मांगो मेला 6 – 7 जुलाई को

कोरल पंचकूला, 5 जुलाई:

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने हरियाणा टूरिज्म एवं उद्यान विभाग द्वारा पिंजौर यादविंद्रा गार्डन में 6 व 7 जुलाई का आयोजित होने वाले 28वें मैंगो मेला को सुचारू रूप  से संपन्न करवाने के लिये एसडीएम कालका को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने नायब तहसीलदार कालका, बरवाला और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को प्रोटोकाॅल अधिकारी नियुक्त किया है। मेले के सफल आयोजन के लिये जारी आदेशों में जिला पुलिस को मेले के दौरान सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, कानून व्यवस्था तथा वहानों की सही पर्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कहा गया है। उन्होंने सिविल सर्जन पंचकूला को मेले क्षेत्र में फोगिंग करवाने के निर्देश दिये है तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये दो चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस सहित तैनात करने का कहा गया है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को स्कूलों बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को लाने व लेजाने के लिये बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज पंचकूला को मेले के दौरान विशेष बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने नगर निगम को फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, मेला परिसर में स्थाई व्यवस्था बनाये रखने, जिला ग्रामीण विकास अधिकरण को का्रफ्ट बाजार में सैल्फ हैल्प ग्रुप के स्टाल लगाने, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को पीने के पानी की व्यवस्था, शोचालयों की व्यवस्था करने तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी को वरिष्ठ नगारिकों को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क से मैंगों मेले तक ले जाने की व्यवस्था के निर्देश दिये है। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी व नायब तहसीलदार बरवाला को मेला अवधि के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किया है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply