भविष्य में काँग्रेस के वित्तमंत्री आई पैड पर बजट पेश करेंगे : पी चिदम्बरम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुक्रवार को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक लाल रंग के ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट दस्तावेज के साथ देखा गया. चिदम्बरम भूलते हैं की काँग्रेस राष्ट्र नहीं है। अपनी पार्टी में वह कुछ भी करने को स्वतंत्र हैं, परंतु देश में वित्त मंत्री भारत का ही होता है, कांग्रेस या भाजपा का नहीं। यही भूल काँग्रेस ने मनमोहन सिंह को लेकर की थी, उन्हे कॉंग्रेस का प्रधानमंत्री साबित किया था, राष्ट्र का प्रधान मंत्री नहीं बनाने दिया था। शायद काँग्रेस कभी नहीं सीखेगी।

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पी. चिदंबरम ने बजट डॉक्यूमेंट को ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में लपेटकर ले जाने पर भी तंज कसा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भविष्य में जब कांग्रेस का वित्त मंत्री बजट पेश करेगा तो वह डॉक्यूमेंट को आईपैड में ले जाएगा.

बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुक्रवार को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक लाल रंग के ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट दस्तावेज के साथ देखा गया. कपड़े के ऊपर अशोक स्तंभ बना था.

‘यह पश्चिमी प्रथा की गुलामी का प्रस्थान है’ 

मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम ने कहा कि यह पश्चिमी प्रथा की गुलामी का प्रस्थान है. प्रत्येक भारतीय व्यापारी अपने व्यापार का हिसाब रखने के लिए पारंपरिक रूप से बहीखाता रखता है, यह लाल कपड़ा उसका प्रतीक है.

View image on Twitter

Former finance minister P Chidambaram on Finance Minister Nirmala Sitharaman keeping budget documents in four fold red cloth instead of a briefcase: Take it from me, our Congress’ finance minister will in future bring an iPad. #UnionBudget20199185:11 PM – Jul 5, 2019747 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

सीतारमण को लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट के दस्तावेज लाते हुए देखा गया था जो पीले और लाल धागे से बंधा हुआ था. इससे पहले सभी वित्तमंत्रियों को लाल रंग के सूटकेस में बजट पेश करते हुए देखा गया था.

ठकोर ने इस्तीफा दिया, भाजपा जीती

इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा, ‘मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किया था, लेकिन, उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. हर बार हमें बेइज्जत किया गया’.

नई दिल्ली/अहमदाबाद, बृजेश दोषी: कांग्रेस बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है, इसके बावजूद अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने क्रॉस वोटिंग की. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक भरत जी ठाकोर भी बीजेपी के संपर्क में है, जल्द ही वह भी इस्तीफा दे सकते हैं. 

View image on Twitter

Alpesh Thakor, Rebel Congress MLA from Radhanpur (Gujarat): I joined Congress trusting Rahul Gandhi, but unfortunately he did nothing for us. We were insulted again & again. So, I have resigned from the post of Congress MLA.4393:25 PM – Jul 5, 2019190 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा, ‘मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किया था, लेकिन, उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. हर बार हमें बेइज्जत किया गया, इसलिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस छोड़ दी है.’View image on Twitter

View image on Twitter

Alpesh Thakor, Rebel Congress MLA on Rajya Sabha elections: Maine antar aatma ki awaz se matdan kiya, aur rasthriya netretavya ko dhyan mein rakh ke kiya. Jo party jan aadhar kho chuki hai aur jis party ne hamare sath droh kiya hai, usko maddhe nazar rakh ke kiya. #Gujarat4993:17 PM – Jul 5, 2019160 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

अल्पेश ठाकोर वोटिंग के बाद कहा, ‘मैंने अंतर आत्मा की आवाज सुनकर और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर मतदान किया है. जो पार्टी (कांग्रेस) जन अधिकार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है, उसे मद्देनजर रखकर वोटिंग किया है’.

आपको बता दें कि गुजरात में दो राज्यसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी से विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगलजी ठाकोर मैदान में है. जबकि कांग्रेस की तरफ से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी सीट से लोकसभा सदस्य चुने जाने की वजय से दोनों राज्यसभा सीटें रिक्त हुई है.

Sabarimala pilgrim chants are ‘noise pollution’ : Kerala Govt.

With inputs from Ravi Bharti Gupta

The Kerala Forest Department in its ecotourism development report to the Centre has termed Sabarimala pilgrim chants as ‘noise pollution’ and listed out the environmental ‘hazards’ caused by the pilgrimage.

The Travancore Devaswom Board, which manages the holy Hindu shrine, has taken strong exception of the report, with its president A Padmakumar terming the statements as a mockery of the pilgrimage itself, as reported by a national daily

The report by the Forest Department reads, “The major hazards caused by the movement of pilgrims include collection of firewood from the forest, cutting poles for constructing sheds, littering of biodegradable plastic waste, noise pollution by chanting religious slogans, creating trekking tracks through trampling resulting in soil erosion, lighting at night during trekking to the temple, temporary camps, and halting places.”

The report further says that the Forest Department ‘seldom controls the pilgrimage activities’ despite affecting the ecological sanctity of the area.

Padmakumar has also alleged that the report is an attempt by the Forest Department to sabotage the pilgrimage instead of cooperating with the Board to facilitate it.

आज का राशिफल

Aries

06 जुलाई 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

06 जुलाई 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

06 जुलाई 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

06 जुलाई 2019:  अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

06 जुलाई 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

06 जुलाई 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

06 जुलाई 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

06 जुलाई 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

06 जुलाई 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

06 जुलाई 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

06 जुलाई 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

06 जुलाई 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पांचांग

पंचांग 06 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर 1.10 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मघा प्रातः 10.10 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रिः 09.51 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.33, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।