8 विधायकों के इस्तीफे नियमानुसार नहीं: स्पीकर

स्‍पीकर ने कहा कि इस मुद्दे पर जांच की कोई जरूरत नहीं है. मेरे पास सभी दस्‍तावेज हैं. विधायकों ने विधिसम्‍मत ढंग से इस्‍तीफे नहीं दिए हैं. उनमें से आठ के नियमों के अनुरूप नहीं हैं. मैंने बाकी 5 को मिलने का वक्‍त दिया है. अधीर रंजन ने कहा कि ये शिकार की पॉलिटिक्स बंद होनी चाहिए. लोकतंत्र को बचा कर रखिए. ये लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश की बारी है. विधायकों को जबरन यहां से वहां लाया जा रहा है. इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि आप लोग अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसा कर सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं.

बेंगलुरू:

 कर्नाटक के सियासी नाटक के बीच विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों के संबंध में गवर्नर को चिट्ठी लिखकर कहा कि कोई भी बागी विधायक मुझसे नहीं मिला. बागी 13 विधायकों में से 8 के इस्‍तीफे कानून के मुताबिक नहीं हैं. मैंने विधायकों को मिलने का वक्‍त दिया है. रमेश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि गवर्नर ने एक अन्‍य पत्र में मुझे सूचित किया कि निर्दलीय नागेश ने मंत्री पद छोड़ दिया. मंत्री के मुद्दे पर मैं कुछ नहीं कर सकता. पता नहीं क्‍यों गवर्नर ने इस बारे में मुझे लिखा? ये तो निर्दलीय पर निर्भर करता है कि सदन में वह किसना समर्थन करते हैं. कांग्रेस ने कहा कि शंकर ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया है. यदि यह नियमों के मुताबिक है तो कोई मुद्दा ही नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर जांच की कोई जरूरत नहीं है. मेरे पास सभी दस्‍तावेज हैं. विधायकों ने विधिसम्‍मत ढंग से इस्‍तीफे नहीं दिए हैं. उनमें से आठ के नियमों के अनुरूप नहीं हैं. मैंने बाकी 5 को मिलने का वक्‍त दिया है. 12-15 जुलाई के बीच इन विधायकों को मिलने का वक्‍त दिया है.

उधर कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ जेडीएस-कांग्रेस के कई विधायकों के इस्‍तीफों के बाद सियासी भंवर में फंसी सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस ने कोशिशें तेज कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक मसले को सुलझाने के लिए सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद बेंगलुरू रवाना हो गए हैं. इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस ने विधानसभा स्‍पीकर को आवेदन देकर उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था जिन्‍होंने पार्टी के आदेशों का उल्‍लंघन किया है.

इससे पहले कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने मंगलवार को विधानसभा से इस्‍तीफा दे दिया. उन्‍होंने स्‍पीकर को अपना इस्‍तीफा सौंपा. उधर मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रोशन बेग समेत 12 विधायक नहीं पहुंचे. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्‍व में इस बैठक का आयोजन हुआ. जो नहीं पहुंचे उनके नाम इस प्रकार है:

1. रामालिंगा रेड्डी
2. डॉ सुधाकर
3. रोशन बेग
4. तुकाराम
5. अंजलि निंबालकर
6. एमटीबी नागराज
7.संगमेश्‍वर
8. शिवन्‍ना
9. फातिमा
10. बी नागेंद्र
11. राजे गौड़ा
12. रामाप्‍पा

विधायक तुकाराम, एमटीबी नागराज और डॉ सुधाकर ने खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए मीटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया. पार्टी ने इससे पहले सोमवार को सभी विधायकों से इस बैठक में शामिल होने को कहा था. इसके साथ ही पार्टी ने संकेत दिया था कि यदि बागी विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इधर कर्नाटक की सियासत में जारी उठापटक का मसला मंगलवार को लोकसभा में भी उठा. लोकसभा में अधीर रंजन ने कहा कि ये शिकार की पॉलिटिक्स बंद होनी चाहिए. लोकसभा में अधीर रंजन ने कहा कि ये शिकार की पॉलिटिक्स बंद होनी चाहिए. लोकतंत्र को बचा कर रखिए. ये लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश की बारी है. विधायकों को जबरन यहां से वहां लाया जा रहा है. इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि आप लोग अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसा कर सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं.

