पंचकूला, 06 जुलाई :
श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार पर नशा तस्करों पर पुलिस की धरपकड़ जारी है । जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 की टीम द्वारा निरीक्षक श्री अमन कुमार के नेतृत्व मे 4 ग्राम 94 मि0ग्रा0 हेरोईन के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम रेलवे फाटक पिंजौर के पास मौजुद थी । तभी वंहा एक लडका गांव मानकपुर की तरफ से आता दिखाई दिया । जो सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर चलने लगा जिसको अपराध शाखा की टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए 25-30 कदमो की दूरी पर काबू कर लिया गया । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गयी है ।
आरोपी की पहचान सतीश उर्फ चौखाल पुत्र गोपी राम वासी गांव ढाणी, गंगानगर, राजस्थान हाल किरायेदार शिव कालोनी, पिंजौर के रूप मे हुई है । आरोपी सतीश के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।