बरसात में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए उपायुत ने दिये निर्देश

पंचकूला, 8 जुलाई:

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।

  उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना ढकी मिठाईया, मीट, केक, बिस्कुट, भूने हुए अनाज, कटी व अधिक पक्की हुई सब्जियां व फल की बिक्री व भंडारण न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दें की ऐसी वस्तुओं को ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचे।

उपायुक्त ने कहा कि वर्षा व गर्मी के दिनों में बिना ढके खाने के पदार्थों और स्वच्छता का ध्यान रखें बिना तैयार किये गये खाद्य व पेय पदार्थों के प्रयोेग से पीलिया व डायरिया इत्यादि बीमारियों फैलने की संभावना बढ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों को नियंत्रित रखने के लिये बर्फ की कुल्फी व कुल्फा, झटपट, बर्फ के गोले, स्वच्छता का ध्यान रखें बिना बनाये गये शरबत, नींबू पानी और बिना प्रमाणित पानी से बर्फ तैयार करने जैसे विषयों पर निरंतर नजर रखने की आवश्यकता है।

  उन्होंने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये  िकवे समय समय पर ऐसे सामान का निरीक्षण करें। ऐसे सामान की गुणवत्ता में खामियां पाये जाने पर उसे जब्त अथवा नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल स्त्रोंतों के जल की भी जांच करें और यदि पानी की गुणवत्ता में कोई कमी है तो संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें। उन्होंने पेयजल की क्लोरीनेशन के भी निर्देश दिये।

  डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि जिला के सभी सरपंच, संस्थानों के प्रमुख व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि उनके क्षेत्र में डायरिया या पीलिया इत्यादि के मामलों की जानकारी आती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सूचित करें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया  िकवे वर्षा के दिनों में खाने व पेयजल पदार्थों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें ताकि ऐसी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो निरंतर जनता के संपर्क में रहते है, को निर्देश दिये कि वे लोगों को खाने पीने के सामान में स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करें।

कर्णाटक संकट : इस्तीफ़ों की राजनीति

शनिवार को सत्‍तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस के जिन 11 विधायकों ने एक साथ इस्‍तीफा दिया है, वे सब अलग-अलग कारणों से अपनी संबंधित पार्टियों से नाराज रहे हैं. कांग्रेस से इस्‍तीफा देने वाले ज्‍यादातर बागी विधायक पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी हैं. इस कारण सरकार पर मंडराते संकट के लिए परोक्ष रूप से सिद्धारमैया को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है.

बेंगलुरू: शनिवार को कर्नाटक की सत्‍तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस सरकार के जिन 11 विधायकों ने एक साथ इस्‍तीफा दिया है, वे सब अलग-अलग कारणों से अपनी संबंधित पार्टियों से नाराज रहे हैं. त्‍यागपत्र देने वाले कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्‍या 9 है और सबकी नाराजगी गठबंधन सरकार की कार्यशैली से है. इनमें से ज्‍यादातर विधायकों की शिकायत इस बात से है कि मंत्रीपद के लिए उनकी अनदेखी की गई. कांग्रेस से इस्‍तीफा देने वाले ज्‍यादातर बागी विधायक पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी हैं. इस कारण सरकार पर मंडराते संकट के लिए परोक्ष रूप से सिद्धारमैया को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है.

रामलिंगा रेड्डी
इसमें सबसे बड़ा नाम रामलिंगा रेड्डी का है जो सिद्धारमैया सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं. उनको इस बार मंत्री पद नहीं दिया गया. रामलिंगा रेड्डी के साथ कम से कम तीन विधायक हैं जो रामलिंगा रेड्डी के गुट के हैं जो इस समय रामलिंगा रेड्डी के साथ हैं. सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि यदि कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री बनाया जाता है तो इस धड़े को वापस लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अब मुंबई में बैठे रूठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर उन्‍हें वापस बुला सकती है

