पंचकूला, 12 जुलाई :- मादक पदार्थ हेरोईन बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर 30 ग्राम हेरोईन बरामद की
कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छिडी मुहीम के तहत डिटेक्टिव स्टाफ, सैक्टर-25 की टीम द्वारा से एक आरोपी को काबू कर उसके पास से 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई ।
जानकारी देते हुए बतलाया गया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गुप्त सूचना के आधार पर समीप बस-स्टाप गांव नानकपुर, थाना पिंजौर पर मौजूद थी तभी थ्री-व्हीलर मे बैठकर एक व्यक्ति बस-स्टाप पर उतरा जो पुलिस टीम को सामने खडा देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसको काबू करके नाम पता पूछने पर उसकी पहचान दविन्द्र सिंह लाम्बा पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानाकचन्द, पिंजौर के रूप मे हुई । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गई ।
आरोपी दविन्द्र के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान