री कल्याणकारी योजनाओं पर भी ध्यान दे रहे हैं, खासतौर से आतंक से प्रभावित प्रदेश में निवास कर रही विधवाओं, आतंक के शिकार बने लोगों, विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को संकेत दिया कि घाटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए सरकार आवश्यक नीति बनाने जा रही है. 

राज्यपाल इस बात से आशान्वित थे कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नीति की घोषणा जल्द ही की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि अगले महीने अमरनाथ यात्रा के समापन के बाद सरकार अपनी नीति की घोषणा कर सकती है जोकि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजना में बदलाव की एक मिसाल होगी. कश्मीरी पंडित पिछले तीन दशक से अपने पुनर्वास के लिए ठोस नीति के इंतजार में हैं. इससे पहले, लोकसभा में 16 जुलाई को एक सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने घाटी में 920 करोड़ रुपये की लागत से 6,000 ट्रांजिट आवास के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है. 

केंद्र सरकार प्रत्येक कश्मीरी प्रवासी परिवार को हर महीने 13,000 रुपये की राहत प्रदान कर रही है. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यपाल और उनके सलाहकारों को प्रदेश में भ्रष्टाचाररोधी जांच का दायरा बढ़ाने का भी सुझाव दिया है. गृह मंत्री अमित शाह का मानना है कि कुछ राजनेताओं की मदद से भ्रष्ट अधिकारियों की लॉबी कल्याण और विकासपरक योजनाओं की निधियों की हेराफेरी कर रही है. सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अलगाववादी नेताओं और उनके समर्थकों के साथ सख्ती से निपटने का भी निर्देश दिया है.

“एक बूथ दस यूथ” भाजयुमों ने बनाए 2000 रजिस्टर्ड कार्यरता

भाजयुमो पंचकूला विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन रविवार को  शामिल होंगे पंचकूला विधानसभा के 197 बूथों पर “ एक बूथ दस यूथ ” की तर्ज़ पर बनाय गए लगभग 2 हज़ार रजिस्टर्ड कार्यकर्ता

पंचकूला 20 जुलाई: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पंचकूला अपने रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं का एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स जो भाजपा के साथ जुड़े हैं उनका सम्मेलन रविवार  को  अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में करने जा रहा है। कार्यक्रम में पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले 197 बूथों के लगभग 2000 युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस युवा सम्मेलन में अंबाला से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया मुख्य तौर पर शिरकत करेंगे उनके साथ पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में जिला पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के सभी रजिस्टर्ड युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहने वाले हैं।संगठन द्वारा युवा मोर्चा को एक बूथ पर 10 यूथ बनाने की जो जिम्मेवारी सौंपी गई थी उसे बखूबी निभा लिया गया है।पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ हैं उसके अनुसार लगभग 2,000 से अधिक युवा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल रहने वाले।

ज्ञान चंद गुप्ता ने पौधरोपण कर शहरवासियों से वॉकथॉन में भाग लेने की अपील

पंचकूला विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चंद गुप्ता ने शनिवार सुबह सेक्टर 16 के पार्क में पौधरोपण किया। विधायक ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है, वृक्ष ही जीवन है। इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। सभी लोगों को पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। पार्क में आए लोगों ने विधायक के समक्ष पार्क में ओपन एयर जिम बनवाने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद विधायक ने  लोगों को आश्वासन दिया कि पार्क में जल्द ही ओपन एयर जिम बनवा दिया जाएगा ।

      ज्ञान चंद गुप्ता ने पार्क में आए लोगों को रविवार सुबह 6:00 बजे पंचकुला शहर में होने जा रही वॉकथॉन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया ।   विधायक ने बताया कि उनकी सपोर्ट प्रमोशन सोसायटी द्वारा कराये जा रहे वॉकथॉन का उदेश्य लोगों को शहर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए  जागरूक करना है ।  उन्होंने बताया कि  इस वॉकथॉन आयोजन को  केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री, भारत सरकार  श्री रतन लाल कटारिया जी हरी झंडी दिखाएंगे ।  यह वॉकथॉन सेक्टर 5 शालीमार मॉल से शुरू होगी तथा 2 से 2. 5  किलो मीटर तक चलेगी ।    विधायक ने सभी शहरवासियों से इस वॉकथॉन में पहुंचने की अपील की । 

Mango Jamun trees planted at WPS-5

Panchkula, 20 july:

Another good initiative by WPS sector-5, Panchkula. A tree plantation drive was carried out at WPS. Planned and initiated by ACP Nupur Bishnoi, it was put into motion by the WPS SHO Inspector Ajit Singh and the WPS Grief Counsellor Renu Mathur. The entire staff and all present in the WPS took part in the drive. Mango, Rose, Jamun etcetra were planted.