रमेश जरकेहोली
वहीं कांग्रेस के दूसरे धड़े का नेतृत्व रमेश जरकेहोली कर रहे हैं. गोकाक से विधायक रमेश से मंत्री पद छीन कर उनके सगे भाई सतीश जरकेहोली को दे दिया गया था. रमेश तब से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं और लगातार इस्तीफा देने की धमकी देते रहे हैं. इस समय में उनके साथ 4 अन्‍य बागी विधायक हैं और माना जा रहा है कि इस्तीफा स्‍वीकार होने के बाद ये गुट भाजपा में शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें :भाजपा बहाना है काँग्रेस का सीएम लाना है : कर्णाटक संकट 

एच विश्वनाथ
जेडीएस के तीन विधायकों का नेतृत्‍व एच विश्वनाथ कर रहे हैं. एक दौर में सिद्धारमैया को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने का श्रेय विश्वनाथ को जाता है पर जैसे-जैसे सिद्धारमैया कांग्रेस में मजबूत होते गये, वैसे-वैसे विश्वनाथ की अनदेखी करते रहे. नाराज विश्वनाथ जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) में शामिल हो गए. जेडीएस ने उनको प्रदेश अध्यक्ष तो बनाया पर इसके बावजूद अध्यक्ष के रूप में उन्हें न तो कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल किया गया और ना ही मंत्री पद दिया गया. विश्वनाथ इन सबके पीछे सिद्धारमैया को दोषी मानते हैं. यही वजह है कि वो भी अपने समर्थक विधायकों के साथ इस सरकार को गिराना चाहते हैं.  

यह भी पढ़ें : कर्णाटक संकट : जेडीएस और कांग्रेस के सभी मंत्रियों का इस्‍तीफा, कैबिनेट का होगा पुनर्गठन

दलगत स्थिति
इस सियासी उठापटक के बीच यदि विधानसभा की दलगत स्थिति को देखा जाए तो स्‍पीकर को मिलाकर कुल 225 सीटें हैं. इस लिहाज से बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का होगा.
यदि इसमें से स्पीकर को हटा दें तो कुल सीटें 224 होंगी.

मौजूदा स्थिति
BJP-105
कांग्रेस-79
जेडीएस-37
BSP-1
निर्दलीय -1
नॉमिनेटेड-1( वोट का अधिकार नहीं)

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस के 78 में से अब तक 9 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. ( इनमें से आनंद सिंह पहले ही इस्‍तीफा दे चुके हैं, बाकी 8 ने शनिवार को इस्‍तीफा दिया). दूसरी तरफ JDS के 37 में से 3 विधायकों ने इस्‍तीफा दिया.

भाजपा बहाना है काँग्रेस का सीएम लाना है : कर्णाटक संकट

सूत्रों के मुताबिक बागी तेवर अपनाने वाले ज्‍यादातर कांग्रेसी विधायक पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी हैं. इन वजहों से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कहीं उनका हाथ तो नहीं है? सिद्धारमैया कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं और कर्नाटक कांग्रेस के सबसे मजबूत नेता माने जाते हैं, दूसरी ओर एक मत यह भी है की कॉंग्रेस का इतिहास है की वह राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने में माहिर रही है। इस बार यह खेल मल्लिकार्जुन खडगे के लिए खेला जा रहा है। कहा जाता है की मल्लिकार्जुन खडगे की अकूत संपत्ति पर कहीं जांच न बैठ जाये इसीलिए उन्हे सत्ता में बनाए रखना ज़रूरी हो गया है, वैसे भी काँग्रेस सत्ता से दूर नहीं रहना चाहते।

बेंगलुरू: 11 कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के इस्‍तीफे के बाद एचडी कुमारस्‍वामी के नेतृत्‍व में कर्नाटक की गठबंधन सरकार के अस्तित्‍व पर संकट मंडरा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बागी तेवर अपनाने वाले ज्‍यादातर कांग्रेसी विधायक पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी हैं. इन वजहों से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कहीं उनका हाथ तो नहीं है? सिद्धारमैया कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं और कर्नाटक कांग्रेस के सबसे मजबूत नेता माने जाते हैं. इससे पहले भी गठबंधन सरकार के समक्ष राजनीतिक अस्थिरता आती रही है तो जेडीएस उसके पीछे परोक्ष रूप से सिद्धारमैया को जिम्‍मेदार ठहराते रहे हैं.

