Sunday, January 5

पंचकुला, 19 जुलाई :- श्री कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस द्वारा अपराधियों की लगातार धरपकड़ करते हुए अपराध शाखा सै.-26, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए एक झपटमारी के आरोपी को गिरफ्तार किया है  ।

         अपराध शाखा सै.-26 की टीम द्वारा अभियोग संख्या 252 दिनांक 20.06.2019 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी प्रकाश सिंह पुत्र राम बहादुर वासी बसंतपुर, जिला पिलीभीत, उ.प्र. हाल किरायेदार अजीत नगर, नजदीक रेलवे फाटक, डेराबसी, जिला मोहाली,पंजाब को विधी अनुसार गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 20.06.2019 को सै0-10 वासी एक महिला द्वारा थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लिखीत शिकायत पर्स छीनकर ले जाने बारे अंकित कराई थी कि वह सुबह के समय सैर करके वापिल आ रही थी कि 11-15 चौक के पास पीछे से एक लड़का आया और उसका पर्स छीनकर आगे खड़ी मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गया । आरोपी प्रकाश को पेश माननीय न्यायालय करके 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है ।