पंचकूला,(कमल कलसी) चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई संजीव कुमार की सोमवार तड़के पंचकूला (हरियाणा) के शालीमार ग्राउंड में करंट लगने से मौत हो गई। सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ सेक्टर-26 पुलिस लाइन में बतौर एएसआई तैनात थे| बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार रविवार देर शाम को पंचकूला में एक प्रवचन समारोह में शामिल होने गए थे । यह समागम रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चलना था|वहीँ लगातार बारिश के चलते प्रवचन समारोह में लगे एक लोहे के पोल में अचानक करंट आ गया, जिसके पास एएसआई सुरेंद्र कुमार बैठे थे, जिसके चलते सुरेंद्र कुमार करंट की चपेट में आ गए| उधर किसी तरह से सुरेंद्र कुमार को करंट की चपेट से मुक्त कराने के बाद पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सुरेंद्र कुमार की जान न बच सकी|डॉक्टरों ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एएसआई सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में अपने परिवार समेत रहते थे| सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी को बेसहारा कर गए और अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए। परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है| मृतक सुरेंद्र कुमार का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद उनकी डेड बॉडी को उनके परिवार को सौंपा जायेगा । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की जो भी कार्यवाही होगी वो की जाएगी|
एएसआई सुरेंद्र कुमार का दाह संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित शमशान घाट में शाम पांच बजे किया जायेगा|