Thursday, February 6

पंचकूला, 09 जुलाई :-

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने तथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 की टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए निरीक्षक श्री अमन कुमार के नेतृत्व मे दौराने गस्त 20 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांजा बेचने के आरोप मे महेश वर्मा नामक एक व्यक्ति को काबू किया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डालुवाला गांव मे थोक व परचनू मे गांजा बेचने का काम करता है । जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा गांव डालुवाला के पास नाकाबंदी शुरू की । 15-20 मिनट बाद एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का कट्टा अपनी कमर पर लटकाये पैदल आता दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति सामने खडी पुलिस की टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से दौडने लगा । पुलिस की टीम द्वारा शक के आधार पर रोक कर जब तालाशी ली गई तो आरोपी के कब्जा से उपरोक्त गांजा बरामद किया गया है ।

                   आरोपी की पहचान महेश वर्मा पुत्र रामभरन वर्मा वासी गांव बरहउपुर, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़, उ0प्र0 हाल गांव डालुवाला, थाना पिंजौर, पंचकुला के रूप मे हुई है । आरोपी महेश के खिलाफ थाना पिंजौर मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।