वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर एवं चिंतित है: लतिका शर्मा

पंचकूला 11 जुलाई

कालका की विधायक एवं महिला कामकाजी होस्टल की चेयरपर्सन लतिका शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर एवं चिंतित है। इसीलिए प्रदेश के हर जिले में महिला थाने खोलने का कार्य किया हैं ताकि महिलांए बेझिझक अपनी समस्या रखकर समाधान करवा सकें। इन थानों में महिला कर्मियों की ही तैनाती करके सरकार ने महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया है।
श्रीमति लतिका शर्मा कामकाजी महिला होस्टल सैक्टर 10 पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिला होस्टलों में महिलाओं को स्वरोजगार के काबिल बनाने पर बल दिया जा रहा है ताकि महिलाएं स्वावलम्बी बनकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं सुदृढ बन सके। पंचकूला, कालका, रामगढ में चल रहे कामकाजी होस्टलों में महिलाओं की इच्छा की अनुरूप प्रशिक्षण कार्य बढाए जाएगें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार के काबिल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के हितार्थ कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के तहत महिलाएं को उच्च शिक्षा हेतू ऋण मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा रोजगारपरक योजनाओं में भी ऋण मुहैया करवाया जाता है। सिलाई, कढाई आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि महिलाओं घर पर रहकर सिलाई कढाई का कार्य कर आजिविका कमा सके।

कर्णाटक स्पीकर ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय तय नहीं करेगा की कब और क्या फैसला लेना है

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट को अपने उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है, जिसमें गुरुवार सुबह सुप्रीम कोर्ट की ओर से विधायकों के इस्‍तीफे के मामले पर आज ही फैसला लेने को कहा था. 

बेंगलुरू:  कर्नाटक के बागी कांग्रेस और जेडीएस विधायक गुरुवार को विधासभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे. विधायकों से मुलाकात के बाद स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मेरा काम किसी को बचाना या हटाना नहीं है. सुनवाई में देरी के आरोप से दुखी हूं. स्पीकर ने कहा – 8 विधायकों का इस्तीफा सही प्रारूप में नहीं था. मुझसे किसी विधायक ने मिलने का वक्त नहीं मांगा.’ 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने के लिए कहा था. इससे पहले अब कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया. अध्यक्ष ने न्यायालय द्वारा उन्हें 10 बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेने के आदेश को रोकने की अपील की है. 

अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का निर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपने आवेदन पर तत्काल सुनवाई की मांग भी की. अध्यक्ष ने कहा कि उनके संवैधानिक कर्तव्यों और विधानसभा के नियमों ने उन्हें यह सत्यापित करने के लिए बाध्य किया कि विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे के पीछे मूल कारण क्या हैं. क्या ये स्वैच्छिक हैं या इनके पीछे किसी का दबाव है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि यह पता लगाने के लिए उस निश्चित समय-सीमा के अंदर जांच पूरी नहीं की जा सकती है जिसे शीर्ष अदालत ने तय किया है.

पीठ का मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया.  लेकिन, अदालत ने अध्यक्ष के आवेदन को दायर  करने की अनुमति देते हुए यह संकेत दिया कि मामले को 10 बागी विधायकों की याचिका के साथ सुनवाई के लिए लिया जाएगा.

अध्यक्ष की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील ए. एम. सिंघवी और देवदत्त कामत ने अदालत के सामने तर्क दिया कि अध्यक्ष संवैधानिक रूप से अयोग्यता की कार्यवाही  पहले करने के लिए बाध्य हैं. प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने जवाब दिया कि उसने पहले ही सुबह आदेश पारित कर दिया था कि यह फैसला अध्यक्ष को करना है कि इस पर क्या कार्रवाई की जानी है. हम आपको कल (शुक्रवार को) सुनेंगे.

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 11.07.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS- Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 10.07.2019. Later he was released on bail.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Arshdeep kaur R/o # 274, Sector-41, Village- Badheri, Chandigarh from near Sector 39 A/B dividing road and recovered 50 injections of drugs from her possession on 10.07.2019. A case FIR No. 209, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Vishal Singh R/o # 1678, Sector- 22/B, Chandigarh (permanent address- # 86, Hanuman Path, Sironj, Vidisha, Madhya Pardesh) reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. MP-04QD-4023 while parked near his house on 09-07-2019. A case FIR No. 214, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Later one person namely Baljinder R/o village- Bhago Majra, Distt.- Mohali, Punjab has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Theft

Bhupinder Singh R/o # 1507, J/9, Ranjit Nagar, Kharar, Distt.-Mohali, Punjab (care taker) alleged that Ashu Rawat R/o # 1097, Sector- 7, Chandigarh and Shubham R/o # 246, Sector- 9, Chandigarh were caught on the spot by complainant while they were stealing 02 water taps from bathroom of Shri Guru Gobind Singh College, Sector- 26, Chandigarh on 10.07.2019. A case FIR No. 152, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Both persons namely Ashu Rawat (age- 21 yrs) and Shubham (age-23 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Cheating

Sunder Lal R/o # 1282, DMC, Chandigarh alleged that Kailash R/o # 2501, Sector 28, Chandigarh cheated complainant Rs. 2,00,000/- (1 lakh in May 2017 & 1 lakh in April, 2018) on the pretext of providing job of peon in high court. But neither he provided job and nor returned his money. A case FIR No. 92, U/S 420 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Alleged person namely Kailash has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Criminal breach of trust

Vipin Verma, Salesman, Mahindra Jewelers, Garage No. 2, Sector 22D, Chandigarh reported that one unknown lady came to his shop and selected one gold ring on 03.07.2019. She asked to show the said ring to her mother sitting in a car parked outside the shop. She took away said ring in Alto car and sped away from spot. A case FIR No. 215, U/S 406, 34 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of village- Khuda Lahora, Chandigarh reported that his daughter age about 15 years has been missing from her residence since 09.07.2019. A case FIR No. 95, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gurmail R/o # 973, Sector- 25, DBC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01BF-5159 while parked near his residence on night intervening 09/10.07.2019. A case FIR No. 132, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shivam Kumar R/o # 1119/5, Gobind Pura, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01X-1070 parked near Elante Mall Parking, Chandigarh on 04.07.2019. A case FIR No. 170, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 25, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BF-8683 while parked near SCO No. 815, NAC, Mani Majra, Chandigarh on 26.06.2019. A case FIR No. 107, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mani Majra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arun Kumar R/o # T-24/F, Railway Colony, Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-04A-1445 while parked near his residence on night intervening 06/07.07.2019. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Inderjeet Singh R/o village- Hathan, Malerkotla, Distt.- Sangrur, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-28E-6824 while parked near # 2555, Sector- 40/C, Chandigarh on night intervening 28/29.07.2019. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Amit Gulati R/o # 2309, Sector- 38/C, Chandigarh reported that unknown boy aged about 24 years stolen away cloths (Than) worth Rs. 15,000/- from complainant’s showroom Gulati Selections, SCO No. 76, Sector- 38, Chandigarh on 10.07.2019. A case FIR No. 205, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Rahul Rawat R/o # 1580, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of M/Cycle sped away after snatched mobile phone from complainant’s at slip road, near Saini motor shop, Village- Hallo Majra, Chandigarh on 09.07.2019. A case FIR No. 196, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 39, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of M/Cycle sped away after snatched mobile phone from complainant’s grandson namely Kanish (age-6 yrs) from park Sector-39/C, Chandigarh on 10.07.2019. A case FIR No. 204, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

Sher Singh R/o Village-Gurudwara Sahib, Village-Kansal, Distt.- Mohali, Punjab alleged that Jagdev Singh R/o Defense Colony, Distt.- Ambala, Haryana, Angrej Singh and Jaswinder Singh beaten complainant and other parking staff at multi level parking, Punjab & Haryana High Court, Chandigarh on 10.07.2019. A case FIR No. 194, U/S 323, 341 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Later on one person namely Jagdev Singh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Shamshad R/o Jhuggian near Plot No. 14, TPT Area, Sector- 26, Chandigarh alleged that 2/3 unknown boys beaten & stabbed complainant’s brother namely Naushad with sharp weapon near Lambu Dhaba, TPT Area, Sector- 26, Chandigarh on 09.07.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 151, U/S 324, 323, 341, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

11 जुलाई 2019: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Taurus

11 जुलाई 2019: कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. आपकी योजनाओं को समर्थन मिल सकता है. बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किस्मत साथ देगी. सकारात्मक रहें. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. प्रेमी के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. शांत रहें. नए लोगों से मुलाकात से सफलता मिल सकती है.

Gemini

11 जुलाई 2019: आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहीं हुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा.

Cancer

11 जुलाई 2019: पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.

Leo

11 जुलाई 2019: आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

11 जुलाई 2019: आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं. आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं. परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें. आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है. विवाह प्रस्ताव भी आज आपको मिल सकते हैं. बिजनेस में भी बदलाव का मन बन सकता है.

Libra

11 जुलाई 2019: व्यस्तता रहेगी. जिसमें आपको बहुत ही शांति से काम करना पड़ेगा. दूसरों की बात गंभीरता से सुनें. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रेमी से अपने मन की बात कह दें. आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. कागजी काम पर ध्यान देना होगा. कामनिपटाते जाएंगे और आप प्रसन्न हो जाएंगे. आपकी जिम्मेदारियां भी आज बढ़ सकती हैं.

Scorpio

11 जुलाई 2019: आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.

Sagittarius

11 जुलाई 2019: किसी खास काम में दोस्‍तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.

Capricorn

11 जुलाई 2019: दिन अच्छा रहेगा. आज आप ज्यादातर समस्याओं से निपट सकेंगे. आप सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. किसी उलझी हुई स्थिति में बाकी लोगों से बातचीत करने से आपको उसका समाधान मिल सकता है. आपको पैसों के क्षेत्र में कुछ नएमौके मिलने के योग हैं. कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें. कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं.

Aquarius

11 जुलाई 2019: किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम लें. काम के प्रति अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऑफिस में आपको कोई नया काम भी दिया जा सकता है. खुद को तैयार रखें. परिवार से पूरा समर्थन मिलेगा. यात्रा के भीयोग बन रहे हैं. किसी पुराने विवाद में समझौता हो सकता है. संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा

Pisces

11 जुलाई 2019: ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.

आज का पांचांग

पंचांग 11 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रिः 01.03 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः स्वाती अपराहन्ः 03.55 तक है, 

योगः सिद्धि सायं 08.04 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।