चंद्रयान-2, 22 जुलाई को उड़ान भरने को आतुर

रॉकेट को भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 के साथ सोमवार तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इस लांचिंग के एक घंटा पहले एक खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया.

नई दिल्लीःइंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने चंद्रयान-2 के लॉन्च होने की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. चंद्रयान-2 अब 22 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले सोमवार 15 जुलाई को चंद्रयान-2 को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरनी थी, मगर तकनीकी खराबी के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (जीएसएलवी मार्क-3) में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया है. 

बता दें कि बुधवार को एक अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि रॉकेट के लांच के लिए कई तारीखों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि लांच की तिथि 20 से 23 जुलाई के बीच रखी जा सकती है. रॉकेट को भारत के दूसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 के साथ सोमवार तड़के 2:51 बजे उड़ान भरनी थी. मगर अधिकारियों को इस लांचिंग के एक घंटा पहले एक खामी का पता चला जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया.

इसके बाद इसरो ने ट्वीट किया था, “इसरो को प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियात के तौर पर चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को रोक लिया गया. संशोधित प्रक्षेपण तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.”

“आपका कसूर नहीं – फैसला अँग्रेजी में है”, गिरिराज सिंह

अपने तीखे बयानों और हाजिरवाबी ए ल्ये मशहूर गिरिराज सिंह ने जाधव मामले पर आए आईसीजे के फैसले पर पाइस्टन ओ आड़े हाथों लिया है।

पटना : अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अपना फैसला सुना दिया है. आईसीजे ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. हालांकि पाकिस्तान सरकार इसे अपनी जीत भी बता रही है. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें इस निर्णय को पाकिस्तान की बड़ी जीत बताया गया है. मामला भारत-पाकिस्तान से जुड़ा हुआ हो तो भला केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह कैसे इस मौके को गंवा देते.

गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान सरकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह आपकी गलती नहीं है. फैसला अंग्रेजी में सुनाया गया.’ गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर काफी रोचक प्रतिक्रिया भी देखने को मिले.

ज्ञात हो कि आईसीजे ने कहा है कि पाकिस्तान जाधव पर दिए अपने फैसले पर विचार करे. आईसीजे ने कहा कि कुलभूषण पर मुकदमे की प्रक्रिया पर फिर से विचार हो. आईसीजे ने कहा कि पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने मानवाधिकार का उल्लंघन किया. आईसीजे ने यह भी कहा कि जाधव को राजनीतिक मदद दी जानी चाहिए. 

बता दें पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत जासूसी के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुना चुकी है, जिसे भारत ने बेबुनियाद बताया है. भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव का पाकिस्तानी एजेंसियों ने तीन मार्च 2016 को ईरान से अपहरण कर लिया था जहां वह अपने व्यापार के सिलसिले में गए थे.

भारत ने आईसीजे से पाकिस्तान सरकार को सैन्य अदालत का आदेश रद्द करने का निर्देश देने की मांग करने और ऐसा न किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय कानून और समझौते के अधिकारों का उल्लंघन करने के कारण आईसीजे द्वारा उस आदेश को गैर कानूनी घोषित करने की मांग की.

बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

अभिभावक और समाज उड़ा रहा कानून की धाज्जियाँ

खबर, फोटो और वीडियो: अशोक वर्मा

सख्त से सख्त कानून की भी सरेआम धज्जियाँ उड़ाना जानते हैं लोग या ये कहें कि सरकारी नीतियों और सुविधाओं को समझना आसान लगने लगा है सबको खास कर उन लोगों को जो कि सभ्य लोगों की श्रेणी में गिने जाते हैं। ऐसा ही हो रहा है बाल श्रम विरोधी कानून के साथ जिसके तहत चौदह वर्ष की आयु से कम बच्चे से श्रम करवाना वर्जित है। अपने आसपास के घरों दुकानों में आपको कई बाल मजदूर दिखाई देते जाते हैं। इस सबके लिए अभिभावकों के साथ साथ समाज भी ज़िम्मेदार है जो कि स्वार्थ वश कम पैसे देकर छोटे बच्चों को दुकानों और घरों में नौकरी पर रख लेते हैं। बच्चों के लिए भारतीय संविधान में बच्चों के शिक्षा के अधिकार के तहत चौदह वर्ष तक अनिवार्य शिक्षा एक मौलिक अधिकार है जिससे इन बच्चों को वंचित रखा जा रहा है और सर्ब शिक्षा अभियान को जान बूझ कर असफल बनाया जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला इस संवाददाता की नज़र में आया जहां मात्र बारह वर्ष की आयु की बच्ची केवल दो सौ रुपये में घर की साफ सफाई करती है। ढकोली के गुरु नानक एन्क्लेव गेट नम्बर 1 फ्लैट नम्बर 41 ए और 42 ए में पूजा नामक बच्ची काम करती है। इस बाबत जब ढकोली थाना प्रभारी एसएचओ संदीप कौर से फोन नम्बर 9115516057 पर बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि इस पर बाल सुरक्षा अधिकारी ही कार्यवाही करेंगे। उनके नम्बर 9914400406 पर www.demokraticfront.com के संवाददाता ने बात की ओर सम्बन्धित विडियो और फ़ोटो भी भेजीं । सुखवीर सिंह ने आश्वासन दिया कि इस पर जांच कर के कार्यवाई जल्दी ही की जाएगी ।

कुमारस्वामी का आज शक्ति परीक्षण

बेंगलुरू: कर्नाटक में लंबे समय से चल रही सियासी उठा-पटक के बीच कुमारस्वामी सरकार के भविष्य पर आज फैसला हो जाएगा. दरअसल आज कर्नाटक विधानसभा में विश्‍वास मत होना है. विश्वासमत से पहले बुधवार शाम मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की. उधर, जेडीएस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए कहा है कि वे सभी सरकार के समर्थन में वोट करें. जेडीएस की ओर से विधायकों को कहा गया है कि जो विधायक सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी. 

उधर, देर रात विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि वह विश्वासमत के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. रामलिंगा का यह बयान चौंकाने वाला है क्योंकि अभी तक यही माना जाता रहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों का नेतृत्व रामलिंगा ही कर रहे हैं.

मुंबई के एक होटल में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए जद-एस के बागी विधायक एएच विश्वनाथ ने कहा, “हम गुरुवार को विधानसभा में भाग लेने के लिए बेंगलुरू नहीं जा रहे हैं. हमें सत्र से हटने की अनुमति देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं। हम अध्यक्ष को इस्तीफा दे चुके हैं और इसके तुरंत स्वीकृत होने की उम्मीद कर रहे हैं.”

आज का राशिफल

Aries

18 जुलाई 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

18 जुलाई 2019: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

18 जुलाई 2019: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

18 जुलाई 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भी सुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

18 जुलाई 2019: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

18 जुलाई 2019: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

18 जुलाई 2019: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

18 जुलाई 2019: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

18 जुलाई 2019: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिए खुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

18 जुलाई 2019: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

18 जुलाई 2019: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

18 जुलाई 2019: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी हो सकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पांचांग

पंचांग 18 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 6.55 तक है),

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रिः 01.34 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि 04.26 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.38, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।