इस बीच जेडीएस सत्‍ता को बचाने की पूरी कोशिशों में लगी है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस कवायद में यदि मुख्‍यमंत्री का पद जेडीएस के हाथों से निकलकर कांग्रेस के पास चला जाए तो इस फॉर्मूले पर भी जेडीएस नेता सहमत हो सकते हैं. इस संदर्भ में ही जेडीएस के बड़े नेता और चामुंडेश्‍वरी से विधायक जीटी देवगौड़ा ने कहा, ‘सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री बनाने पर कोई आपत्ति नहीं’ है. उन्‍होंने कहा कि इस सिलसिले में जेडीएस-कांग्रेस की समन्‍वय समिति का फैसला मंजूर होगा.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अब मुंबई में बैठे रूठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर उन्‍हें वापस बुला सकती है

गौरतलब है कि चामुंडेश्वरी, सिद्धारमैया की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है लेकिन विधानसभा चुनाव में जीटी देवगौड़ा ने सिद्धारमैया को हराया था. देवगौड़ा ने ये भी कहा कि यदि पार्टी ने कहा तो वह अपनी सीट से इस्‍तीफा देने को भी तैयार हैं.

जीटी देवगौड़ा, जेडीएस पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व यानी एचडी देवगौड़ा परिवार के काफी करीबी हैं. एचडी देवगौड़ा परिवार और सिद्धारमैया के बीच बिल्‍कुल नहीं बनती. पहले सिद्धारमैया जेडीएस में ही थे लेकिन जब एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्‍वामी ने पार्टी की कमान संभाली तो सिद्धारमैया पार्टी में हाशिए पर चले गए. बाद में वह पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. उसके बाद देवगौड़ा परिवार और सिद्धारमैया के रिश्‍ते कभी सहज नहीं रहे. उसकी बानगी इस बात से भी समझी जा सकती है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने सिद्धारमैया की सीट चामुंडेश्‍वरी से अपने मजबूत नेता जीटी देवगौड़ा को उतार दिया. जीटी देवगौड़ा जीत गए लेकिन कुमारस्‍वामी और सिद्धारमैया के रिश्‍ते तल्‍ख हो गए.

यह भी पढ़ें : कर्णाटक संकट : जेडीएस और कांग्रेस के सभी मंत्रियों का इस्‍तीफा, कैबिनेट का होगा पुनर्गठन

कांग्रेस विधायक दल की बैठक
इस बीच बागियों के इस्‍तीफे के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने सर्कुलर जारी किया है. इसमें सभी विधायकों को कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बैठक में शामिल नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई संभव है. विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया शामिल होंगे. इसमें कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव भी शामिल होंगे.

कर्णाटक संकट : जेडीएस और कांग्रेस के सभी मंत्रियों का इस्‍तीफा, कैबिनेट का होगा पुनर्गठन

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा है कि हम इस मामले को जल्‍दी सुलझा लेंगे. सरकार चलती रहेगी. वहीं नागेश ने राजभवन जाकर राज्‍यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्‍तीफा पत्र सौंपा. नागेश ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं कर्नाटक की कुमारस्‍वामी सरकार से समर्थन वापस लेता हूं. भविष्‍य में अगर बीजेपी की ओर से ऑफर मिलता है तो मैं बीजेपी सरकार को सपोर्ट करने को तैयार हूं. 

नई दिल्‍ली : कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बचाने की कवायद जोरों पर है. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा है कि हम इस मामले को जल्‍दी सुलझा लेंगे. सरकार चलती रहेगी. इससे पहलेे कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक सरकार में शामिल सभी जेडीएस और कांग्रेस के मंत्रियों ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि अब कैबिनेट का पुनर्गठन होगा. कांग्रेस के मंत्रियों की संख्‍या 21 है. इसकी पुष्टि नेे भी सिद्धारमैया ने की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें बीजेपी का हाथ नहीं है. हमारी पार्टी खरीद-फरोख्‍त नहीं करती है.