स्‍पीकर ने कहा कि सही तरीके से नहीं दिए गए इस्‍तीफे
कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में 13 विधायकों के इस्‍तीफे और दो निर्दलीयों के समर्थन वापस लेने से उपजे सियासी संकट के बीच विधानसभा स्‍पीकर ने मंगलवार को कहा कि बागी विधायकों ने सही तरीके से इस्‍तीफे नहीं सौंपे. इस पर फैसला लेने का कोई तय वक्‍त नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्‍पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा कि यह एक प्रक्रियागत मसला है. इस संबंध में कुछ निश्चित नियम हैं, उसी के आधार पर हमको निर्णय लेना होगा. स्‍पीकर के ऑफिस को उसी के साथ जिम्‍मेदारी के साथ नियमों का अनुपालन करना होगा. इस संबंध में कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. इन नियमों में एक उपबंध कहता है कि यदि स्‍पीकर आश्‍वस्‍त होता है कि ये इस्‍तीफे बिना किसी दबाव के स्‍वैच्छिक आधार पर दिए गए हैं और उनको स्‍वीकार किया जा सकता है, ऐसा नहीं होने पर मुझे नहीं पता कि क्‍या करना होगा?…उस स्थिति में मेरी ज्‍यादा जानकारी नहीं है.

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 30 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा

इन युवाओं में आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर के बेटे भी शामिल हैं. 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यता अभियान को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. बीजेपी मुख्यालय में देश की अलग-अलग जगहों से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 30 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने वाले इन युवाओं में एशिया पैसेफिक स्पेशल ओलंपिक 2013 में दो कांस्य पदक जीतने वाली दिशा भी शामिल हैं. दिशा डाउन सिंड्रोम की शिकार हैं और उन्होंने 2015 के स्पेशल ओलंपिक में एक रजत पदक भी जीता है. यह सभी युवा खेल, योग आदि जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं. बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लिए अपने सदस्यता अभियान को 6 जुलाई को शुरू किया था.

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

Delhi: Thirty youth from various fields joined Bharatiya Janata Party (BJP), today. 29-year-old Disha (pic-3), who has down-syndrome and won two bronze medals in swimming in Asia Pacific Special Olympics-2013 and one silver medal at Special Olympics-2015, also joined the party.3584:02 PM – Jul 9, 201971 people are talking about this

इन युवाओं में आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर के बेटे भी शामिल हैं. आतंकियों ने 5 मई को बीजेपी नेता की अनंतनाग में गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुल मोहम्मद के बेटों जहूमर अहमद और उमर अहमद ने आतंकियों की धमकियों को दरकिनार करते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. बता दें कि गुल मोहम्मद की हत्या के बाद उनके परिवार को लगातार आतंकियों से धमकियां मिल रही थीं. इसके साथ केरल के अभिनेता नितिन जोसेफ भी बीजेपी में शामिल हो गए. 

वहीं, योग की दुनिया में नाम कमाने वाले तेजस्वी और सर्वेश उपाध्याय ने भी बीजेपी का दामन थामा है. जूडो में पदक जीतने वाले अवतार सिंह, तूलिका मान, विजय यादव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें कि 6 जुलाई को शुरू हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान का लक्ष्य देशभर में सदस्यों की संख्या को 20 करोड़ तक ले जाना है.

20 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक काबू

पंचकूला, 09 जुलाई :-

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने तथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 की टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए निरीक्षक श्री अमन कुमार के नेतृत्व मे दौराने गस्त 20 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांजा बेचने के आरोप मे महेश वर्मा नामक एक व्यक्ति को काबू किया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डालुवाला गांव मे थोक व परचनू मे गांजा बेचने का काम करता है । जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा गांव डालुवाला के पास नाकाबंदी शुरू की । 15-20 मिनट बाद एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का कट्टा अपनी कमर पर लटकाये पैदल आता दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति सामने खडी पुलिस की टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से दौडने लगा । पुलिस की टीम द्वारा शक के आधार पर रोक कर जब तालाशी ली गई तो आरोपी के कब्जा से उपरोक्त गांजा बरामद किया गया है ।

                   आरोपी की पहचान महेश वर्मा पुत्र रामभरन वर्मा वासी गांव बरहउपुर, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़, उ0प्र0 हाल गांव डालुवाला, थाना पिंजौर, पंचकुला के रूप मे हुई है । आरोपी महेश के खिलाफ थाना पिंजौर मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।

मादक पदार्थ हेरोईन बेचने के आरोपी को किया गिरफ्तार

पंचकूला, 9 जुलाई :-

श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत डिटेक्टिव स्टाफ, सैक्टर-25 की टीम द्वारा से एक आरोपी को काबू कर उसके पास से  6 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई ।

                आगे जानकारी देते हुए बतलाया गया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम जिला पंचकुला मे हो रही चोरी व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए मल्लाह रोड़ पिंजौर पर मौजूद थी तभी पिंजौर की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को सामने खडा देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसको काबू करके नाम पता पूछने पर उसकी पहचान लाभ सिंह उर्फ लाभा ढोली पुत्र छज्जु राम वासी # 2047, सैनी महोल्ला, पिंजौर के रूप मे हुई । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गई ।

         आरोपी लाभ सिंह के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है तथा गिरफ्तार उसे गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया ।

GoI Restructuring RBSK and RKSK Programme

Chandigarh, 9th July, 2019: The objective of all the National programmes is to provide seamless and unhindered services to all categories of beneficiaries with focused and attentive care to children and adolescents. Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK)and Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram (RKSK) Programme in Chandigarh is conceptualized as per GoI (Govt. of India) norms to cater to the health of 0-6 years old children in anganwadis and 6-18 years old children in schools. As of now, the programme is being implemented through the centralized system operational from Civil Dispensary, Sector 19.

With the change in the scenario at the National level wherein the primary health has been focused, the Health Department has restructured the same by converting some Health facilities i.e. Civil Dispensaries into Health and Wellness Centers and shall be implementing the same for the rest of the health facilities in the near future where the delivery of comprehensive health services to be ensured are as follows:

  1.          Care in Pregnancy and child birth
  2.          Neonatal and Infant Health care services
  3.          Childhood and Adolescent Health Care Services
  4.          Family Planning, RCH services etc
  5.          Management of Communicable diseases
  6.          OPD services
  7.          Screening, Prevention, Control and Management of NCDs        
  8.          Care of common Eye in ENT problems
  9.          Basic Oral Health Care
  10.          Geriatric Health Care
  11.          Emergency Medical Services
  12.          Screening and basic management of Menta
  13.          AYUSH and YOGA Services l Health Ailments

In order to provide comprehensive services from all streams i.e. Allopathy, Dental and AYUSH, the existing doctors engaged under National Health Mission on fixed emoluments have been attached with the Civil Dispensaries/ Health & Wellness Centers under the control of the Medical Officer. Further to streamline the personalized services to the children, the aanganwadis and schools of that area.

These doctors posted at the health facilities will be rendering OPD services to the beneficiaries of the area in fixed time period in their own stream during morning and will proceed to aanganwadis/ schools for their regular services wherein screening of children for various defects/ deficiencies and deformities shall be undertaken i.e.

Children in 0-6 weeks: Neural Tube Defect, Down’s Syndrome, Cleft Lip & Palate, Club Foot, Developmental Dysplasia of the Hip, Congenital Cataract and Deafness, Retinopathy of Prematurity only for preterm babies

Children 6 weeks-18 years: All kinds of Anemia and vitamin deficiencies, Severe Acute Malnutrition, SAM/Stunting, Skin conditions (Scabies, Fungal Infection and Eczema), Otitis Media, Rheumatic Heart Disease only at school, Reactive Airway Disease, Dental Caries, Convulsive Disorders, Vision Impairment, Hearing Impairment, Neuro-motor Impairment (CP), Motor, Cognitive and language Delay, Behavior Disorder (Autism), Learning Disorder (6 years to 9 years), Attention De­ cit Hyperactivity Disorder (6 years to 9 years) and others.