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 20.07.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Manimajra Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 19.07.2019. Later they were released on bail.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ajay Kishori R/o # 1685 near Civil Hospital, Habib Ganj, Distt.- Ludhiana, Punjab from near Batra Cinema, Sector- 37, Chandigarh and recovered 14 injections of drugs from his possession on 19.07.2019. A case FIR No. 222, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rohit R/o # 2343, DMC, Chandigarh from near Tikona Park, DMC, Chandigarh and recovered 05 gram heroine/smack from his possession on 19.07.2019. A case FIR No. 101, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Hardev Singh R/o # 101, Village- Raipur Khurd, Chandigarh while he was illegally possessing 46 quarters of country made liquor from near Gurudwara, Village- Raipur Khurd, Chandigarh on 19.07.2019. A case FIR No. 132, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 160, U/S 279, 337 IPC & 177, 129 MV Act has been registered in PS-I.T. Park, Chandigarh on the statement of HC. Naresh Kumar, Traffic staff against driver of motor cycle No. CH-01BD-4279 who sped away after hitting to complainant’s Govt. motor cycle No. CH-01GA-6087 near Shastri Nagar Light Point, Chandigarh on 16.07.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that her sister-in-law age about 17 years has been missing/abducted from her residence since 18.07.2019. A case FIR No. 133, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 143, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Manoj Kumar R/o # 3537, Sector- 15, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 226, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Deepak Kumar R/o # 2316, Sector- 22, Chandigarh who rent out top floor of his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 98, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Dilbagh Singh R/o # 35, village- Dhanas, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 99, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Shesh Raj R/o # 372, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 188, U/S 188 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against Satnam Singh R/o # 1682/2, Sector- 30/B, Chandigarh who rent out his house without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 117, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Anil Kumar R/o # 1013, Sector-07, Distt.- Panchkula, Haryana who rent out his house  No. 187/1, New Darshani Bagh, Manimajra, Chandigarh without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out. 

MV Theft

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AB-1953 while parked in front of her residence on 10.05.2019. A case FIR No. 116, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 47/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s car No. CH-01W-9141 while parked in front of her residence during night intervening 01/02.07.2019. A case FIR No. 205, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abhishek Chhibbar R/o # 2013, Sector- 66, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-03Z-3962 while parked in front of SCO No. 107-108, Sector- 43/B, Chandigarh on 10.04.2019. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kuldeep Singh R/o # 3447/B, Sector- 24/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01BK-2295 while parked near park, Sector- 39, Chandigarh on 19.07.2019. A case FIR No. 221, U/S 379 IPC has been registered in PS-39 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ने पंचकुला में मेडिकल कैंप लगाए

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ, जिसके पूरे देशभर में 3.20 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी सदस्य हैं, ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण की स्वर्ण जयन्ती मनायी गई इस अवसर पर विभिन जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये गये जिन में पंचकुला में भारतीय अधिकारी संघ के कार्यालय में मेडिकल कैंप लगाना जिसमे लगभग 200 से जायदा करमचारियो/ग्राहको की जाच की गई.

इस मोके पर भारतीय अधिकारी संघ के पदाधिकारी सर्व संजय शर्मा, अशोक गोयल, टी एस सग्गू , राजीव खंडूजा , परदीप गुप्ता , आर के अरोरा, नवीन , राकेश गर्ग, हरविंदर सिंह और विपन बेरी मोजूद रहे

टीएमसी सांसदों को वाराणसी एयर पोर्ट पर रोका गया

टीएमसी सांसद आज योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हे न तो सोनभद्र के घायलों से मिलने दिया जा रहा है, न ही सोनभद्र जाने दिया जा रहा है। आज टीएमसी सांसद अचानक ही वाराणसी एयरपोर्ट पर आ पहुंचे, राजनैतिक पर्यटन को रोकने के लिए चाक चोबन्द पुलिस ने उन्हे वहीं पर रोक लिया जिसके लिए उन्होने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सनद रहे टीएमसी ने चुनावों के दौरान योगी के हेलिकॉप्टर बंगाल में उतरने नहीं दिये थे।

नई दिल्‍ली : सोनभद्र में हुए 10 लोगों के नरसंहार के बाद वहां पीड़ित परिवारों और घायलों से मुलाकात के लिए नेताओं का पहुंचना जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से पुलिस ने रोक दिया. शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 3 नेता भी सोनभद्र घटना के घायलों और पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे थे. लेकिन उन्‍हें वाराणसी एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने रोक लिया. उनका दावा है कि पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में लिया है. तीनों नेताओं ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर डाले एक वीडियो में दी है.

