इनेलो के 4 कार्यकर्ताओं ने इनेलो का दामन छोड़ बीजेपी का भगवा ओढ़ा
कमल कलसी, चंडीगढ़:
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां नेताओं में तेज हलचल देखने को मिल रही है|जहां इस क्रम में बुधवार को इनेलो के पंचकूला से विधानसभा प्रत्याशी रहे कुलभूषण गोयल, इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे व युवा इनेलो नेता अनुराग खटकड़ और विकास धनखड़ी ने हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला, सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन और बीजेपी नेता जवाहर यादव की मौजूदगी में कमल के फूल के साए में भगवा धारण कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर सुभाष बराला ने कहा कि प्रवीण अत्रे, कुलभूषण गोयल औऱ राजेन्द्र शर्मा समेत तमाम लोग जो बीजेपी में आएं है उनका स्वागत करता हूँ। बराला ने कहा बीजेपी की स्वीकार्यता प्रदेश में बढ़ी है और यही वजह है तमाम बड़े नेता बीजेपी से जुड़ रहें हैं|
बराला ने कहा बीजेपी की स्वीकार्यता प्रदेश में बढ़ी है और यही वजह है तमाम बड़े नेता बीजेपी से जुड़ रहें हैं
जिस तरह मोदी जी की लोकप्रियता थी उनके साथ तमाम बड़े नेता बीजेपी में जुड़े उस वक्त विपक्षी कहते थे देश के चुनाव में मोदी के साथ लोग जा रहें है और उसी तर्ज पर अब प्रदेश बीजेपी में लोग आ रहें है इससे साफ है अब सीएम मनोहर लाल की स्वीकार्यता हैं – बराला
इनेलो से बीजेपी में आएं प्रवीण अत्रे ने कहा जो सम्मान पार्टी के नेताओं का पहले था वो आज भी है लेकिन लोगों की सेवा के लिए भाजपा बेहतर विकल्प हैं। प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास ,नौकरियों में ईमानदारी और किसानों के लिए योजनाओं को देखकर मैं बीजेपी में शामिल हुए – प्रवीण अत्रे
अत्रे ने कहा बतौर विपक्ष में जब सरकार की योजनाओं की समीक्षा करता था तो नेगेटिव ढूंढने से भी नही मिलता था यानि योजनाएं सही है इसलिए मैं विकास के साथ आकर अपना योगदान देना चाहता हूं।
कुलभूषण गोयल ने कहा मेरी मोदी जी के प्रति पूरी आस्था है।
हरियाणा में सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बेहतर काम किया है खासतौर पर नौकरियां पारदर्शिता के साथ दी गई है। व्यापारियों को सहूलियत देने समेत अनेक काम मोदी जी की सरकार ने किया है – कुलभूषण गोयल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!