Friday, February 7

पंचकूला, 17 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के माध्यम से मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जा रहे है। 

उन्हांेने बताया कि पंचकूला जिला में ऐसी ढाणियों जहां अधिकतर बिजली नहीं है, अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवार तथा ऐसे परिवार जिनके मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये गये है और उनके पास बिजली कनैक्शन नहीं है, उन्हें सोलर होम सिस्टम उपलब्ध करवाये जायेंगे। इसके अलावा बिजली की सुविधा से वंचित महिला प्रधान घर व ऐसे घर जिनमें लड़कियां स्कूल में पढ़ती है और बिजली सुविधा से वंचित है, उन्हें भी यह सिस्टम दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यदि उपरोक्त वर्गों को सोलर होम सिस्टम देने के बाद लक्ष्य पूरा नहीं होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह सिस्टम उपलब्ध करवाये जायेंगे।

  उन्होंने बताया कि मनोहर ज्योति योजना में 150 वाट का सोलर पैनल उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसमें 12.8 वाॅट 80ए एच लिथियम टाईप बैटरी, 6 वाॅट के दो एलईडी बल्ब, 9 वाॅट की एलईडी ट्यूब तथा 25 वाॅट का छत का सोलर पंखा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस पूरे शैट की कीमत 22500 रुपये है, जिस पर सरकार की ओर से 15000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा और लाभार्थी को केवल 7500 रुपये अदा करने होंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्राप्त करने के लिये हरियाणा सरकार के सभी पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है और सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना के बारे में जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।