टीएमसी के इस तीन सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि उन्‍हें पुलिस ने बिना कोई कारण बताए वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 9:45 बजे से रोका हुआ है. अब वे वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं. उन्‍हें बीएचयू ट्रामा सेंटर और सोनभद्र जाने से रोका जा रहा है. 

बता दें कि सोनभद्र में जमीन विवाद में हुए 10 लोगों के नरसंहार के बाद से ही राजनैतिक स्‍तर पर बवाल मचा है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्‍मेदार बताया. साथ ही उन्‍होंने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है. यह कमेटी 10 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

दूसरी ओर प्रशासन की ओर से सोनभद्र में 2 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. जिले में धारा 144 11 जुलाई से 12 सितंबर तक प्रभावी रहेगी. प्रशासन का कहना है कि बिना उसकी अनुमति के कोई भी सोनभद्र नहीं जा सकेगा. 

शुक्रवार को प्रियंका गांधी भी सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रही थीं. उन्‍होंने पहले वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती घायलों से मुलाकात की थी. इसके बाद वह सोनभद्र जा रही थीं. लेकिन पुलिस ने उन्‍हें नारायणपुर में ही रोक दिया था. वह इसके बाद वहां धरने पर बैठ गई थीं. पुलिस इसके बाद उन्‍हें चुनार गेस्‍ट हाउस ले गई थी. जहां रात भर प्रियंका गांधी और अन्‍य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

प्रियंका गांधी का कहना है कि वह सोनभद्र घटना के पीड़ित परिवारों से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी. इसके बाद प्रशासन ने उन्‍हें पीड़ित परिवारों से मिलवा दिया है.

प्रियंका का साथ देने को बिहार के मुख्य मंत्री भी सोनभद्र पहुंचेंगे

सोनभद्र के मामले ने राजनैतिक पर्यटन के द्वार खोल दिये हैं। हाशिये पर आ चुकी कोंग्रेस को पुनर्जीवित करने और प्रियंका को एक सक्षम नेतृत्व साबित करने लिए देश भर से कोङ्ग्रेस्सी नेता सोनभद्र में प्रियंका के हुज़ूर में हाजरी देने को आतुर हैं। उन्हे लगता है की उनके इस प्रयास से जनता कर्नाटका में कोंग्रेस-जेडीएस के नाटक को विस्मृत कर देगी। इधर प्रियंका ने कहा कि वह तब तक धरने पर बैठी रहेंगी जब तक उन्हें सोनभद्र फायरिंग केस के पीड़ितों से नहीं मिलने दिया जाएगा. सनद रहे सोनभद्र जमीन हड़पने आ मामला तो 1955 का है जिसे अब तक की सभी सरकारों ने नज़रअंदाज़ किया, चाहे सोनभद्र का मामला हो या फिर आजम खान के ज़मीन हड़पने का। योगी राज में न्याय मिलने की उम्मीद नरसंहार से तोड़ी जा रही है,

यह भी पढ़ें: सियासी संकट को कॉंग्रेस-जेडीएस ने संवैधानिक संकट बना दिया

रायपुरः सोनभद्र में एक जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में 10 लोगों की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका शुक्रवार को यहां मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची थीं, जहां उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उन्हें मृतकों के परिवार से मिलने से रोक दिया. ऐसे में प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर में ही धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया. प्रियंका ने कहा कि वह तब तक धरने पर बैठी रहेंगी जब तक उन्हें सोनभद्र फायरिंग केस के पीड़ितों से नहीं मिलने दिया जाएगा.

ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन करने रायपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनभद्र मामले में राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे. वहीं पीएल पुनिया पहले से ही सोनभद्र में मौजूद हैं, जहां अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: लाशों पर राजनीति कॉंग्रेस प्रथा रही है: स्वतंत्रदेव सिंह

बता दें इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सोनभद्र के लिए रवाना हुआ था, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. टीएमसी का यह प्रतिनिधि मंडल डेरेन ओ ब्रायन के नेतृत्व में वाराणसी पहुंचा था, जिन्हें फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने रोक कर रखा है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है : डीएम

प्रियंका वाड्रा के साथ कई दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे हैं और पीड़ितों से मिलने की मांग कर रहे हैं. बता दें सोनभद्र जाने के लिए रवाना हुई प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश प्रशा बीच रास्ते में ही रोक लिया गया, जहां उन्हें मिर्जापुर जिले के चुनार गेस्टहाउस में ठहराया गया है. जहां शनिवार को उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

सोनभद्र मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है : डीएम

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि गांव में अभी भी हालात संवेदनशील हैं. इसीलिए हमने धारा 144 लगाई है.

