पक्षियों के दाना-पानी के लिए 1000 सकोरे किए वितरित
रामगढ़14 जुलाई (अशाेक वर्मा):
पंचकूला स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चाघर सैक्टर 23 में जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने शिरक्त की। साध संगत ने संत. गुरूमीत राम रहीम इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा समाज में चलाये जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए, एक मुहिम चलाकर हजारों की संख्या में पहुंचे डेरा प्रेमियों ने हाथ खड़े करके प्रण लिया कि पक्षियों की सम्भाल करेंगे। उनके लिये घरों की छत पर दाना-पानी की व्यवस्था करेंगे। इसके लिये शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा पक्षियों के दान पानी के लिए सकोरे वितरित किए। दरअसल डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंन्सां द्वारा चलाये जा रहे खूनदान, गुरदा दान, आंखे दान, देहदान, सफाई अभियान आदि 134 मानवता भलाई के कार्य चलकर समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। और इसी के तहत रविवार को सै.23 पंचकूला मे नामचर्चा समारोह के दौरान साध संगत को पक्षियों के दाना-पानी के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए।
इस बारे में जिला पंचकूला भंगी दास अनिल इन्सां ने बताया कि “पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा पक्षियों की देखभाल हेतु अपने सत्संगो में लगातार आह्वान किए जाता रहा है व् डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा किये जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्यों में भी इस मुहीम को शामिल किया गया है। हर साल गर्मियों के दिनों में यह कार्य श्रद्धालुओं द्वारा बड़े सत्तर पर किया जाता है।”
साध संगत का कहना है कि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम इंसा द्वारा दी गई शिक्षा का प्रचार प्रसार करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। डेरा सच्चा सौदा ने सदा ही मानवता की भलाई के लिए कार्य किए है। सतसंग समारोह को लेकर साध संगत में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस नामचर्चा में बड़ी संख्या में प्रेमियों ने शिरकत कर के इस मुहिम में अपना योगदान दियाl