Saturday, December 28

जालन्धर (कमल कलसी):

बीते दिन रविवार की रात को जालंधर शहर के महशूर इलाके के मॉडल टाउन क्षेत्र में गीता मंदिर के बाहर थाना न: 6 के मुलाजीमो द्वारा एक वेब पोर्टल के पत्रकार के साथ हाथापाई की गई, जिसके बाद जालंधर के पत्रकारों में इस घटना को लेकर भारी रोष था। इस पूरे मामले को पत्रकारो की संस्था पेमा(प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन) के प्रधान सुरिंदर पॉल द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए जालंधर शहर के पुलिस कमिश्नर को पीड़ित पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी द्वारा की हाथापाई पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा और उक्त मामला थाना न:6 के एसएचओ सुरजीत सिंह व एसीपी मॉडल टाउन धर्मपाल के पास पहुंचा। पत्रकारो के रोष को देखते हुए एसीपी मॉडल टाउन द्वारा दोषी पुलिस कर्मी थाना न: 6 में बतौर एएसआई तैनात रंजीत सिंह पर तुरन्त कर्यवाही करते हुए उसे लाइनहाजिर कर दिया गया।

इस मामले में पेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा कि पत्रकार के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार अति निंदनीय बताया और कहा पत्रकार दिन- रात सड़को पर घूम कर सच्चाई को सामने लाने का कार्य करता है । इसी वजह से समाज में एक पत्रकार की अपनी एक अहम भूमिका होती है और किसी भी पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी का ऐसा व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है और आगे उन्होंने कहा कि पेमा हर समय हर वक्त पत्रकारो के हक़ के लिए हमेशा खड़ी है और भविष्य में भी पत्रकारो के हक़ की आवाज़ को बुलंद करती रहेंगे।

इस मौके पर पेमा प्रधान सुरिंदर पॉल, परमजीत रंगपुरी, मोनू सबरवाल, एस.के.चावला, सनी भगत, वरुण अग्रवाल, धर्मिन्दर सोंधी, वरिंदर राजपूत, मनोज सोनी, दिनेश अरोड़ा,पवन,विकास मौदगिल, विक्की कंबोज,पवन कुमार विकास मोदगिल के साथ अन्य पत्रकार भी माजूद रहे।