The Doctor will report back to the facility after completing the work so that the health services can again be availed from them by the beneficiaries in the rest of the time. Chandigarh shall be divided into four Zonal Referral Centers to facilitate the children requiring referral services. For any interventional procedure, they can be referred to Government Multispecialty Hospital, (GMSH) Sector 16 which is a designated District Early Intervention Center (DEIC) and to Civil Hospital, Manimajra, Civil Hospital, Sector 22 and Civil Hospital, Sector 45 for corrective/ curative measures. In order to maintain the reporting and data capturing which is to be shared at the National level, they will be compiling the report on daily basis to be shared with the concerned quarter.

The restructured programme will provide seamless and unhindered services to the most vulnerable category of beneficiary wherein the concept of Health & Wellness Center (HWC) is being implemented in true letter and spirit by an amalgamation of all streams for the benefit of the beneficiary.

‘Know your Doctor’ concept is also being introduced with the placement of these doctors in the respective health facility of their area from where they shall be catering to the health needs of the aanganwadis and schools. Their accessibility and availability in the area shall also be instrumental in meeting out the objectives of all National programmes in order to give a wholesome and healthy status to the residents. The restructuring will be implemented from 15th July, 2019. 

“Literary Resonances in the Corridors of Law” released

Korel, Chandigarh July 9, 2019

PU VC Releases Faculty Colleague’s Book

            Prof Raj Kumar Vice Chancellor Panjab University released the book titled “Literary Resonances in the Corridors of Law” authored by Dr Chanchal Narang, Associate Professor,  University Institute of legal Studies, PU Chandigarh in the presence of Prof. R.K. Singla, Dean Research, Prof Rajinder Kaur and Dr Sasha.

            Dr Narang’s book is based on the Action Research Project that she had undertaken based on the topic, “The Impact of Teaching literature in an interactive manner on law Students’ ability to interpret literary texts.” Dr Narang had taken up this project to train the students of Law in the micro-skills of reading, which are very crucial in the legal profession. She had taken up this project in accordance with the mandate of Bar Council of India which states that “The best way to learn English is to read more and more English literature.” She had taught the students Indian literature in English so as to enable them to do the close reading of texts which would further enhance their faculties of sympathy and empathy which are essential in the legal profession.

            Prof. Kumar appreciated the efforts of Dr Narang for her efforts and encouraged her to continue her academic work in the field of Language pedagogy. It is pertinent to mention here that Dr Narang is the founder teacher of UILS and has contributed two books and around 20 research papers in the field of English language Teaching in the Journals of national and International repute.

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 09.07.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 08.07.2019. Later he was released on bail.

MV Theft

Chattar Pal R/o # 175/A, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Aviator Scooter No. CH-01AP-3680 parked near his residence on 29-06-2019. A case FIR No. 94, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mahesh R/o # 2772, 2nd floor, Sector 49, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor Motor Cycle No. CH-01AS-3881 parked near his residence on 05-07-2019. A case FIR No. 82, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Murder

          A case FIR No. 119, U/S 302 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the statement of a lady resident of Sector 28, Chandigarh against Anil R/o # 152, Village Mauli Jagran, Chandigarh who murdered his wife Pooja at his residence and also committed suicide by hanging himself on 08.07.2019. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 213, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint filed by Adv. B.L. Sharma SCO No. 133, 3rd floor, Cabin No. 56, Sector 17C, Chandigarh on behalf of Sh. Harmeet Singh Grewal against Mr. Arjun Singh and Mrs. Narinder Kaur R/o 304, merriness home plot No. 36D, Sector 56, Gurgaon (HR). Complainant alleged that a civil suit regarding the property H.No. 49, Sector 5, Chandigarh was pending between legal heirs and accused Arjun Grewal but before the civil suit could be decided Mr. Arjun Singh Grewal with active connivance of Mrs. Narinder Kaur Sandhu posed themselves as 100% owner of the property in Estate Office, Sector 17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

