Thursday, March 13

पंचकूला, 06 जुलाई :

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर अपराध विरोधी मुहिम मे थाना कालका की टीम द्वारा एक और कामयाबी प्राप्त करते हुए एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है । ज्ञात हो कि कालका मे एक आपसी रंजिश के मामले के चलते दो पक्षों मे झगड़ा हो गया था तथा जिसमे एक पक्ष के लोगो ने  सी.एच.सी. कालका मे मैडिकल करवाने गये दूसरे पक्ष के लोगो पर जान से मारने की नीयत से दरान्त, लोहे के पाईप व तलवारों से पर हमला कर दिया था ।

पुलिस ने नेक महोम्मद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी । जिसमे आरोपी सुनिल उर्फ गुच्चा पुत्र कमल वासी गांव कोटिया जिला सोलन, हि.प्र. को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले मे पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है ।