प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और दूसरी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होना जारी है। आज इसी के चलते कांग्रेस नेता एवं पंचकूला के गांव बुडनपुर से लंबरदार तरसेम सैनी ने अपने दर्जनो साथियों सहित भाजपा का दामन थाम लिया।
पंचकूला 14 जुलाई 2019:
भाजपा कार्यालय पंचकूला में हुए कार्यक्रम के दौरान पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में लंबरदार तरसेम सैनी अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। सभी शामिल होने वाले सदस्यों का विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा मोबाइल फ़ोन नम्बर 8980808080 पर काल कराकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इन सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दीया जाएगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में :- देवेंद्र सैनी कुलबीर सिंह राज कुमार गोयल राम नारायण वर्मा इंद्रपाल सिंह राजेश्वर कपिल देव कुलदीप सिंह मुकेश सैनी विक्रम सिंह गोल्डी नरेंद्र एवं हुकमचंद शामिल है।इस मौक़े पर ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक एवं ज़िला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित रहे।