Sunday, January 5

पंचकुला, 02 जुलाई :-

          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दो अलग-अलग थानों में लड़ाई-झगड़ों के मामलों मे पुलिस द्वारा कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।

          पहले मामला थाना सैक्टर-20, पंचकुला का है जिसमे दो आरोपियान राजकिशोर तथा अनिलेश पुत्र सुरेन्द्र को गांव अभयपुर से गिरफ्तार किया गया है । आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर-20 मे दिलराज पुत्र दिलीप वासी गांव अभयपुर द्वारा अभियोग संख्या 92 दिनांक 01.07.2019 धारा 148, 149, 323, 452, 506 भा0द0सं0 के तहत घर मे घुसकर शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने बारे दर्ज करवाया गया था ।

          दुसरे मामला थाना सैक्टर-5 का है जिसमे आरोपियान कुलदीप, राकेश, सुनील, चन्द्र लाल, सुरेश नम्बरदार को गिरफ्तार किया गया है । सभी आरोपी खड़ग मंगौली के रहने वाले है । थाना सैक्टर-5 मे अभियोग संख्या 268 दिनांक 01.07.2019 धारा 148, 149, 323, 427, 452, 506 भा0द0सं0 कुलदीप सिंह पुत्र बरखा राम की शिकायत पर घर मे घुसकर मारपीट करने बारे दर्ज किया गया था ।

           थाना सैक्टर-5 के ही एक और मामले मे अभियोग संख्या 269 दिनांक 01.07.2019 धारा 148, 149, 323, 427, 452, 506 भा0द0सं0 मे आरोपियान राहुल विजय पाल, परमजीत, संजय उर्फ संजू, कुलदीप उर्फ दीपू व राजू को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया है । पकडे गये सभी आरोपी खड़ग मंगौली के ही रहने वाले है ।