नई दिल्‍ली : सोनभद्र में हुए 10 लोगों के नरंसहार के बाद राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी चल रही है. सोनभद्र जाने वाले किसी भी नेता को पुलिस की ओर से पहले ही रोक दिया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव और यूपी की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी, राजीव शुक्‍ला, राजबब्‍बर समेत कई नेताओं को वहां जाने से रोका गया. इस मामले पर सोनभद्र के डीएम अंकित अग्रवाल की ओर से जानकारी दी गई है. डीएम ने कहा है कि जैसे ही जिले में हालात सामान्‍य होंगे, धारा 144 हटा दी जाएगी. बता दें कि प्रशासन की ओर से शुक्रवार को दो महीने के लिए जिले में धारा 144 लगाई गई है.

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि गांव में अभी भी हालात संवेदनशील हैं. इसीलिए हमने धारा 144 लगाई है. यह गांव में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को जाने से रोकेगी. मैं सभी से आग्रह करता हूं की इलाके में शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने में सहयोग करें. डीएम ने कहा कि जैसे ही गांव और जिले में हालात सामान्‍य होते हैं, हम धारा 144 हटा देंगे. अभी तक इस मामले में 29 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. साथ ही गांव में शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए जवानों को तैनात किया गया है

यह भी पढ़ें लाशों पर राजनीति कॉंग्रेस प्रथा रही है: स्वतंत्रदेव सिंह

वहीं शुक्रवार को सोनभद्र जाने से रोके जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धरने पर बैठी थीं. पुलिस उन्‍हें मिर्जापुर के चुनाव गेस्‍ट हाउस ले गई थी. वहां उन्‍होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रात भर धरना दिया. इसके बाद शनिवार सुबह प्रशासन द्वारा उन्‍हें पीडि़तों के कुछ परिवारों से मिलाया गया. दोपहर में प्रियंका गांधी ने अपना धरना खत्‍म कर दिया है.

लाशों पर राजनीति कॉंग्रेस प्रथा रही है: स्वतंत्रदेव सिंह

नई दिल्लीः सोनभद्र नरसंहार के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए धरने पर बैठीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित स्वतंत्र देव सिंह ने निशाना साधाते हुए इसे कांग्रेस की राजनीतिक प्रथा करार दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ‘सोनभद्र की घटना बेहद दुखद है, लेकिन जो भी इस घटना के दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अधिकारी इस पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. यह कांग्रेसियों का कुकर्म था, जिसके कारण यह पूरी घटना हुई है.’ 

उन्होंने आगे कहा कि ‘सोनभद्र में हुई घटना पर प्रियंका गांधी सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं. कांग्रेस के नेता सिर्फ उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं. वह यही चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का माहौल खराब हो. लाशों पर राजनीति करना हमेशा से ही कांग्रेस की प्रथा रही है. प्रियंका गांधी को अब यह सब खत्म कर देना चाहिए. प्रियंका पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद माहौल खराब कर रही हैं.’

ध्यान रहे शुक्रवार वही दिन था जिस दिन कर्णाटक में कॉंग्रेस-जेडीएस को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करनी थी एवं शक्ति परीक्षण होना था। कॉंग्रेस-जेडीएस की शक्तिपरिक्षण को टालने वाली चालों से राष्ट्र का राष्ट्रिय मीडिया का ध्यान हटाना था सो प्रियंका वाड्रा ने ऑपरेशन सोनभद्र को अंजाम देना शुरू किया, जिसे बाद में कॉंग्रेस के बड़े नेताओं का समर्थन मिला मानो प्रियंका मुद्दा न उठाती तो वह अपनी नींद में गाफिल रहते।

बता दें सोनभद्र में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में 10 लोग मारे गए थे, जिसके बाद शुक्रवार प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सोनभद्र के लिए निकली थीं, जहां उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उन्हें मिर्जापुर में ही रोक लिया था और उन्हें चुनार गेस्टहाउस में रखा गया था. जहां प्रिंयका गांधी ने धरने पर बैठने का ऐलान करते हुए कहा था कि वह पीड़ितों से मिले बिना यहां से नहीं जाएंगी.

सुरक्षा की दृष्टि से संवेदन शील और भावनात्मक रूप से व्यथित / आहात इलाके में पुन: कोई बात न भड़क जाये इसी कारण वहाँ राजनैतिक पर्यटन को रोका जा रहा है।