अगर सरकार ने गुमथला गांव की समस्या का समाधान नहीं किया तो व्यापार मंडल नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा – बजरंग गर्ग
पंचकूला , (कमल कलसी)
व्यापारी प्रतिनिधि व हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा के कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में व्यापार मंडल कार्यालय सेक्टर 20 में हुई। इस बैठक में गुमथला गांव का दौरा करने के उपरांत गांव की समस्याओं पर गंभीर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि गुमथला गांव पंचकूला नगर निगम के वार्ड नंबर 7 में आता है। उसके बावजूद भी गांव में सड़क, पानी, बिजली व मेडिकल सुविधा तक नहीं है। यहां तक कि गांव की पंचायत का दफ्तर व स्कूल कंडम हालत में है और धर्मशाला जर्जर हालत में हैं और धर्मशाला में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से टूटा हुआ है और गांव में एक भी डिस्पेंसरी नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है कि गांव में 24 घंटे बिजली, पानी, सड़क, डिस्पेंसरी व हर प्रकार की मूलभूत सुविधा दी जा रही है। जबकि गांव गुमथला जो नगर निगम के अधीन है। वहां के लोग नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। गांव के लोगों द्वारा बार बार सरकार व जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गांव में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा ना होने, रास्ते टूटे होने व जगह जगह गंदगी के ढेर लगे होने के कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और बच्चे स्कूल में पढ़ाई भी नहीं कर सकते। जबकि गांव में विकास कार्यों का ना होने के विरोध में गांव वालों ने लोकसभा चुनाव में वोट ना देकर बहिष्कार कर अपना रोष जताया था। बड़े अफसोस की बात है कि अब तक सरकार व नगर निगम की तरफ से गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य का काम शुरू नहीं किया है। गांव में मूलभूत सुविधा ना होने से गांव वासियों में बड़ा भारी रोष है। अगर सरकार व नगर निगम ने जल्द ही गांव की समस्या का समाधान नहीं किया तो व्यापार मंडल व हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन जनहित में गांव वासियों के साथ नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गांव की समस्या का समाधान करने की मांग कि है और जो भी सरकारी अधिकारियों ने लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा गया है।
इस बैठक में हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव नरेन्द्रसिंह, उपप्रधान कुलदीप सिंह, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर महेश सचदेवा, सेक्टर 20 एसोसिएशन महासचिव राम कुमार गर्ग, मुकेश गोयल, पंचकुला जिला विकास ट्रस्ट सरंक्षक राम चरण सिंगला, कृष्ण गोयल, अनिल गोयल, राकेश गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!