करनाटक के नाटक का आज हो सकता है पटाक्षेप

सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कि‍या है. वहीं कांग्रेस के निलंबि‍त विधायक रोशन बेग इस्‍तीफा देकर बीजेपी में शा‍मि‍ल होंगे. गठबंधन सरकार की हालत सोमवार को तब और ज्यादा नाजुक हो गई, जब लघु उद्योग मंत्री एच नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया, उनके साथ क्षेत्रीय पार्टी केपीजेपी (कर्नाटक प्रज्ञावंतारा जनता पक्ष) के आर. शंकर ने भी मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है सूत्रों की मानें तो शंकर भी नागेश की राह पर हैं और भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। जहां जेडीएस और काँग्रेस इस संकट के लिए भजपा को दोषी मान रही है वहीं जानकारों की मानें तो सारा खेल काँग्रेस का रचाया हुआ है। सत्ता से बाहर हुए मल्लिकार्जुन खडगे को कर्णाटक के मुख्य मंत्री बनाए जाने की कवायद में सिद्धरमाइया ने अपना हित ऊपर रख लिया, बागी विधायक सिद्धरमिया के खेमे से हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक से मंगलवार को पर्दा उठ सकता है.आज राज्य की कांग्रेस और जेडीएस सरकार की किस्‍मत का फैसला आज हो जाएगा. कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार होते हैं या नहीं, इस पर आज स्पीकर फैसला लेंगे. बता दें इन सभी विधायकों गोवा भेजा गया है. उधर बेंगलुरु में बैठे तीन विधायकों ने इस सरकार की मुसीबतें बहुत बढ़ा दी हैं. इनमें दो निर्दलीय वि‍धायक हैं. सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कि‍या है. 

बेंगलुरु में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. वहीं निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग आज बीजेपी में शामिल होंगे. इससे पहले कांग्रेस विधायक अरव‍िंद स‍िंह इस्‍तीफा दे चुके हैं. वहीं एक और विधायक प्रताप गौड़ा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.

वहीं आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने सभी विधायकों को सर्कुलर जारी कर चेतावनी दी है. पार्टी ने कहा है कि बैठक में शामिल नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव भी शामिल होंगे. 

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा कि राज्य सरकार आसानी से चलेगी. वहीं, कुमारस्वामी के इस बयान पर बीएस येदियुरप्पा ने पलटवार किया है. येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि दो निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने पत्र लिखकर बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. विधानसभा में अब हमारी संख्या 107 हो गई है. उन्होंने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बहुमत खो दिया है, इसके बावजूद वो इस तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता हर चीज समझ रही है. हम देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं.

कांग्रेस से निलंबित चल रहे विधायक रौशन बेग ने न्यूज एजेंसी एएनआई पर बड़ा बयान दिया है. विधायक रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है, उससे मैं आहत हूं, उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार असंतुष्ट विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार नाराज चल रहे विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के सोफीटेल होटल पहुंचेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि कर्नाटक के निर्दलीय विधायक आर शंकर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.  खबर है कि आर शंकर भी मुंबई जाकर नाराज विधायकों से बात कर सकते हैं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को पार्टी विधायकों की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया था. येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी विधायकों की बैठक होने वाली है और हम इसमें उचित निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार ने बहुमत खो दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग होगी कि सीएम कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दें और कर्नाटक की जनता भी यही चाहती है.

येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार ने बहुमत खो दिया है. इस स्थिति में उनके पास सरकार को चलाने का कोई नैतिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने के कारण ही हम मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं.

कर्नाटक में संकट में चल रही जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार की हालत सोमवार को तब और ज्यादा नाजुक हो गई, जब लघु उद्योग मंत्री एच नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे पत्र में नागेश ने कहा, “मैंने आज (मुख्यमंत्री) एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है.” नागेश ने शहर के मध्य स्थित राजभवन में वाला को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि वह 13 महीने पुरानी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.

