बेंगलुरू: कर्नाटक में लंबे समय से चल रही सियासी उठा-पटक के बीच कुमारस्वामी सरकार के भविष्य पर आज फैसला हो जाएगा. दरअसल आज कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत होना है. विश्वासमत से पहले बुधवार शाम मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की. उधर, जेडीएस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए कहा है कि वे सभी सरकार के समर्थन में वोट करें. जेडीएस की ओर से विधायकों को कहा गया है कि जो विधायक सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी.
उधर, देर रात विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि वह विश्वासमत के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. रामलिंगा का यह बयान चौंकाने वाला है क्योंकि अभी तक यही माना जाता रहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों का नेतृत्व रामलिंगा ही कर रहे हैं.
मुंबई के एक होटल में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए जद-एस के बागी विधायक एएच विश्वनाथ ने कहा, “हम गुरुवार को विधानसभा में भाग लेने के लिए बेंगलुरू नहीं जा रहे हैं. हमें सत्र से हटने की अनुमति देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं। हम अध्यक्ष को इस्तीफा दे चुके हैं और इसके तुरंत स्वीकृत होने की उम्मीद कर रहे हैं.”