वहीं नागेश ने राजभवन जाकर राज्‍यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्‍तीफा पत्र सौंपा. नागेश ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं कर्नाटक की कुमारस्‍वामी सरकार से समर्थन वापस लेता हूं. भविष्‍य में अगर बीजेपी की ओर से ऑफर मिलता है तो मैं बीजेपी सरकार को सपोर्ट करने को तैयार हूं. 

इस्‍तीफा देने के बाद नागेश विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि इस्‍तीफा दे चुके कांग्रेस-जेडीएस के असंतुष्‍ट विधायक मुंबई में ही मौजूद हैं. उन्‍हें वहां एक होटल में ठहराया गया है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अब मुंबई में बैठे रूठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर उन्‍हें वापस बुला सकती है

सोमवार सुबह कर्नाटक सरकार में शामिल सभी कांग्रेस मंत्रियों को डिप्‍टी सीएम जी परमेश्‍वर ने अपने घर पर ब्रेकफास्‍ट पर बुलाया था. सूत्रों के अनुसार जी परमेश्‍वर की ओर से सभी कांग्रेस मंत्रियों को इस्‍तीफा देने के लिए कहा जाना था. ताकि कांग्रेस-जेडीएस के असंतुष्‍ट विधायकों को मंत्री पद ऑफर किया जा सके. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने दावा किया था कि कर्नाटक सरकार में शामिल सभी कांग्रेस मंत्री इस्‍तीफा देने जा रहे हैं. 

बीजेपी नेता शोभा करंदलजे ने सोमवार को बीएस येदियुरप्‍पा के आवास पहुंचकर मुलाकात की. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को भी सीएम पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए. वह बहुमत खो रहे हैं. कांग्रेस विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे कर्नाटक में दूसरी सरकार के लिए रास्‍ता बना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि नागेश का बीजेपी में स्‍वागत है. बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के असंतुष्‍ट विधायकों के साथ किसी तरह के संपर्क में नहीं है.

नागेश समेत कुल 13 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बागी विधायकों की कुल संख्‍या बढ़कर 14 (एक विधायक ने पहले ही इस्‍तीफा दे दिया था) हो गई है. अब इस तरह विधानसभा में संख्‍याबल के लिहाज से देखें तो एक तरह से टाई मैच हो गया है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यदि ये इस्‍तीफे स्‍वीकार हो जाते हैं तो विधानसभा में सदस्‍यों की संख्‍या 210 रह जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाजपा बहाना है काँग्रेस का सीएम लाना है : कर्णाटक संकट

बीजेपी के पास 105 विधायक हैं और इस सूरतेहाल में उसके पास बहुमत के लिए 1 वोट की कमी होगी. ऐसे मौके पर स्‍पीकर का वोट अहम हो जाएगा. इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी अभी देखो और इंतजार करो की रणनीति पर काम कर रही है. 

मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी रविवार देर शाम अमेरिका से बेंगलुरु पहुंचे. उन्‍होंने जेडीएस के विधायकों के साथ अहम मीटिंग की. उन्‍होंने उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्‍वर के साथ भी बैठक की. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और जेडीएस के इस्‍तीफा दे चुके विधायकों को मनाने के लिए अब उन्‍हें मंत्री पद का ऑफर देने पर विचार हो रहा है. 

जी परमेश्‍वर के आवास पर ब्रेकफास्‍ट के लिए पहुंचे मंत्रियों में यूटी खादर, शिवशंकर रेड्डी, वेंकटरमनप्‍पा, जयमला, एमबी पाटिल, कृष्‍णा गौड़ा, राजशेखर पाटिल, डीके शिवकुमार शामिल हैं. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी जी परमेश्‍वर के घर पर मौजूद रहे.

9 जुलाई को कर्नाटक कांग्रेस दल की बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने सभी विधायकों को सर्कुलर जारी किया है. इसमें पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई है कि जो भी विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उधर मुंबई गए 10 विधायकों ने बेंगलुरु लौटने से इनकार कर दिया है. दरअसल कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने मंत्र‍ियों से इस्‍तीफा लेकर मुंबई में रूठकर बैठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर वापस बुला सकती है. इस संकट के पीछे सबसे बड़ा कारण असंतोष है. कई विधायक लंबे समय से मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे थे. जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो विद्रोह भड़क गया. वहीं विधानसभा स्‍पीकर की ओर से इन विधायकों के इस्‍तीफे की जांच मंगलवार को की जानी है.

कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी के नौ बागी विधायकों के शनिवार के इस्तीफे के बाद इस संकट से निपटने के लिए नौ जुलाई को अपने सभी 78 विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह (विजयनगर) ने एक जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसे मिलाकर बागी विधायकों की संख्या 10 हो गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि गौड़ा ने कहा, “कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्धारमैया ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार (नौ जुलाई) को सुबह 9.30 बजे विधानसभा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी मुद्दों पर चर्चा करें, जिसमें शनिवार को इस्तीफा देने वालों की चिंताएं भी शामिल हैं.”

कांग्रेस अब मुंबई में बैठे रूठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर उन्‍हें वापस बुला सकती है

कांग्रेस अब मुंबई में बैठे रूठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर उन्‍हें वापस बुला सकती है. कई विधायक लंबे समय से मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. अब सोमवार को जी परमेश्‍वर ने सरकार में शामिल सभी कांग्रेस के मंत्र‍ियों को ब्रेकफास्‍ट पर बुलाया है. सूत्रों के अनुसार, वह मंत्र‍ियों से इस्‍तीफा देने को कह सकते हैं. दरअसल कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने मंत्र‍ियों से इस्‍तीफा देकर मुंबई में रूठकर बैठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर वापस बुला सकती है

बेंगलुरु/नई दिल्‍ली: कर्नाटक सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बादल और गहरे होते जा रहे हैं. रविवार को मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी अमेरिका से बेंगलुरु पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ होटल में मीटिंग की. कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्‍वर के साथ भी उनकी मीटिंग हुई, लेकिन कोई स्‍पष्‍ट नतीजा नहीं निकला है. उधर मुंबई गए 10 विधायकों ने बेंगलुरु लौटने से इनकार कर दिया है. वह इस्‍तीफे पर अड़े हैं. अब सोमवार को जी परमेश्‍वर ने सरकार में शामिल सभी कांग्रेस के मंत्र‍ियों को ब्रेकफास्‍ट पर बुलाया है. सूत्रों के अनुसार, वह मंत्र‍ियों से इस्‍तीफा देने को कह सकते हैं.

दरअसल कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने मंत्र‍ियों से इस्‍तीफा देकर मुंबई में रूठकर बैठे विधायकों को मंत्री पद का ऑफर देकर वापस बुला सकती है. इस संकट के पीछे सबसे बड़ा कारण असंतोष है. कई विधायक लंबे समय से मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे थे. जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो विद्रोह भड़क गया.

यह भी पढ़ें : कर्णाटक संकट : जेडीएस और कांग्रेस के सभी मंत्रियों का इस्‍तीफा, कैबिनेट का होगा पुनर्गठन

कर्नाटक कांग्रेस ने विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलाई
कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी के नौ बागी विधायकों के शनिवार के इस्तीफे के बाद इस संकट से निपटने के लिए नौ जुलाई को अपने सभी 78 विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह (विजयनगर) ने एक जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसे मिलाकर बागी विधायकों की संख्या 10 हो गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि गौड़ा ने कहा, “कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्धारमैया ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार (नौ जुलाई) को सुबह 9.30 बजे विधानसभा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी मुद्दों पर चर्चा करें, जिसमें शनिवार को इस्तीफा देने वालों की चिंताएं भी शामिल हैं.”

यह भी पढ़ें :भाजपा बहाना है काँग्रेस का सीएम लाना है : कर्णाटक संकट 

सीएलपी बैठक आयोजित करने का निर्णय पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की बैठक में लिया गया, जिसमें सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री जी. परमेस्वरा, पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ईशर कंद्रे और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल शामिल रहे. गौड़ा ने कहा, “पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता भी बैठक में भाग लेंगे.”

विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार मंगलवार को ही विधायकों के त्याग-पत्रों पर गौर करेंगे. विधायकों ने कुमार की अनुपस्थिति में अपने इस्तीफे उनके निजी सचिव को सौंप दिए थे. इनमें नौ कांग्रेस और तीन जनता दल (सेक्युलर) के विधायकों के इस्तीफे हैं.

