विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चंद गुप्ता ने बरवाला ब्लॉक के सभी चुने हुए प्रतिनिधियों से सभी गांव में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की। उन्होंने गाँवों के सभी सरपंचों से गाँवों के लंबित पड़े सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए कहा और सरपंचों से गांव में होने वाले अन्य विकास कार्यों की सूचियां देने को कहा। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के द्वारा बरवाला ब्लॉक में विकास कार्यों के लिए ₹5 करोड़ रुपए की राशि सामान्य वर्ग के कार्यों के लिए एवं दो करोड़ रुपए की राशि अनुसूचित वर्ग के कार्यों को करवाने के लिए सूची विभाग को अनुमानित लागत बनवाने के लिए भेजी है जिससे ये विकास कार्य शीघ्र से शीघ्र हो सकें। उन्होंने सभी सरपंचों से आग्रह किया कि अपने अपने गांव में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाएं और जल्द से जल्द ओर होने वाले विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करवाएं। गुप्ता ने सभी सरपंचों व अन्य प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, जिला परिषद के मेंबर बल सिंह राणा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव बरवाला के सरपंच बलजिंदर गोयल, गांव बरेली के सरपंच गुरचरण सिंह, बतौड़ से श्री लक्ष्मण दास, सुंदरपुर से श्रीमती शमशेर कोर, भगवानपुर से जितेंद्र सैनी, नयागांव से सुमन देवी, बरेली से आरती देवी, रत्तेवाली से रॉकी राम, टिब्बी से इसम सिंह, खेतपुराली से प्रेमलता, बूंगा से पूनम देवी, सबीलपुर से मीरा देवी, बटवाल से पवन पाल, टंडारडू से पंकज कपूर, श्यामटू से सोनिया देवी व् अन्य बैठक में मौजूद रहे ा