चंडीगढ़,(कमल कलसी):
हरियाणा निवासी बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने आज मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात सामान्य थी लेकिन सीएम से मिलने के बाद बॉलीवुड स्टार ने हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली की दिल खोलकर सराहना की। अपने हरियाणा दौरे के दौरान रणदीप हुड्डा विशेष तौर पर सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करने पहुंचे। रणदीप ने पहले तो सीएम को सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में किए जा रहे बेहतर विकास कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के अच्छे मानक स्थापित किए हैं, जो प्रदेश की तरक्की के लिए बहुत बेहतर है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने काम में जो पारदर्शिता का स्तर कायम किया है, वो भी अनुकरणीय है और मेरे गृह राज्य की तरक्की के लिए यह आवश्यक भी है। सीएम से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा की फिल्मी पॉलिसी पर भी चर्चा की। सीएम मनोहर लाल ने भी अभिनेता रणदीप हुड्डा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमानाएं दी।
यहां आपको यह भी बता दें रणदीप हुड्डा मूल रूप से रोहतक से है और इनकी माताजी भाजपा की स्थानीय नेता हैं। वही आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पृथला विधानसभा से भाजपा की टिकट का दावेदार बताया जा रहा है।