नागेश ने पत्र में लिखा, “इस पत्र के माध्यम से आपको यह भी सूचित करना चाहूंगा कि मैं कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहा हूं.” नागेश ने राज्यपाल से यह भी कहा है कि वह कोलार जिले की मुलबगल (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए थे.

नागेश को बमुश्किल एक महीने पहले ही 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उनके साथ क्षेत्रीय पार्टी केपीजेपी (कर्नाटक प्रज्ञावंतारा जनता पक्ष) के आर. शंकर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, ताकि दिसंबर से ही बगावत पर उतारू कांग्रेस के लगभग दर्जन भर विधायकों की धमकी से उत्पन्न खतरे से गठबंधन सरकार को बचाया जा सके. 

नगर निकाय मंत्री शंकर ने भी कांग्रेस के अन्य 20 मंत्रियों के साथ अपना इस्तीफा कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को सौंप दिया, ताकि दर्जन भर बागी विधायकों के इस्तीफा वापस लेने और उन्हें मंत्री बनाए जाने का रास्ता साफ हो सके, और गठबंधन सरकार को 12 जुलाई से शुरू हो रहे 10 दिवसीय मॉनसून सत्र से पहले गिरने से बचाया जा सके. यह दूसरा मौका है, जब नागेश और रन्नेबेन्नूर सीट से विधायक शंकर ने गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है. इससे पहले उन्होंने 22 दिसंबर को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद 15 जनवरी को सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार के संकट के लिए भाजपा पर आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक डीके सुरेश ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य में इस राजनीतिक संकट के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं का हाथ है. वे किसी भी राज्य में कोई सरकार या किसी विपक्षी दल की सरकार नहीं चाहते हैं. वे लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं.” भाजपा के नेताओं ने इस आरोप पर पलटवार किया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, “कर्नाटक में राजनीतिक संकट से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.”

आज का राशिफल

Aries

07 जुलाई 2019: परेशानियों से मुक्ति मिलने के योग हैं. अचानक फायदा हो सकता है. कामकाज में मन लगेगा. सकारात्मक रहें. जो भी बात मन में आएगी, आप उसे तुरंत कहने की कोशिश करेंगे. कुछ भी कहने के पहले विचार जरूर कर लें. पैसों के मामलों को सुलझाने में आप सफल होसकते हैं. घर के बारे में आपकी योजना भी कारगर साबित हो सकती है. रोजमर्रा के काम अटकेंगे नहीं. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा हो सकता है.

Taurus

07 जुलाई 2019: आप थोड़े चंचल रहेंगे. माता का सुख मिल सकता है. समय के साथ सब ठीक भी हो जाएगा. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. रुके हुए काम पार्टनर की मदद से पूरे हो सकते हैं. आज आप जिसे अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, वह भी आपकी बातें समझ जाएगा. अपने मन की सुनेंतो सब ठीक रहेगा. आपकी इनकम और खर्चा बराबर रहेगा.

Gemini

07 जुलाई 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. अचानक कोई खास काम आपको करना पड़ सकता है. आज ऐसे ही काम शुरू करें जो जल्दी पूरे हो जाएं. आज होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होने के योग हैं. परिवार की जरूरतों और कामकाज के लिए आपको काफीसमय देना पड़ सकता है. अधिकारी भी आपसे खुश हो सकते हैं.

Cancer

07 जुलाई 2019: आप काफी उत्साहित हो सकते हैं. कई तरह की जिम्मेदारियों में आप व्यस्त हो सकते हैं. बिजनेस बढ़ाने की कोशिश करेंगे. कोई पुराना काम भी आज निपटा सकता है. मकान के नक्शे में किसी तरह के बदलाव का भी योग हैं. संतान से सहयोग मिल सकता है. विवाह प्रस्तावभी मिल सकता है. नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को इनकम के नए सोर्स मिल सकते हैं.