Police Files Chandgarh

Korel, Chandigarh – 08.07.2019

Three arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, PS-ITP & PS-49, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 07.07.2019. Later all were released on bail.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar @ Sandi R/o # 630, Gali No. 8, Vikas Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) near under bridge, Sec-11/15, Dividing Road, Pole No. 228, Chandigarh and recovered 11 gm Heroin from his possession on 07.07.2019. A case FIR No. 131, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

Sh. Ram Kumar, Secretary, Guru Ravidas Mandir, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stolen away Holy Book (Guru Ravidas Dharam Granth) and 2 Mikes, Gas Connection Book from Mandir on 06-07-2019. A case FIR No. 149, U/S 295-A, 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Later one person namely Mohinder Jaguri Sharma R/o Village Jugas Malla, Distt. Uttrakashi, Uttrakhand, age 33 years has been arrested in this case and stolen property recovered from his possession. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Zirakpur, Distt. Mohali (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 87, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Quarrel/Assault

Sonu Yadav R/o # 384, Block No-E, Colony No-4, Chandigarh alleged that Ghutnu, Anand, Sandeep and one other person all resident of Colony No. 4, Chandigarh beaten & stabbed complainant and his friend Parvesh, Monu and Pardeep at Colony No. 4, Chandigarh on 07.07.2019. They got injuries and admitted to GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 166, U/S 324, 323, 341, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Hanuman Parshad R/o # 1030, Gas Colony, Daria, Chandigarh alleged that Balwant, Bhag Singh, Satish and brother-in-law of Balwant entered in Shop of Complainant i.e. # 527, Village Dariya, Chandigarh and beaten/threatened complainant and also scattered articles of his shop on 07.07.2019. A case FIR No. 167, U/S 323, 452, 511, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later persons namely Suraj Rawat R/o # 976, Block-D, Dashmesh Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB), Bhag Singh R/o # 527, Village Daria, Chandigarh, Satish R/o # 526, Daria, Chandigarh & Balwant R/o # 527, Daria, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that her daughter age about 17 years has been missing from near her residence since 06.07.2019. A case FIR No. 193, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later missing girl has been traced out. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A girl alleged that unknown person eve-teased complainant and tried to outrage her modesty at 1st floor of SCO No. 94-95, Sector-34, Chandigarh on 07.07.2019. A case FIR No. 177, U/S 354, 354-A, 341, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 80, U/S 279 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Sushila Devi R/o # 2570, Ph-11, Mohali (PB) who alleged that driver of Jeep No. DHC-5279 hit to complainant’s car No. CH-01BE-8808 at small chowk, Sector 48/49, Chandigarh on 04.07.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 150, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Sunder Lal R/o # 106, near Tiwana Hotel, Village Kajheri, Chandigarh who alleged that driver of Tata vehicle (Chota Hathi) No. CH-01TB-7762 namely Shishu Pal R/o # 820, Burail, Chandigarh hit to three children on a cycle near turn SDM Office, Sector 42, Chandigarh on 07.07.2019. ChildrenKuldeep (Age-11 Years), Rohit (Age-12 Years) and Aditya (Age-10 years) got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Later Kuldeep was referred to PGI, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Narinder Singh R/o # 535, Village Maloya, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AH-2781 parked near his residence on 30-06-2019. A case FIR No. 91, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

भाजपा ने आज संगठन महापर्व के रूप में सदस्यता अभियान 2019 की शुरुआत की

पंचकूला 07 जुलाई:

भाजपा जिला पंचकूला  ने आज संगठन महापर्व के रूप में सदस्यता अभियान 2019 की शुरुआत सेक्टर -20 पंचकूला से की। पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्नतो कटारिया प्रदेश सदस्यता अभियान के सहसंयोजक विशाल सेठ ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में जिला के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने की प्रक्रिया बहुत ही सामान्य है। इस के लिए मोबाइल नंबर 89808 08080 पर मिस कॉल करके सदस्यता ली जा सकती है। 

    विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई के मौके पर देश में इस संगठन महापर्व सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से की थी तथा शाम को प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत गुरुग्राम से सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने की। यह जो सदस्यता का पर्व हम यहां मना रहे हैं इसका मतलब यह है कि हम अपने परिवार के अंदर अपनी ताकत और बढ़ाना चाहते। हम यहां से सैटिस्फ़ायड नहीं है केवल 303 सीटें लोकसभा के अंदर आ गई या सत्रह राज्यों के अंदर हमारा हमारी सरकार बन गई। हमें अभी और आगे बडना है जहाँ अभी हमारा संगठन कमज़ोर है वहाँ ज़्यादा मेहनत कर उसे मज़बूत करना है।जैसा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि हम ने इस देश के अंदर एक ऐसी विचारधारा बनाई है, जो राष्ट्रीय विचारधारा है , जो राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए काम कर रही है। उसे पूरे देश के अंदर हम स्थापित करना चाहते हैं।

 आगे उन्होंने कहा की आज  लगभग साढ़े ग्यारह करोड़ सदस्य पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी के है। भारतीय जनता पार्टी केवल भारत की ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में काम कर रही है। आज हमारा लक्ष्य है इस कि सदस्यता बीस प्रतिशत और अधिक संस्था की जाए । उन लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए जो पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं देश को अपना देश मानते है। देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आज इस मौके पर जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक जिला सदस्यता अभियान के संयोजक अजय शर्मा सहसंयोजक एवं जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल बंसल संजय अहूजा कमल अवस्थी,उमेश सूद,  वरेंद्र गर्ग, रूबी भगत सिंह मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नोनीवाल, युवराज कौशिक कुछ दिन पूर्व आईएनएलडी से भाजपा में आए कुलभूषण गोयल,प्रवीण अत्रे, एवं सेंकडों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अग्रवाल समाज द्वारा वृक्षारोपण

साल दर साल मौसम बादल रहा है। मॉनसून कहीं प्रचंड और कहीं मद्धम और कहीं न के बराबर है। बढ़ते कंक्रीट के जंगल और घटते बाग बगीचे मौसम को अपना मिजाज बदलने में बहुत बड़ा योगदान रखते हैं। पर्यावरण विदों द्वारा मानव जाती को जल संरक्षण के प्रति चेताया जा रहा है। परंतु इस सबका सटीक सरल उपाय है वृक्षारोपण। जहां एक पेड़ भूमि को बांध आर रखता है वहीं यह जल सारंक्षण में भी मददगार होता है। पेड़ों की हरियाली घुमड़ते बादलों को बरसने पर मजबूर आर देती है। जहां जितनी हरियाली होगी वहाँ उतनी ही अधिक बरसात होगी ऐसा पर्यावरणविद कहते हैं।

पंचकुला में अग्रवाल समाज के यव सदस्यों ने इस समस्या के निदान हेत अपने क्षेत्र में व्र्क्षारोपन कार्यक्रम चलाया हुआ है।

आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, पंचकूला द्वारा पौधारोपण  के अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रधान राजीव गुप्ता, महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित हरीश कुमार, अरविंद मित्तल, प्रिंस गोयल, अभिनव अग्रवाल, अंकित गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने सेक्टर 16, पंचकूला में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद व नींबू के पौधे लगाए । जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य ने अपने अपने निवास व कार्य क्षेत्र में कम से कम 20 पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का प्रण लिया है । महासचिव सुनीत सिंगला ने सभी को पौधे उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली है ।

आज का राशिफल

Aries

07 जुलाई 2019: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

07 जुलाई 2019: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

07 जुलाई 2019: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

07 जुलाई 2019: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

07 जुलाई 2019: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

07 जुलाई 2019: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

07 जुलाई 2019: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

07 जुलाई 2019: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपकामूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

07 जुलाई 2019: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथआपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

07 जुलाई 2019: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्रमें भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

07 जुलाई 2019: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

07 जुलाई 2019:  बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पांचांग

पंचांग 08 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः 07.43 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी सांय 06.34 तक है, 

योगः वरीयान अपराहन् 03.27 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.34, 

सूर्यास्तः07.18 बजे।

नोटः सप्तमी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।