Leo

07 जुलाई 2019: कार्यक्षेत्र में होने वाले बड़े काम का नतीजा सामने आ सकता है. नया प्रेम संबंध शुरू हो सकता है. आपके दिमाग में पैसों को लेकर कोई प्लानिंग चलेगी. प्रेमी और संतान को लेकर बहुत पजेसिव हो सकते हैं. किसी पुराने दोस्त से मिलने के योग बन रहे हैं. नई नौकरी की बातभी आपको पता चल सकती है. काम के सिलसिले में यात्रा होने की संभावना है.

Virgo

07 जुलाई 2019: बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं. आपकी महत्वाकांक्षाएं भी तेज हो सकती हैं. आसपास या साथ के लोगों को किसी खास काम के लिए आपकी जरूरत पड़ सकती है. यात्रा के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानी कुछ कम हो सकती है. आपके कुछ काम भीपूरे हो सकते हैं. आज आप अच्छा अनुभव करेंगे.

Libra

07 जुलाई 2019: आपका ध्यान परिवार और पैसे पर होगा. हर मौके का फायदा उठाने की कोशिश करें. आपके सारे काम आसानी से और समय पर निपट सकते हैं. आपको ऑफिस में कोई पुरस्कार या सम्मान मिल सकता है. कामकाज में व्यस्तता भी ज्यादा हो सकती है. चीजें धीरे-धीरेआपके फेवर में हो सकती हैं. धन लाभ के योग बन रहे हैं. माता-पिता, भाई-बहन आदि का सहयोग भी आपको मिल सकता है.

Scorpio

07 जुलाई 2019: अपने कामकाज पर ध्यान दें. बिना डिस्टर्ब हुए काम करने की क्षमता के कारण आप अपने काम में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. आपको कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. बॉस से किसी खास मामले में बातचीत हो सकती है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने केयोग हैं. नए दोस्त बनेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. सभी से प्रेमवत व्यवहार रहेगा. आसपास और साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है.

Sagittarius

07 जुलाई 2019: आपके लिए दिन अच्छा है. कोई नई जमीन या मकान खरीदने का विचार बन सकता है. निवास या काम करने की जगह में बदलाव का मूड भी बन सकता है. परिवार के लोग और प्रियजनों पर पैसा खर्चा करने का भी विचार आपके मन में आ सकता है. आज आप कामकाज मेंबहुत हद तक सफल हो सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे कर लें तो आपके लिए अच्छा होगा. कोई ऐसे काम की योजना सामने आ सकती है जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ सकती है. अटका हुआ पैसा मिलने के योग हैं.

Capricorn

07 जुलाई 2019: आपकी तकनीकी या भावनात्मक समस्याएं सुलझ सकती हैं. आपके मन में कई दिनों से चला आ रहा तनाव खत्म होने के योग हैं. आपको कई मामलों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती हैं और उनकी चिंता भी करनी होगी. जो चीजें आपके लिए वास्तव में खास हैं, उनकोलेकर आपको कोई समझौता करने की जरूरत नहीं है. आप अचानक कोई फैसला कर सकते हैं.

Aquarius

07 जुलाई 2019: कोई खुशखबरी मिल सकती है. अधूरे और रुके हुए काम निपटाने के लिए दिन ठीक है. रोजमर्रा के कामकाज से फायदा हो सकता है. सामाजिक कामों में आपको सफलता मिल सकती है. खास लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. किसी सहकर्मी के साथ मिलकर किए गए काम मेंआप सफल रहेंगे. आपका ध्यान दोस्तों के साथ मिलने वाले कार्यक्रम पर हो सकता है.

Pisces

07 जुलाई 2019: आगे बढ़ने के लिए आपको एक से ज्यादा मौके मिलने की संभावना है. पैसों के हर मामले पर आप बारीकी से विचार कर लें. सकारात्मकता रखें. कुछ खास काम आज पूरे हो सकते हैं. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है. कॉन्फिडेंस के साथ रोजमर्रा के काम भी निपट सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात और दोस्ती होगी. आपकी इनकम सामान्य हो सकती है

आज का पांचांग

पंचांग 09 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रिः 03.31 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः हस्त सांय 05.15 तक है, 

योगः परिघ दोपहर 12.38 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.34, 

सूर्यास्तः07.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।